Tuesday, May 5, 2009

आसमान से भी ऊंची है तमन्नाएं : मुनि सुरेश कुमार

राजसमन्द। आदमी की तमन्नाएं आसमान से भी ऊंची है, एक इच्छा पूरी होती है कि दिल के दूसरे कोने से हजाराें इच्छाएं पनपने लगती है, जिसे पूरी करने की कोशिश में इंसान अपनी तमाम जिंदगी झोंक देता है। यह विचार मुनि सुरेश कुमार हरनावां ने दिवेर तेरापंथ सभा भवन में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा आदमी के सामने अगर सोने के पर्वत भी खडे कर दिए जाये तो भी उसे संतोष नहीं होता, यही कारण है भारी सुविधाआें के बावजूद इंसान दुख और तनाव का शिकार हो रहा है। इस अवसर पर सुखदान चारण ने गीत प्रस्तुत किया।
सम्बोधि कार्यकर्ता राजकुमार दक ने बताया कि मुनि सुरेश कुमार हरनावां मुनि सम्बोध कुमार, नवदीक्षित मुनि विनयरूचि बुधवार को पदयात्रा के तहत लाम्बोडी आएंगे। जहां एक दिवसीय प्रवास के बाद मुनिवृन्द का सात मई को सम्बोधि उपवन में मुनि शुभकरण से मिलन होगा।

No comments: