Tuesday, May 19, 2009

आर के हॉस्पीटल रोड की दूरी कम होगी

राजसमन्द। शहर से करीब छह किलोमीटर दूर आरके चिकित्सालय तक पहुंचने के लिए आम नागरिक को राहत तब मिल सकती है जब कांकरोली बस स्टेण्ड से धोइन्दा होकर आरके चिकित्सालय तक लिंक रोड का बनाने का कार्य प्रशासन द्वारा शुरू किया जावे। लोक अधिकार मंच राजसमन्द के नगर अध्यक्ष फतहलाल गुर्जर ने बताया कि इस सम्बन्ध में 30 नवम्बर 08 को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होने शहर से आर के हॉस्पीटल के लिंक रोड के निर्माण की मांग की थी, जिससे होस्पीटल की दूरी तीन किमी कम हो जाएगी। इस पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार राजसमन्द, पटवारी हलका कांकरोली तथा धोइन्दा के साथ लोक अधिकार मंच के प्रतिनिधियाें ने बस स्टेण्ड कांकरोली से धोइन्दा कैलाश चोराहा होते हुए आर के हॉस्पीटल वाले लिंग रोड का मुआयना किया और गत 13 फरवरी को रिपोर्ट सौंप दी।

No comments: