राजसमन्द। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ घनश्याम मुरोडिया ने मंगलवार को जिले के तहसील स्तर पर कार्यरत नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में वार्षिक कार्य प्रतिवेदन, अकाल राहत में कैम्प का आयोजन, स्वाइन फ्लू, चारा एवं पेयजल व्यवस्था, चिकित्सालय एवं चिकित्सा उपकेन्द्र के निर्माण एवं मरम्मत कार्य, पशुपालन समितियाें की बैठकाें तथा विभागीय अन्य गतिविधियाें पर चर्चा की गई। उपनिदेशक डॉ मुरोडिया ने स्वाइन फ्लू फैक्ट फाइल नोडल स्तर पर खोलकर रोग से बचाव के लिए सतर्क एवं जागरूक रहने की हिदायत दी। उन्होने बताया कि निदेशालय पशुपालन विभाग राजस्थान जयपुर ने क्षेत्र में सुअराें का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर सस्पेक्टेड पशु में मिलते जुलते लक्षण पाए जाने पर उसे आयसोलेट कर उसे वांछित उपचार देने के निर्देश दिए हैं। उन्होने क्षेत्र में खोले गए चारा डिपो पर निगरानी रखने एवं उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारियाें को निर्देश दिए। बैठक में रेलमगरा, नाथद्वारा, कुंभलगढ, आमेट, देवगढ, राजसमन्द के नोडल अधिकारियाें ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment