राजसमन्द। समीपवर्ती पीपलांत्री खुर्द में इमलीवाला कुएं में गिरे दो बिजू को गुरुवार देर रात दो बजे वनकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
वनविभाग कार्मिक सजन सिंह ने बताया कि इमलीवाला कुएं में गिरे दो बिजु को बचाने के लिए गुरुवार दिन से प्रयास जारी थे। देर रात यहां उदयपुर से शूटर सत्यवीर सिंह पीपलांत्री खुर्द पहुंचा लेकिन बिजू काफी कम उम्र के होने की वजह से उसने बेहोशी का इंजेक्शन देने से इनकार कर दिया। इसके उपरांत कुएं में जाल डाला गया लेकिन बिजू उसमें भी नहीं फंसे। देर रात करीब डेढ़ बजे बांस से बनी निसनी कुएं में उतारी गई जिस पर बिजू चढ़ कर बाहर निकल गए। इधर बिजू के काटने से घायल वन विभाग कार्मिक तुलसीराम को रात 11 बजे आरके चिकित्सालय में उपचार दिया गया।
वनविभाग कार्मिक सजन सिंह ने बताया कि इमलीवाला कुएं में गिरे दो बिजु को बचाने के लिए गुरुवार दिन से प्रयास जारी थे। देर रात यहां उदयपुर से शूटर सत्यवीर सिंह पीपलांत्री खुर्द पहुंचा लेकिन बिजू काफी कम उम्र के होने की वजह से उसने बेहोशी का इंजेक्शन देने से इनकार कर दिया। इसके उपरांत कुएं में जाल डाला गया लेकिन बिजू उसमें भी नहीं फंसे। देर रात करीब डेढ़ बजे बांस से बनी निसनी कुएं में उतारी गई जिस पर बिजू चढ़ कर बाहर निकल गए। इधर बिजू के काटने से घायल वन विभाग कार्मिक तुलसीराम को रात 11 बजे आरके चिकित्सालय में उपचार दिया गया।
No comments:
Post a Comment