राजसमन्द। समीपस्थ केलवा कस्बे में शनिवार रात्रि को चरना की खाली में एक शाम नोरा वाला पीरसा के नाम पर कव्वाली एवं भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें इरफान तूफेल एण्ड पिकी एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा देर रात तक कव्वालियाें एवं भजनों की प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे। नोरे वाला बाबा तेरी सान में .. नारे वाले बाबा मेरा घर का घर कुरबान .. चढता सूरज धीरे-धीरे ढलता जाए.. शिरडी वाले साई बाबा.. सहित अनेक कव्वाली एवं भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर भेरूलाल बोहरा, तनसुख बोहरा, बाबूलाल कोठारी, राजकुमार पालीवाल, अब्बास भाई, सुरेश सांखला, बसन्त कोठारी, महेन्द्र कोठारी सहित कई श्रध्दालु उपस्थित थे। रविवार प्रात: महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कांग्रेस नेता हरिसिंह राठौड, राजसमन्द नगरपालिका चैयरमेन अशोक रांका, सवाईलाल पोखरना, मेवाड कांफ्रेंस के अध्यक्ष बसन्तीलाल बाबेल, कन्यालाल कच्छारा, प्रदीप पालीवाल, अरविन्द कोठारी, दिनेश कोठारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment