Monday, May 11, 2009

विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

राजसमन्द। समीपवर्ती आंजनेश्वर महादेव क्षेत्र में न्यायिक मजिस्टे्रट श्रीमती बृज माधुरी शर्मा की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ। श्रीमती शर्मा ने श्रम-कानून एवं बाल-विवाह के बारे में जानकारी दी। उन्होने नागरिको से बाल-विवाह रोकने में सहयोग करने को कहा। उन्होने महिलाओं के हितों में बने कानून की जानकारी देते हुए भरण पोषण, महिला अत्याचार सम्बन्धी कानूनाें की जानकारी दी। शिविर में अधिवक्ता छोगालाल कलाल, बार एसोसिएशना के अध्यक्ष सुनिल पंवार, तरूण मेवाडा, शांति जेन, नरेश जोशी, श्रीमती चन्द्रा तिवारी, गोविन्द कंसारा व सुरेश जोशी ने विधिक सहायता सम्बन्धी जानकारी दी।

No comments: