Wednesday, May 13, 2009

गले से रामनामी चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

राजसमन्द। कुंवारिया से कांकरोली तक बस यात्रा के दौरान वृध्दा के गले से रामनामी चुराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि मंगलवार दिन में कुंवारिया से कांकरोली तक यात्रा के दौरान वृध्दा के गले से रामनामी काट कर चुराने के आरोप में कांवाखेड़ा भीलवाड़ा तथा हाल मुरोली राशमी निवासी नारायणी पत्नी दुर्गा ओड़ को एएसआई गणपत सिंह व पुलिस दल ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रामनामी बरामद कर ली है। इस सम्बन्ध में पसूंद निवासी हीरा गायरी ने राजनगर थाने मे मामला दर्ज करवाया था। नारायणी को गुरुवार दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।
दुर्घटना का मामला दर्ज : खमनोर थाने में मोलेला निवासी सुंदरलाल ने भूताला गोगुंदा निवासी किशन सिंह के खिलाफ गत 16 अप्रेल को मोटर साइकिल लापरवाही से चला टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है।

No comments: