Friday, May 15, 2009

चार हाथ ठेले चुराने के आरोप में एक गिरफ्तार

राजसमन्द। देवगढ़ शहर से पिछले दिनों हाथ ठेले चुराने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी लीलाधर ने बताया कि पिछले दिनों शहर से चोर रात को हाथ ठेले चुरा कर ले गए। गुरुवार को इस सम्बन्ध में लादू लाल पुत्र रामलाल तेली ने मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने मामले का अनुसंधान कर जोजावर गांव निवासी रमेश खटीक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार लारियां बरामद कर ली है। लारियो की कीमत करीब 30 हजार रुपए है। रमेश ने बताया कि हाथ ठेला चुराने के उपरांत वह इन्हें जोधपुर की ओर बेच देता। रमेश को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

No comments: