Monday, May 4, 2009

भाजपा प्रत्याशी रावत का नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र का दौरा

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ने कहा कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र मेरी जन्म भूमि है। मैं जनता की सेवा के उद्देश्य से ही राजनीति में आया हूं। उन्होने कहा कि निस्वार्थ सेवा मेरा कर्म और राजसमन्द संसदीय क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है। रावत ने बाहरी प्रत्याशी होने के आरोपो को निराधार और बेबुनियादी करार देते हुए कहा कि मैं इसी मिट्टी मे पैदा हुआ और पला बढा हूं और इसी क्षेत्र मे मेरी शिक्षा हुई है। उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की गरीब व भोली भाली जनता को गुमराह करना कांगेस की फितरत है। भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक मधुप्रकाश लङ्ढा ने बताया कि प्रत्याशी रासासिंह रावत ने प्रात: नौ बजे नमाना गांव से जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरूआत की। जहा ग्रामीणाें में प्रत्याशी के प्रति जोरदार उत्साह देखा गया। जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न गांवो में रावत का फूल-मालाआें और ढोल बाजाें के साथ स्वागत सत्कार किया गया। नमाना के पश्चात रावत ने बिजनोल, पाखण्ड, सालोर, मण्डियाना, उठारडा, उथनोल सहित कई गांवो का दौरा कर सभाआें को सम्बोधित किया।
लाल मादडी एवं करोली में सभाआें को सम्बोधित करते हुए रासासिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही गरीबों का गला दबाया है। गरीबाें के उत्थान का दावा करने वाली कांग्रेस कभी भी गरीबों का भला नहीं कर पायी। रावत ने महंगाई पर कांग्रेस को कठघरे में खडा करते हुए कहा कि गरीबों के पेट पर कांग्रेस के महंगाई का महिसासुर हमेशा भारी पडा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास का दावा करती है लेकिन वास्तविकता ठीक इसके विपरीत है। गावाें में आज भी मूलभूत सुविधाआें का अभाव है पीने का पानी भी मुहैया नहीं है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, हर घर में बिजली-पानी की योजनाएं अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू की लेकिन संप्रग के आते ही इन विकास की योजनाआें को ठप्प कर दिया गया। उन्होने कहा कि देश में जो भी सुविधाएं एवं विकसित संसाधन मौजूद है उन पर पहला हक गरीब तबके का है। रावत ने जनता से आह्वान किया कि सात मई को यादा से यादा मतदान कमल के फूल पर करें ताकि लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व विकास की गंगा फिर शुरू हो सके। जनसम्पर्क के दौरान नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भीम सिंह चौहान, विरेन्द्र पुरोहित, कालुलाल कुमावत, मांगीलाल कर्णावट, मांगीलाल प्रजापत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनिल जोशी, चुन्नीलाल कुमावत आदि साथ थे।

No comments: