राजसमन्द। जिले के भीम क्षेत्र के खेड़ी का खेड़ा गांव में रविवार रात को ट्रैक्टर की टक्कर से टेम्पो में सवार दो महिलाओं सहित पांच जने घायल हो गए। वहीं रोडवेज बस से गिर कर एक युवक घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब साढे अाठ बजे हुए हादसे में उथनी, मसूदा (अजमेर) निवासी चंदा पत्नी जवान मेहरात, सकु पत्नी जैता मेहरात, कैलाश पुत्र सोहन, भंवर पुत्र मेघा और जेता पुत्र वीजा के चोटे आई है। घायलों को समीपवर्ती चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। पुलिस के अनुसार टेम्पो में सवार सभी लोग खेड़ी का खेड़ा गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस उथनी गांव जा रहे थे। पुलिस ने चंदा की रिपोर्ट पर टै्रक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भीम थाना पुलिस ने बताया कि गत छह मई को थानेटा बस स्टेण्ड के समीप रोडवेज बस की छत पर सवार राम सिंह अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवती घायल : जिले के केलवाड़ा कस्बे में अज्ञात मिनी बस की टक्कर से जसली गुर्जर (18) घायल हो गई। इस सम्बन्ध में मनोहरपुरा खमनोर निवासी बालु पुत्र देवा गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब साढे अाठ बजे हुए हादसे में उथनी, मसूदा (अजमेर) निवासी चंदा पत्नी जवान मेहरात, सकु पत्नी जैता मेहरात, कैलाश पुत्र सोहन, भंवर पुत्र मेघा और जेता पुत्र वीजा के चोटे आई है। घायलों को समीपवर्ती चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। पुलिस के अनुसार टेम्पो में सवार सभी लोग खेड़ी का खेड़ा गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस उथनी गांव जा रहे थे। पुलिस ने चंदा की रिपोर्ट पर टै्रक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भीम थाना पुलिस ने बताया कि गत छह मई को थानेटा बस स्टेण्ड के समीप रोडवेज बस की छत पर सवार राम सिंह अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवती घायल : जिले के केलवाड़ा कस्बे में अज्ञात मिनी बस की टक्कर से जसली गुर्जर (18) घायल हो गई। इस सम्बन्ध में मनोहरपुरा खमनोर निवासी बालु पुत्र देवा गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
No comments:
Post a Comment