Friday, May 15, 2009

मकान से स्वर्णाभूषण चोरी

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ शहर में बीती रात को एक मकान के ताले तोड चोरों ने वहां से स्वर्णाभूषण चुरा लिए।
देवगढ़ निवासी मोहन लाल पुत्र नारू लाल गुर्जर ने देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि बुधवार को वह और उसके परिजन रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। रात को चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ कर अंदर से एक तोला चांदी का कंदौरा, आधा तोला सोने का मादलिया, ढाई सौ ग्राम के पायजेब, साढे तीन सौ ग्राम आंवला आदि चुरा ले गए। सुबह घर पहुंचने पर वारदात की जानकारी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

No comments: