राजसमन्द। जिले के देवगढ़ क्षेत्र के चरेड़ो का बाड़िया गांव में बीमारी से पीड़ित एक महिला ने मंगलवार सुबह कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार चरेड़ों का बाड़िया निवासी श्रीमती कसनी (55) पत्नी जोधाराम सालवी ने मंगलवार सुबह घर के पास एक कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। इस सम्बन्ध में उसके देवर राजु सालवी ने बताया कि सुबह पांच बजे भाभी कसनी घर पर नजर नहीं आई तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश की जिस पर चोड़ा का कुआं के समीप चप्पल नजर आने पर अंदर बलाई डालकर तलाश किया इससे कसनी का शव उपर आ गया। राजू ने बताया कि कसनी को केंसर की बीमारी थी और वह विगत दिनों से काफी परेशान थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार चरेड़ों का बाड़िया निवासी श्रीमती कसनी (55) पत्नी जोधाराम सालवी ने मंगलवार सुबह घर के पास एक कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। इस सम्बन्ध में उसके देवर राजु सालवी ने बताया कि सुबह पांच बजे भाभी कसनी घर पर नजर नहीं आई तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश की जिस पर चोड़ा का कुआं के समीप चप्पल नजर आने पर अंदर बलाई डालकर तलाश किया इससे कसनी का शव उपर आ गया। राजू ने बताया कि कसनी को केंसर की बीमारी थी और वह विगत दिनों से काफी परेशान थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
No comments:
Post a Comment