Wednesday, May 13, 2009

मतगणना को लेकर मार्गों में परिवर्तन

राजसमन्द। जिला पुलिस अधीक्षक नितिनदीप बल्लगन ने 16 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए मार्गों का निर्धारण किया है। उन्होने बताया कि मतगणना के दौरान भीलवाडा व उदयपुर की ओर से आने वाले ट्रकाें का शहर में प्रवेश निषिध्द कर बाईपास से आ-जा सकेंगें, भीलवाडा से आने वाली बसें बाईपास से होते हुए जेके सर्कल, जेके रोड, विट्ठल विलास बाग से गुजरतें हुए बस स्टेण्ड पहुंचेगी, उदयपुर से आने वाली बसें वर्तमान में जारी व्यवस्था के अनुसार 50 फीट रोड से गुजर कर बस स्टेण्ड पहुंचेगी, बस स्टेण्ड से उदयपुर की तरफ जाने वाली बसें जलचक्की के रास्ते उदयपुर जा सकेंगी। इसी तरह जेके मोड से मुखर्जी चौक तक वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा। अत: हल्के चार पहिया वाहन एवं दुपहिया वाहन जेके मोड से जेके रोड, राडाजी बावजी की गली से गुजर कर मुखर्जी चौक तक आ व जा सकेंगे।

No comments: