राजसमन्द। प्रकृति मानव केन्द्रित जन आन्दोलन राजसमन्द की बैठक रविवार को श्री बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में श्रीमती विमला चौबीसा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 21 से 25 जून तक डीएवी सीनीयर सैकण्डरी स्कूल श्रीगंगानगर में आयोजित होने वाली दक्षिणी एशियाई देशों के सामाजिक कार्यकर्ताआें का सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। चौबीसा ने बताया कि सम्मेलन में 2050 तक मानव जाति के सम्मुख प्रस्तुत पांच चुनोतियां ग्लोबल वार्मिंग, बढती जनसंख्या, कृषि संकट, पीने के साफ पानी की कमी और असाध्य बीमारियाें की बढौतरी, युध्द, महाशक्तिवाद तथा आतंकवाद का दक्षिण एशिया पर प्रभाव, संयुक्त राष्ट्र संघ का पुनर्गठन, जम्मू कश्मीर समस्या का समाधान तथा भारत-पाक सन्बन्ध सहित अन्य बिन्दुआें पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में जमनादेवी वैष्णव, मदनलाल चौबीसा, सोहनलाल रेगर, भागीरथ रेगर, नारायणलाल वर्मा, मदनलाल रेगर, कैलाशचन्द्र बुनकर, पवनकुमार रेगर, मधुसूदन जोशी, रतनलाल खटीक आदि ने भाग लिया।
बैठक में जमनादेवी वैष्णव, मदनलाल चौबीसा, सोहनलाल रेगर, भागीरथ रेगर, नारायणलाल वर्मा, मदनलाल रेगर, कैलाशचन्द्र बुनकर, पवनकुमार रेगर, मधुसूदन जोशी, रतनलाल खटीक आदि ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment