Monday, May 11, 2009

अन्य खातेदार के खाते से रुपए निकालने का प्रयास करता बर्खास्त कांस्टेबल हिरासत मे

राजसमन्द। शहर के कलक्ट्रेट मार्ग पर स्थित ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अन्य खातेदारों के नाम से रुपए उठा रहे एक बर्खास्त कांस्टेबल को बैंक कार्मिकों ने धरदबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि सोमवार दिन में पीपली आचार्यान निवासी नानालाल पुत्र गंगाराम कुमावत कलक्ट्रेट मार्ग स्थित ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा में दलपत सिंह चौधरी, सुरेश मेहता एवं मंजू कंवर के नाम से विड्रोल फार्म भर कर बैंक कर्मी को प्रस्तुत किया। विड्रोल फार्म में खातेदार के हस्ताक्षर नहीं मिलने पर शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह झालवा व अन्य बैंककर्मियों ने नानालाल को धरदबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि नानालाल कुमावत शनिवार से सोमवार तक उक्त खातेदारों के खाते से राशि निकालने के लिए दो प्रयास कर चुका था जबकि तीसरे प्रयास में वह बैंककर्मियों के हाथ में आया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि शनिवार को नानालाल ने पहला प्रयास किया। तब भी खातेदार के हस्ताक्षर नहीं मिलने से विड्रोल फार्म रोक लिया था। इसके बाद सोमवार दिन में नानालाल ने फिर विड्रोल फार्म प्रस्तुत किया। इस बार भी हस्ताक्षर नहीं मिलने से राशि रोक दी गई लेकिन तब तक बैंककर्मियों को माजरा समझ में आ चुका था। सोमवार दिन में नानालाल ने तीसरा प्रयास करते हुए दलपत सिंह चौधरी के नाम से विड्रोल फार्म में 15 हजार, सुरेश मेहता के नाम से बाईस सौ रुपए और मंजू कुंवर के नाम से आठ हजार रुपए का विड्रोल फार्म प्रस्तुत किया। बैंक कर्मियों को शंका होने पर उन्होंने नानालाल को धरदबोचा और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बताया कि नानालाल बर्खास्त कांस्टेबल है और दो माह पूर्व अपनी पत्नी पर तेजाब फैंकने की वारदात भी कर चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

No comments: