राजसमन्द। जिले के चारभुजा क्षेत्र के झीलवाड़ा गांव में मंगलवार सुबह वीडियोकोच बस उलटने से उसमें सवार नौ यात्री घायल हो गए।
थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि सुबह करीब सवा तीन बजे हुए हादसे में जोधपुर निवासी रमेश पुत्र रामचंद्र दर्जी, महेन्द्र पुत्र जोगीदास, रामकुमार पुत्र चंद्रभान दवे, रमेश पुत्र नटवर पुरोहित, निर्मला पत्नी रामकुमार, संजू पत्नी प्रकाश सिंधी, उदयपुर निवासी रजनी पत्नी उमेश माथुर, आशा पत्नी अशोक, कोमल पत्नी सुनील सिंधी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वीडियोकोच से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रजनी माथुर को आरके चिकित्सालय राजसमन्द के लिए रेफर किया गया। सिंह ने बताया कि वीडियोकोच बस जोधपुर से उदयपुर जा रही थी। झीलवाड़ा के समीप मोड़ में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस उलट गई। पुलिस ने महेन्द्र की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 के कार्मिक बलराम यादव, धर्मेन्द्र सिंह खरवा और नरपत सिंह वाहन सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार दिया।
दुर्घटना का मामला दर्ज : राजनगर थाने में भुड़ान निवासी सजन सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दी कि गत दस अप्रेल को एक ट्रैक्टर चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता प्रताप सिंह को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि सुबह करीब सवा तीन बजे हुए हादसे में जोधपुर निवासी रमेश पुत्र रामचंद्र दर्जी, महेन्द्र पुत्र जोगीदास, रामकुमार पुत्र चंद्रभान दवे, रमेश पुत्र नटवर पुरोहित, निर्मला पत्नी रामकुमार, संजू पत्नी प्रकाश सिंधी, उदयपुर निवासी रजनी पत्नी उमेश माथुर, आशा पत्नी अशोक, कोमल पत्नी सुनील सिंधी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वीडियोकोच से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रजनी माथुर को आरके चिकित्सालय राजसमन्द के लिए रेफर किया गया। सिंह ने बताया कि वीडियोकोच बस जोधपुर से उदयपुर जा रही थी। झीलवाड़ा के समीप मोड़ में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस उलट गई। पुलिस ने महेन्द्र की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 के कार्मिक बलराम यादव, धर्मेन्द्र सिंह खरवा और नरपत सिंह वाहन सहित मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार दिया।
दुर्घटना का मामला दर्ज : राजनगर थाने में भुड़ान निवासी सजन सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दी कि गत दस अप्रेल को एक ट्रैक्टर चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता प्रताप सिंह को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
No comments:
Post a Comment