Sunday, May 17, 2009

पहले दौर से गोपाल सिंह हावी रहे रासा सिंह पर

राजसमन्द। राजसमन्द संसदीय सीट के लिए हुई मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह ने गणना के प्रथम दौर से ही भाजपा के रासासिंह से बढ़त बनाए रखी। प्रथम दौर में गोपाल सिंह भाजपा के रासासिंह से चार हजार नौ सौ 21 मतों से आगे रहे। दूसरे दौर की गणना में चार हजार 134 से, तीसरे दोर में दो हजार 11 से, चौथे राउण्ड में एक हजार 478, पांचवे राण्ड में एक हजार 372, छठे राउण्ण्ड में एक हजार 192, सातवे दौर में दो हजार 272, आठवें दौर में भाजपा के रासासिंह रावत को पांच सौ एक मत की बढत मिली लेकिन वह गोपाल सिंह शेखावत को पूर्व में मिल चुकी बढ़त के मुकाबले ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर साबित हुई। नवे दौर में शेखावत को दो हजार 620 मतों की बढ़त, दसवें दौर में भाजपा के रासासिंह को मात्र 115 मतों की बढ़त मिली। इसी प्रकार 11 वें दौर में रासासिंह को 584 की, 12वें राउण्ड में रासा सिंह को 216 की, 13 वें राउण्ड में शेखावत को 918 की, 14वें व 15 वें राउण्ड में क्रमश: 644 और 345 मतों की बढ़त मिली। इसके बाद गोपाल सिंह शेखावत ने 16वें राउण्ड में एक हजार दो सौ 52 की, 17 वें दौर में आठ सौ साठ की, 18 वें दौर में आठ सौ दो, 19 वें दौर में दो हजार 87 की, 20 वें दौर में तीन हजार सात सौ 55 की, 21 वें राउण्ड में चार हजार 29 की बढ़त ली। गोपाल सिंह शेखावत ने 22 वें दौर में तीन हजार छह सौ एक की, 23 वें दौर में एक हजार नौ सौ छियालीस की, 24 वें दौर में तीन हजार बीस की, 25 वें दौर में एक हजार एक सौ इक्कीस की, 26 वें राउण्ड में दो हजार पांच सौ की, 27 वें दौर में एक हजार आठ सौ 88 की और 28 वे दौर में सात सौ 14 मतों की बढ़त ली। कुल 28 राउण्ड में गोपाल सिंह शेखावत ने रासासिंह रावत से 45 हजार आठ सौ 90 की बढ़त ली।

No comments: