Monday, May 4, 2009

वेतन स्थिरीकरण को लेकर रोष

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा राजसमन्द का एक दिवसीय अधिवेशन प्रभुगिरी गोस्वामी की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती यशोदा दशोरा, प्रान्तीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री निरंजन पालीवाल, जिला संगठन मंत्री गिरिजा शंकर पालीवाल के सान्नध्य में राउप्रावि राजनगर में आयोजित हुआ। अधिवेशन में शिक्षकाें के वेतन स्थिरीकरण एवं छठे वेतनमान एरियर को लेकर फैली अव्यवस्था से क्षुब्ध शिक्षकाें ने रोष व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित अध्यापकाें ने बताया कि वेतन स्थिरीकरण में काफी अनियमितता बरती गई। लेन-देन वालाें के स्थिरीकरण शीघ्र हुए एवं जिन्होनें ईमानदारी से नियमानुसार वेतन स्थिरीकरण करवाना चाहा उनके स्थिरीकरण अभी तक नहीं हुए है तथा एरियर में भी अभी तक नहीं बना है। उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। इस अवसर पर पंचायत समिति में कार्यरत शिक्षकाें को पूर्व की भांति शिक्षा विभाग के विद्यालयाें में लिए जाने तथा शिक्षकाें को नियुक्ति तिथि से ही समस्त परिलाभ देने की मांग की गई। अधिवेशन में घनश्याम माली, अशोक पालीवाल, राजेन्द्र पालीवाल, उर्मिला पुरोहित, शंभुलाल दशोरा, नीरा जोशी, राजेन्द्र सिंह चारण, शिवदास वैरागी, द्वारकेश तम्बोली, सुरेश चन्द्र शर्मा, मधु पालीवाल, गोवर्धन पारीख, हिम्मत सिंह, प्रकाश सालवी आदि उपस्थित थे। संयोजन जिला मंत्री रामचन्द्र पानेरी ने किया।

No comments: