Sunday, May 17, 2009

पेयजल की समस्या को प्रमुखता : शेखावत

राजसमन्द। राजसमन्द लोकसभा सीट पर विजय होने के बाद मतगणना केन्द्र में पत्रकाराें से बातचीत के दोरान कांग्रेस नेता गोपालसिंह शेखावत ने कहा कि पेयजल की समस्या को प्रमुखता से लिया जाएगा तथा कौशिश रहेगी कि सम्पूर्ण क्षेत्र में पेयजल की समस्या से किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। उन्होने कहा कि वो मारवाड एवं मेवाड दोनो क्षेत्र की जनता की सेवा करने मे कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
शेखावत ने कहा कि भले ही वो सांसद का चुनाव जीते हैं लेकिन कोई भी छोटे से छोटा काम यानि नाली मरम्मत की समस्या लेकर भी आएगा तो वह पालिका व ग्राम पंचायत को कहने मेंे संकोच नहीं करेंगे।
उन्होने कहा कि पाटी्र के पदाधिकारियों से चर्चा कर प्रमुख समस्याआें के निदान के लिए सामुहिक प्रयास किए जाएंगे। शेखावत ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए मतदाताआें, प्रशासन, मतदान कर्मियाें, मीडिया आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments: