राजसमन्द। शहर के कलक्ट्रेट मार्ग पर स्थित ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में अन्य खातेदारों के विड्रोल फार्म भर राशि उठाने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार बर्खास्त कांस्टेबल को अदालत ने एक दिन तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने का आदेश दिया।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि आरोपी नानालाल कुमावत को अदालत में पेश किया जहां से बैंक के टोकन बरामदगी व पूछताछ के लिए एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने बताया कि बैंक टोकन बरामगदी शेष है। ज्ञात रहे कि नानालाल ने शनिवार को एक बार तथा सोमवार को दो बार इसी बैंक में अन्य खातेदारों के खाते से रुपए निकलवाने के लिए विड्रोल फार्म भर कर प्रस्तुत किया। संदेह होने पर बैंककर्मियों ने नानालाल को धरदबोचा और पुलिस के हवाले किया।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि आरोपी नानालाल कुमावत को अदालत में पेश किया जहां से बैंक के टोकन बरामदगी व पूछताछ के लिए एक दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने बताया कि बैंक टोकन बरामगदी शेष है। ज्ञात रहे कि नानालाल ने शनिवार को एक बार तथा सोमवार को दो बार इसी बैंक में अन्य खातेदारों के खाते से रुपए निकलवाने के लिए विड्रोल फार्म भर कर प्रस्तुत किया। संदेह होने पर बैंककर्मियों ने नानालाल को धरदबोचा और पुलिस के हवाले किया।
No comments:
Post a Comment