Friday, May 1, 2009

2000 लीटर शराब 400 लीटर वॉश नष्ट

आबकारी वृत निरीक्षक ने शुक्रवार को अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया। इस दौरान मटकों में भरी दो हजार लीटर महुए की क“ाी शराब व 400 लीटर वॉश नष्ट किया गया। आबकारी वृत निरीक्षक लोकेश जोशी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी सी. एस. झाला के निर्देशन में मय जाप्ता कालागुमान व चाट का गुडा के जंगलों में अवैध शराब बनाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान पेड के नीचे कई मटकों में भरी करीब दो हजार लीटर क“ाी महुए की शराब नष्ट की गई। इसी क्रम में आबकारी प्रवर्तन स्टेशन कामलीघाट के अधीन क्षेत्र अजीतगढ, लालपुरा, जस्सा का खेडा, भीम एवं कालादेह में छापेमारी की गई। प्रवर्तन स्टेशन कामलीघाट के सहायक निदेशक तलवर सिंह ने बताया कि इस दौरान कुण्डाल की गवार निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र पेमाराम मेेघवाल को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

No comments: