Tuesday, May 12, 2009

यौन शोषण का आरोपी व्याख्याता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजसमन्द। चार वर्ष तक छात्रा को ब्लेकमेल कर यौन शोषण करने के मामले में राजनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को व्याख्याता को गिरफ्तार कर लिया। व्याख्याता ने उक्त छात्रा से जोधपुर में शादी करने की बात कबूल करते हुए पहली पत्नी को तलाक नहीं देने से नाराज होकर छात्रा द्वारा मामला दर्ज करवाने की बात बताई।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि सोमवार को राजसमन्द शहर निवासी एक छात्रा ने उदयपुर स्थित एक कॉलेज व्याख्याता दीपक सिंह के खिलाफ चार वर्ष तक ब्लेकमेल कर यौन शोषण करने का मामला राजनगर थाने में दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दीपक सिंह को भोपालपुरा उदयपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। थाने में पूछताछ के दौरान दीपक सिंह ने पुलिस को बताया कि पत्नी रेखा सिंह से अनबन रहने की वजह से वह टयूशन पर आने वाली छात्रा से सम्पर्क में आया और उनके प्रेम सम्बन्ध हो गए। इसके बाद उन्होंने गत 31 जनवरी 2009 को रातानाड़ा जोधपुर स्थित एक गणेश मंदिर में विधिवत शादी रचाई और इसकी सीड़ी भी बनाई थी और कई जगह साथ-साथ घूमने गए जहां के फोटो भी खिंचवाए है। हाल ही में जब उक्त छात्रा को जब ज्ञात हुआ उसने पहली पत्नी रेखा सिंह को तलाक नहीं दिया तो वह उखड़ गई और बेरूखा व्यवहार करने लगी।
थानाधिकारी आल्हा ने बताया कि दीपक सिंह का मेडिकल करवाया गया तथा उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

No comments: