Monday, May 18, 2009

शेखावत पहुंचे ख्वाजा के दरबार में

राजसमन्द। लोकसभा चुनाव में राजसमन्द से विजयी रहे कांग्रेस नेता गोपालसिंह शेखावत ने रविवार को अजमेर ख्याजा साहब की दरगाह में जियारत की। उन्होने चुनाव से पहले जीत की मन्नत का बांधा गया धागा भी खोला। गोपालसिंह शेखावत परिणाम आते ही राजसमन्द से दिल्ली जाने से पूर्व अपने मित्र हाजी मुबारक शेख के साथ गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे। जहां निजाम गेट पर उनके दुआगो (खादिम) सैयद जहूर हुसैन चिश्ति ने उनकी अगुवानी की। इसके बाद गोपालसिंह ने दरगाह में अकीदत से फूल पेश कर अपनी कामयाबी का शुक्रिया अदा किया व देश में एकता अमनचेन, खुशहली की कामना की।
डॉ गिरिजा व्यास की ऐतिहासिक जीत की खुशी में हाजी मुबारक शेख ने जियारत कर उनके केन्द्रीय मंत्री बनने की दुआ की एवं डॉ गिरिजा व्यास के भारी मतों से विजयी होने पर गरीब नवाज की दरगाह में अकीदत के फूल पेश कर ख्याजा साहब का शुक्रिया अदा किया।

No comments: