Sunday, May 24, 2009

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजनगर में हुआ। समापन समारोह परिषद के प्रान्तीय महासचिव कमल किशोर व्यास की अध्यक्षता व राजसमन्द जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के समक्ष आगंतुक अतिथियाें द्वारा दीप प्रावलन व राष्ट्रगीत वन्देमातरम के गायन के किया गया। इसके बाद शाखा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कर्णावट ने स्वागत भाषण दिया। शिविर में बालक-बालिकाआें द्वारा देश हमे देता है सब कुछ गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीना नवलखा ने शिविर की गतिविधियो का वृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद शिविर की बालिकाआें ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। शिविर में 15 विषयों में कुल 180 प्रशिक्षणार्थियाें ने दक्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में क्रोशिया, वेस्ट मेंे बेस्ट, सेरेमिक, सिलाई, ब्यूटीशियन, डांस, संगीत व वाद्य यंत्र, आईसक्रीम बनाना, आरी-तारी का काम, मेरिज, पैकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जादूगर गोविन्द शर्मा ने जादू के कुछ करतब दिखाकर सभी को अचम्भित कर दिया। समापन समारोह के अवसर पर परिषद ने सभी प्रशिक्षकों का प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा कार्य करने वाली अग्रणी संस्था है। परिषद के प्रान्तीय महासचिव कमलकिशोर व्यास ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि अभिरूचि शिविर महिलाओं व बालक-बालिकाआें में रचनात्मक प्रवृति को जगाने का सर्वोच्च माध्यम है। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनाें के पदाधिकारियाें एवं मीडियाकर्मियों का स्वागत किया गया। भारत विकास की ओर से शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियाें को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। परिषद की ओर से अतिथियाें को स्मृति चिन्ह स्वरूप भारत माता की तस्वीर भेंट की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियाें द्वारा तैयार की गई चित्र प्रदर्शनी व कलात्मक वस्तुआें एवं पैकिंग का अतिथियों ने अवलोकन किया। मंच संचालन प्रमोद सोनी ने किया। आभार परिषद के सह सचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

No comments: