राजसमन्द। जिले के सापोल गांव में पिता के मकान के समीप रखी घास में आग लगाने वाले पुत्र के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार सापोल निवासी गैर सिंह पुत्र माधु सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि बीती रात को उसके मकान के समीप बाडे में रखे घास के दो हजार पुलों में उसके बेटे राम सिंह ने आग लगा दी जिससे घास के पुले जलकर नष्ट हो गए। पुलिस ने मामले की तफ्तीश आरंभ कर दी है। दीवार तोड़ी : केलवा थाने में उमठी निवासी शंकर पुत्र प्रताप रेबारी ने भंवर सिंह पुत्र चम्पा सिंह सहित तीन के खिलाफ खेत की दीवार तोड़ कर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सापोल निवासी गैर सिंह पुत्र माधु सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि बीती रात को उसके मकान के समीप बाडे में रखे घास के दो हजार पुलों में उसके बेटे राम सिंह ने आग लगा दी जिससे घास के पुले जलकर नष्ट हो गए। पुलिस ने मामले की तफ्तीश आरंभ कर दी है। दीवार तोड़ी : केलवा थाने में उमठी निवासी शंकर पुत्र प्रताप रेबारी ने भंवर सिंह पुत्र चम्पा सिंह सहित तीन के खिलाफ खेत की दीवार तोड़ कर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है।
No comments:
Post a Comment