Tuesday, May 12, 2009

मनोरोगी महिला ने की आत्महत्या

राजसमन्द। जिले के देवगढ़ क्षेत्र के रपट का बाड़िया गांव में मनोरोगी महिला ने मंगलवार सुबह मकान में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार रपट का बाड़िया सोहनगढ़ निवासी श्रीमती लक्ष्मी (31) पुत्री दीप सिंह ने मंगलवार सुबह अपने कवेलुपोश मकान में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह उसकी सास श्रीमती झमकू उसे जगाने के लिए आई और दरवाजा नहीं खुलने पर लक्ष्मी के पति मूल सिंह व अन्य परिजनों को बुलवाया। जिन्होंने कवेलु हटाकर अंदर देखा तो लक्ष्मी फंदे से लटकी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। मूल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी विगत वर्षो से मनोरोगी रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

No comments: