राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय सीट की मतगणना के पहले दोर में डाक मत पत्राें की गणना की गई। जिसमें कर्मचारियाें द्वारा भाजपा के रासासिंह में निष्ठा व्यक्त करते हुए उन्हें कांग्रेस के गोपालसिंह से 198 मताें की लीड दिलवाई। गोपालसिंह को कर्मचारियाें के 425 जबकि रासासिंह को 623 मत मिले जबकि बसपा के नीरूराम को 12, रमेश सोलंकी को तीन तथा गिरधारी सिंह को एक वोट मिला। कुल 1719 में से 655 कर्मचारियाें के मत निरस्त हुए।
No comments:
Post a Comment