Monday, May 11, 2009

सास-पति द्वारा प्रताडित करने पर पुत्र के साथ मां कुएं में कूदी

राजसमन्द। जिले के दिवेर क्षेत्र के कुंवाथल गांव मेंे पति, सास एवं ननंद की प्रताडना से परेशान होकर एक महिला ने 10 वर्षीय पुत्र के साथ कुएं में कूद आत्म हत्या कर ली। दिवेर थानाधिकारी भैया लाल ने बताया कि कुवांथल के साहनलाल गुर्जर की पत्नी नारायणी देवी (35) जो 11-12 वर्ष पूर्व नाता कर लाई गई थी। घर पर सास कंकू बाई, पति सोहनलाल एवं ननंद लक्ष्मी देवी आए दिन बात-बात पर लडाई जगडा करते रहते थे। पति भी शराब पीकर पत्नी को बुरा भला कहता, शुक्रवार देर शाम घर में पानी को लेकर विवाद हुआ इस पर परिवार वालाें ने उसे घर से चले जाने को कहा। नारायणी भी आवेश में आ 10 वर्षीय पुत्र सुरेश के साथ घर से निकल गई एवं गांव के समीप ही कडाण में सुथाराें के कुएं में पुत्र के साथ कूद गई। परिजनों एवं ग्रामीणाें ने उसकी काफी खोज बीन की। रविवार दोपहर सुरेश के चप्पल कुएं के पास कुछ बच्चाें को नजर आए जिसके आधार पर गांव वाले ने कुंए में बलाई डाल लाशों को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंच गांव वालाें की मदद से दोना शवाें को कुएं से किलवाया। देवगढ हॉस्पीटल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंपा। मृतक नारायणी के भाई सेफटिया निवासी भोजाराम पुत्र जयराम गुर्जर ने सास, पति एवं ननंद के विरूध्द प्रताडित कर आत्म हत्या के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments: