राजसमन्द। दहेज की मांग को लेकर घर निकालने का आरोप लगाते हुए दो महिलाओं ने दिवेर व कुंवारिया थाने में मामले दर्ज करवाए है।
पुलिस के अनुसार सांसरिया निवासी रेशु देवी पुत्री लक्ष्मण रेगर ने दिवेर थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व बाबू वागरिया से हुई। विगत दिनों से पति, ससुर रतन वागरिया, सास वरदी, ननद भंवरी, कैलाशी, लक्ष्मी तथा भंवर वागरिया उसे पीहर से 50 हजार रुपए की मांग कर प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया। इसी प्रकर कुंवारिया थाने में कुरज निवासी निर्मला सुखवाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व वल्लभनगर थाना क्षेत्र के डूंडिया गांव निवासी प्रहलाद सुखवाल से हुई। डेढ़ वर्ष पूर्व पति, सास सोसर, ससुर किशन, जेठ भैरू लाल, ननद सीता ने उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया।
चंदन के पेड़ चोरी : जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के गोरेला गांव में भोपाल सिंह झाला के खेत पर लगे चंदन के चार पेड़ अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए। इस सम्बन्ध में थाने में रिपोर्ट दी है।
पुलिस के अनुसार सांसरिया निवासी रेशु देवी पुत्री लक्ष्मण रेगर ने दिवेर थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व बाबू वागरिया से हुई। विगत दिनों से पति, ससुर रतन वागरिया, सास वरदी, ननद भंवरी, कैलाशी, लक्ष्मी तथा भंवर वागरिया उसे पीहर से 50 हजार रुपए की मांग कर प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया। इसी प्रकर कुंवारिया थाने में कुरज निवासी निर्मला सुखवाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व वल्लभनगर थाना क्षेत्र के डूंडिया गांव निवासी प्रहलाद सुखवाल से हुई। डेढ़ वर्ष पूर्व पति, सास सोसर, ससुर किशन, जेठ भैरू लाल, ननद सीता ने उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया।
चंदन के पेड़ चोरी : जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के गोरेला गांव में भोपाल सिंह झाला के खेत पर लगे चंदन के चार पेड़ अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए। इस सम्बन्ध में थाने में रिपोर्ट दी है।
No comments:
Post a Comment