Monday, May 18, 2009

पनघट एवं हैण्डपम्प की मरम्मत की मांग

राजसमन्द। जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद प्रदीप पालीवाल ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर शहर में खराब पडी पनघटों एवं हैण्डपम्पों की शीघ्र मरम्मत करा चालू कराने की मांग की है। पालीवाल ने पत्र में शहर के कई वार्डों में पनघटाें पर बिजली की मोटर खराब है तो कहीं पर मशीनरी खराबी है। ऐसे स्थानों पर तुरन्त राहत के लिए हैण्डपम्प के हत्थे लगवा दिए जाए तो शहरवासी हैण्डपम्प से पेयजल आपूर्ति कर सकेंगे तथा जहां हैण्डपम्प ही खराब है या पानी गहराई में चला गया है वहां पाईप डलवा कर राहत प्रदान कराने तथा जरूरतमंद क्षेत्राें में टेंंकरो से भी पेयजल सप्लाई कराने की मांग की है।

No comments: