Sunday, May 31, 2009

त्रिवेदी का अभिनंदन

राजसमन्द। अजमेर विद्युत वितरण निगम शाखा राजनगर के सहायक राजस्व अधिकारी सुरेश त्रिवेदी की सेवानिवृति के अवसर पर रविवार को समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया।
बिजली विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता तथा कर्मचारी दिनेश पालीवाल, गुलाब नबी, राधेश्याम पालीवाल, राजेश बापना, सोहन लाल आचार्य, रामचंद्र, वेणीराम आदि ने त्रिवेदी का अभिनंदन कर किया तथा गाजो-बाजो के साथ जुलूस निकाला गया।

तीन थानों के फोन खराब

राजसमन्द। जिले के दिवेर, खमनोर एवं देलवाड़ा थाना क्षेत्र के टेलीफोन रविवार दिन से ठप हो गए। दोपहर करीब तीन बजे बाद जब इन थानों पर सम्पर्क साधा गया तो लगातार खराब होने की जानकारी मिली। यह फोन रात आठ बजे तक भी सुचारू नहीं हो पाए। तीन थानों में से दो के क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग भी है। ऐसे में राजमार्ग पर कोई हादसा हो जाए तो फोन खराब होने की स्थिति में लोगों को थानों पर पहुंच कर ही सूचना देनी होती है। फोन ठप रहने से समाचार संग्रहण में भी परेशानी हुई।

आरोपी से 32 कार्टून शराब जब्त

राजसमन्द। जिले के भीम थाना क्षेत्र के बारला चौड़ा गांव के समीप मिनी ट्रक से सरकारी शराब चुराने के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी से 32 कार्टून जब्त किए।
थानाधिकारी दयाराम फड़ौदा ने बताया कि मिनी ट्रक चालक द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने शंकर सिंह पुत्र नारायण सिंह को गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही से रविवार को जस्साखेड़ा के समीप से 32 कार्टून शराब जब्त की।

ट्रक की टक्कर से बिजली का खम्भा क्षतिग्रस्त

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर पीपरड़ा के समीप रविवार सुबह एक बेकाबू ट्रक ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी जिससे इस क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप हो गई।
पुलिस के अनुसार सुबह सात बजे जयपुर से उदयपुर जा रहा एक ट्रक पीपरड़ा के समीप बेकाबू होकर बिजली के खम्भे से टकरा गया जिससे बिजली के तार टूट गए। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सिंचाई विभाग उद्यान से मोटर साइकिल चोरी

राजसमन्द। शहर के सिंचाई विभाग उद्यान की पाल से रविवार सुबह चोर एक मोटर साइकिल चुरा ले गए।
नव बहार कॉलोनी कांकरोली निवासी राजेश पुत्र बापूलाल ओस्तवाल ने थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह वह सिंचाई विभाग उद्यान पर घूमने गया। मोटर साइकिल उसने पाल के नीचे खड़ी की। वापस आने पर उसे मोटर साइकिल नहीं मिली। अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

डायन प्रकरण में छह गिरफ्तार

राजसमन्द। कुम्भलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के केसर गांव में डायन बता कर एक महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने छह जनों को गिरफ्तार किया। वहीं महिला एवं बाल विकास परियोजना की कार्यकर्ताओं ने केसर गांव पहुंच पीड़िता की सुध ली।
पुलिस निरीक्षक चिमन सिंह ने बताया कि केसर गांव में शनिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान पीड़िता श्रीमती झवेरी बाई पत्नी खमाण लौहार को धमकियां देकर हमला करने पर उतारू होने पर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में मांगीलाल, खेमराज, भंवरी व चंद्री को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। चारों को रविवार दिन में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। जमानत पर रिहा होने के उपरांत पुलिस ने डाकन कह कर मारपीट करने के मामले में मांगीलाल, खेमराज, भंवरी, चंद्री, रूपली और कनकी को गिरफ्तार कर लिया।
इधर महिला एवं बाल विकास परियोजना की प्रचेता पुष्पा पालीवाल, शांता बाई, साथिन अनिता समदानी, चंद्रा वैष्णव व रूकमणि सेन केसर गांव पहुंची ओर पीड़िता झवेरी पत्नी खमाण लौहार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। झवेरी बाई ने मारपीट व पथराव के दौरान शरीर पर पडे ज़ख्मों को भी बताया। प्रचेता पुष्पा पालीवाल व अन्य ने खमाण लौहार एवं पड़ोसियों से भी चर्चा की। उन्होंने थानाधिकारी से मामले की अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली।
इसी प्रकार राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान शाखा के संयोजक सोहन लाल भाटी, चंद्रेश मीणा, बाबूलाल सालवी, दिनेश पहाड़िया, अम्बालाल सालवी, रामलाल सालवी, हिम्मत सालवी (ढींकला) ने भी घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा कि महिला को डायन बता कर उसे अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करना सभ्य समाज को शोभा नहीं देता। इसके लिए दोषियों को कड़ी सजा मिले।

टेम्पो उलटने से युवक की मृत्यु, तीन घायल

राजसमन्द। जिले के चारभुजा-रीछेड़ मार्ग पर भोजेला गांव के समीप रविवार शाम को एक टेम्पो उलटने से एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि शाम करीब साढे चार बजे हुए हादसे में आमली की भागल निवासी लहरीलाल पुत्र ओगुजी भील की मृत्यु हो गई जबकि टाडावाडा गुजरान निवासी दिनेश पुत्र अशोक मेघवाल, गिरधारी पुत्र हीरालाल मेघवाल व आंवली की भागल निवासी नारायण भील घायल हो गए। सूचना मिलने पर एएसआई शिव सिंह, सुखलाल पंचौली व पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को आरके चिकित्सालय राजसमन्द पहुंचाया। सिंह ने बताया कि टेम्पो में सवार चारों जने रीछेड से टेम्पो में टेंट का सामान भर कर चारभुजा ला रहे थे। भोजेला के समीप उतार में टेम्पो बेकाबू होकर उलट गया। टेम्पों के नीचे दबने से लहरीलाल व अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान लहरीलाल ने दम तोड़ दिया।

समानीकरण में पारदर्शिता नहीं तो संघ चलाएगा आंदोलन

राजसमन्द। प्रदेश में शिक्षा विभागीय कार्यालयों में चल रहे समानीकरण कार्य का राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला शाखा राजसमन्द ने स्वागत करते हुए चेतावनी दी कि इस कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती तो संगठन तीव्र आंदोलन छेडेगा।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरि गोस्वामी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के समानीकरण प्रक्रिया में 1:50 के बजाय 1:40 की नीति अपनाए तो यह छात्र व विद्यालय हित में रहेगा। उन्होंने कहा कि विकसित देशों में यह अनुपात 1 :25 है। वहीं भारत में पचास छात्रों पर एक शिक्षक जैसी नीति अपनाई जा रही है जिससे शिक्षक सभी छात्रों पर ध्यान नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि वर्षो से समानीकरणा नहीं होने से कही तो एकाधिक विषयाध्यापक है वहीं कही पर एक भी नहीं। संघ ने कहा कि समानीकरण की आड में कार्यालयों ने पारदर्शिता नहीं बरत अपने चहेतो को लाभ नहीं पहुंचाया तो संगठन इसके लिए जिले भर में आंदोलन छेडेंगा। गोस्वामी ने कहा कि कार्यालय समानीकरण करने से पहले शिक्षकों के ठहराव की वरिष्ठता सूची पहले कार्यालय पर चस्पा करे ताकि गलत सूचियों पर शिक्षक अपनी आपती दर्ज करा सके। संघ के जिला संगठन मंत्री गिरिजाशंकर पालीवाल, जिला मंत्री रामचंद्र पानेरी, प्रांतीय मंत्री निरंजन पालीवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष यशोदा दशोरा, घनश्याम माली, शिवदास, राजेन्द्र पालीवाल, नीरा जोशी, मधु पालीवाल आदि ने शिक्षक-छात्र अनुपात 1:40 करने की मांग की है।
चुनाव चयन : किसान एवं खेतीहर मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली ने रजनीकांत शर्मा को जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।

आध्यात्मिक पुन: जागरण अभ्युदय अभियान प्रारंभ

राजसमन्द। आनंद मार्ग जिला शाखा राजसमंद के तत्वावधान में आध्यात्मिक पुन: जागरण अभ्युदय अभियान शनिवार से प्रारंभ हुआ।
सौ फीट रोड़ स्थित आनंद राज कुटीर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रमा नंदवाना ने उर्दू भाषा में प्रभात संगीत गाकर किया। श्रीमती आनंदमयी ने भी बंगला भाष में प्रभात संगीत गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया। परमपुरूष ही सब कुछ है के भाव में लीन होकर सभी साधक-साधिकाओं ने बाबा नाम केवलम कीर्तन कर भाव विभोर हो गए। सामूहिक ईश्वर प्रणिधान के उपरांत उपस्थित धर्म प्रिय जनों को सम्बोधित करते हुए डॉ. विजय खिलनानी ने कहा कि आज के परिवेश में उन भारतीय आदर्श मूल्यों का लोप हो जाना तथा स्वार्थ, लालच व स्वयं के लिए जीना ही वर्तमान दुर्दशा का कारण है। हमें केवल भाषण, उपदेश या प्रवचनों तक ही सीमित नहीं रखकर अपने आचरण व कर्म द्वारा आध्यात्मिक पुन: जागरण अभ्युदय करना होगा तभी हमारा भारतीय कहलाना सार्थक होगा। ब्रजेन्द्रपाल सिंह, गेहरीदेवी सुथार ने भी धार्मिकता का दिखावा नहीं कर आचरण करने के लिए प्रेरित किया।

मुनि सुरेश व सहवर्ती मुनि आज पीपलांत्री में

राजसमन्द। मुनि सुरेश कुमार हरनावां, सहयोगी मुनि सम्बोधि कुमार एवं नवदीक्षित मुनि विनयरुचि के साथ सोमवार सुबह बोरज से विहार कर पीपलांत्री पहुंचेंगे। धर्म संघ के कार्यकर्ता सुशील कुमार दक ने बताया कि मुनि वृंद दो जून को सापोल, तीन जून को भूडान, चार को साकरोदा, पांच को कानादेव का गुडा, छह को फरारा महादेव एवं सात जून को पीपरड़ा में प्रवास करेंगे।

संसदीय सचिव से दर्ुव्यवहार की निंदा

राजसमन्द। अजमेर संसदीय क्षेत्र के विजयनगर में राजस्थान के संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत के साथ दर्ुव्यवहार किए जाने की घटना की श्री कुमावत समाज रूणपछोर चौकी संस्थान राजसमन्द पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कड़ी भर्त्सना की है। संस्थान अध्यख हीरालाल कुमावत एवं मंत्री कमलेश कुमावत ने बताया कि इस प्रकार का कृत्य लोकतंत्र पर तमाचा है। उन्होंने इस घटना में जिन लोगों का हाथ है उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। हीरालाल कुमावत व कमलेश कुमावत ने बताया कि इस घटना के विरोध में कुमावत समाज के लोग सोमवार सुबह रावली पाटिया स्थित कुमावत भवन में एकत्रित होंगे ओर वहां से कलक्ट्रेट के लिए रवाना होकर कलेक्टर को ज्ञापन सोंपेंगे।

क्रिकेट संघ का साउथ जोन जोनल केम्प आज से

राजसमन्द। राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित साउथ जॉन जोनल केम्प एक से दस जून तक राजकीय जेके स्टेडियम में प्रारंभ होगा। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने बताया कि इस जोनल केम्प में उदयपुर के दस खिलाड़ी, बांसवाड़ा के चार, डूंगरपुर के पांच व राजसमन्द के छह खिलाड़ियाें का चयन हुआ है। केम्प में राजस्थान क्रिकेट संघ के लेवल वन कोच अजमेर के विजय शर्मा व उदयपुर के मनोज चौधरी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। केम्प में चयनित खिलाड़ी जयपुर में आयोजित सेंट्रल केम्प में भाग लेंगे। संघ के गिरिराज सनाढय ने बताया कि इस जोनल केम्प का उद्धाटन समारोह शाम चार बजे राजस्थान क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सी.पी. औझा के मुख्य आतिथ्य में व विशिष्ट अतिथि जेके टायर के एमएम लोढ़ा व समाजसेवी अरविंद चतर के सान्निध्य में होगा। संघ के आयोजन सचिव ललित सनाढय ने बताया कि इस केम्प के लिए राजसमंद के खिलाड़ी तुषार सनाढय, दीपेश सनाढय, हितेश शर्मा, मनीष पालीवाल, रवि गुर्जर व बाबेल है।

छात्रा व महिला को दी सुरक्षा की जानकारी

राजसमन्द। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कांकरोली में राजस्थान राय भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर में रविवार को द्वारकेश गैस सर्विस के मेकेनिकों द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं को गैस चूल्हे के रखरखाव एवं गैस की सुरक्षा, उपाय और आपातकाल में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारियां दी।
सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सुश्री रूपल पूर्बिया प्रथम, सुश्री किंजल धींग द्वितीय, सुश्री रानी पूर्बिया तृतीय रही जिन्हें द्वारकेश गैस सर्विस की ओरसे पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर रामचंद्र वर्मा, उदयलाल बुनकर, श्रीमती अभिलाषा पालीवाल, उर्मिला पुरोहित, ललिता लौहार, प्रतिक्षा पुरोहित आदि उपस्थित थे।

सात दिवसीय प्रज्ञा प्रशिक्षण शिविर आज से

राजसमन्द। गायत्री शक्ति पीठ पर सात दिवसीय प्रज्ञा प्रशिक्षण शिविर सोमवार से प्रारंभ होगा। शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भंवर लाल पालीवाल ने बताया कि इस शिविर में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा यज्ञ कर्मकाण्ड, योतिष, संगीत, योग व्यायाम, जीवन निर्माण के सूत्र, जीवन जीने की कला, साधना, उपासना आदि पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। पालीवाल ने बताया कि यह शिविर पूर्णत: निशुल्क रहेगा। भोजन व्यवस्था शक्तिपीठ पर ही रहेगी। शिविर में युवा महिलाएं, प्रौढ़, तथा 15 वर्ष से बडे बालक-बालिकाएं एवं गायत्री परिवार के समस्त कार्यकर्ता भाग ले सकेंगे।

दीया की स्थापना कल

राजसमन्द। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्डया की विचारणा पर आधारित दीया की स्थापना गायत्री जयंती के अवसर पर मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ पर होगी।
दीया प्रभारी ने बताया कि इसमें जिले भर से 15 से 35 आयु वर्ग के युवा-युवतियां आमंत्रित किए गए है।

Saturday, May 30, 2009

सुबह और शाम चल रहा है ठण्डी हवा का दौर

राजसमन्द। मौसम में आए परिवर्तन से जिले में इन दिनों सुबह और शाम ठण्डी हवाएं चलने से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं शनिवार सुबह जिले के देवगढ़ क्षेत्र में करीब एक घंटे तक बरसात हुई जिससे खेतों एवं जलाशय के खड्डों में पानी भर गया। सूचना के अनुसार शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे से एक घंटे तक देवगढ़ शहर एवं समीपवर्ती इलाकों में बरसात हुई जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। खेतों एवं जलाशय में रीते पडे ख़ड्डों में पानी भर गया। तेज गर्मी के दौर के बाद हुई बरसात से लोगों को काफी राहत मिली है। इधर जिला मुख्यालय पर सुबह व शाम को ठण्डी हवा का दोर शुरू होने से बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है। कांकरोली चौपाटी, बस स्टेण्ड व जलचक्की चौराहा पर आमजन ठण्डे पेय का लुत्फ लेते नजर आ रहे है। वहीं सिंचाई विभाग उद्यान, नोचौकी की पाल, आरके उद्यान में सुबह ओर शाम लोगों की आवक बढ़ गई है।
खेतों को कर रहे है तैयार : इधर मानसून आने में काफी कम वक्त रहते किसान लोग खेतों को तैयार करने में जुट गए है। इन दिनों जिला मुख्यालय के समीप खाद की रोडियों से खाद विभिन्न वाहनों में भर-भर खेत की ओर जा रहे है। खाद डालने के उपरांत उन्हें मिट्टी के साथ मिश्रण किया जा रहा है।

ट्रक-ट्वेरा गाड़ी भिड़ंत में चालक की मृत्यु, दम्पती घायल

टवेरा गाड़ी भिड़ंत में टवेरा चालक की मृत्यु हो गई जबकि उसमे सवार दम्पती गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाधिकारी भैरू सिंह ने बताया कि रात करीब नौ बजे हुए हादसे में ट्वेरा गाड़ी चालक साकरोदा (फरारा) निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र भैरू सिंह राजपूत, भैरूखेड़ा कुंवारिया निवासी गिरिराज पुत्र सजन सिंह व उसकी पत्नी प्रेम कुंवर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया। उदयपुर में उपचार के दोरान लक्ष्मण सिंह राजपूत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार दिन में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरिराज व प्रेम कुंवर चारभुजा कस्बे में दर्शन को आए और वापसी में यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दुर्घटना का मामला : जिले के रेलमगरा थाने में आजाद मोहम्मद ने एक स्कूटर सवार के खिलाफ रिपोर्अ दी कि उसका बड़ा भाई गिलूण्ड से कुण्डिया बस में जा रहा था कुण्डिया के समीप बस से उतरते समय एक स्कूटर सवार ने उसके भाई को टक्कर मार दी जिससे उसका पांव फ्रेक्चर हो गया।
वांछित गिरफ्तार : राजनगर थाना पुलिस ने वांछित आरोपी मारवाड़ जंक्शन निवासी मुकेश पुत्र चम्पालाल परमार को गिरफ्तार अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है।

केसर गांव में डायन कह कर महिला को किया प्रताड़ित

राजसमन्द। उदयपुर के नांदेशमा गांव में एक महिला को डायन कहने की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई कि राजसमन्द जिले के केलवाड़ा उपखण्ड के केसर गांव में एक महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने का मामला उजागर होने पर शनिवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट, उपखण्ड मजिस्ट्रेट केलवाड़ा हिम्मत सिंह, केलवाड़ा थाना पुलिस निरीक्षक चमन सिंह व पुलिस दल मौके पर पहुंचा। कार्रवाई के दौरान पीड़ित महिला को धमकी देने पर चार जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वासुदेव भट्ट ने बताया कि केसर गांव में श्रीमती झवेरी बाई पत्नी खुमाण लौहार को डायन कह कर प्रताड़ित करने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा जहां झवेरी बाई ने बताया कि उसके पड़ौसी मांगीलाल लौहार व उसके परिवार की महिलाएं एवं अन्य सदस्य उसे विगत दिनों से डायन कह रहे है। झवेरी बाई के अनुसार गत सात मई को मांगीलाल की बेटी चंद्री व रूपली की शादी हो रही थी। उस दिन गांव में दो बराते आई थी। फेरे के समय चंद्री व रूपली को देव भाव आने लगे और भाव के दौरान उन्होंने झवेरी को डायन होने की बात कही। इससे समाज एवं गांव में उसका बहुत अपमान हुआ। झवेरी के अनुसार इस घटना के बाद गत 26 मई को वह गांव की ओर जा रही थी तभी रास्ते में आ रही चंद्री व रूपली ने उसे डायन कह कर चिढ़ाया। एतराज करने पर चंद्री व रूपली ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव से बचने के लिए जब उसने शोर मचाया तो मौके पर मांगीलाल, खेमा व उनकी पत्नियां आ गई और मारपीट करनी शुरू कर दी। झवेरी ने बताया कि उसकी चीख से पति खुमाण लौहार भी वहां आया जिसे भी उक्त लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने झवेरी की रिपोर्ट पर मांगीलाल पुत्र केशा लौहार, भंवरी पत्नी मांगीलाल, चंद्री पुत्री मांगीलाल, रूपली पुत्री मांगीलाल, खेमराज पुत्र तेजाजी लौहार, रूपा पत्नी खेमा लौहार और पनकी पत्नी तेजा लौहार के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश पुलिस निरीक्षक चिमन सिंह द्वारा शुरू की गई।
पुरानी रंजिश चल रही है : डायन कह कर प्रताड़ित करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस ने केसर गांव के निष्पक्ष लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश है और दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते है। झवेरी को डायन कहना भी इसी पुरानी रंजिश का हिस्सा है।
कार्रवाई के दौरान ही धमकियां देने लगे : केसर गांव में घटनास्थल पर कार्रवाई करते समय पुलिस निरीक्षक चिमन सिंह के सामने आरोपी मांगीलाल, खेमराज, भंवरी और चंद्री ने झवेरी को अपशब्द कहते हुए धमकियां देने लगी। उक्त चारों ने झवेरी पर हमला करने का भी प्रयास किया। इस पर पुलिस ने चारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मनुष्य अपने जीवन के महत्व को समझे

राजसमन्द। मुनि जतन कुमार ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन के महत्व को समझे, मनुष्य योनी का एक-एक पल अपने आत्मा के विकास के लिए लगाए। ज्ञान का भण्डार हमारे पास है उसे आत्म साधना से जगाए और आत्म साधना को समझे।
मुनि जतन कुमार बोरज स्थित तेरापंथ भवन में धर्म सभा को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि हमने सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जीवन को प्राप्त किया है। हमारा जीवन कलात्मक होना चाहिए। हमारा चिंतन, मनन प्रभावकारी हो और लोगों को उससे प्रेरणा मिले। व्यक्तित्व विकास आज काफी महत्वपूर्ण हो गया है। जैन जीवन शैली, अणुव्रत, जीवन विज्ञान, प्रेक्षा, ध्यान को समझ कर पूरा परिवार सुसंस्कारी हो ऐसा प्रयास करना चाहिए। उन्होंने श्रावकों से कहा कि इंसान पहले इंसान बने तभी वास्तविक शांति का अनुभव होगा। मुनि आनंद कुमार कालू ने कहा कि जैन जीवन शैली के लिए संयम, साधना एवं स्वाध्याय जरूरी है। युवा पीढी से व्यवसन मुक्त जीने का आह्वान किया।

आर्ट ऑफ लिविंग का बेसिक कोर्स दो जून से प्रारंभ

राजसमन्द। द आर्ट ऑफ लिविंग के बेसिक कोर्स की छह दिवसीय कार्यशाला दो जून मंगलवार से तुलसी साधना शिखर पर आरंभ होगी। संस्था के मीडिया प्रवक्ता कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि सुबह छह से नौ बजे तक चलने वाली इस कार्यशाला में सुदर्शन क्रिया, योग, ध्यान, प्राणायाम तथा जीवन जीने के आधारभूत सूत्रों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सुदर्शन क्रिया कोर्स का मुख्य अंग है जो विशेष लयबध्द सांस लेने की अद्भुत विधि है। इससे शरीर के सारे तनाव दूर हो जाते है और अभूतपूर्व शांति मिलती है।

लम्बित समस्याओं के निराकरण की मांग

राजसमन्द। राजस्थान पुस्तकालय सेवा परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने शिक्षा मंत्री एवं उच्चाधिकारियों से भेंट कर लम्बित समस्याओं के निराकरण की मांग की।
परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन लाल सुवालका के नेतृत्व में मनोहर तिवारी, विनोद सालवी एवं हिम्मत सिंह बड़गुर्जर सहित संभाग के पदाधिकारी ने शिक्षा मंत्री भंवर लाल मेघवाल, राय मंत्री मांगीलाल गरासिया, शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव आरपी जैन एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक भास्कर सांवत से मिले। प्रतिनिधिमण्डल ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्षों के नए पद सृजित करने, पदोन्नति, पुस्तकालय बजट में राशि वृध्दि, पुस्तकालय कालांश प्रारंभ करने, पुस्तकालयध्यक्ष केडर को निर्धारित कर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित करने की मांग रखी। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को दो जून को जयपुर में आयोजित हाई पॉवर कमेटी की बैठक में चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।

महेश नवमी पर होंगे विविध कार्यक्रम

राजसमन्द। माहेश्वरी समाज एवं महेश प्रगति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आगामी एक जून सोमवार को महेश नवमी पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।
माहेश्वरी समाज के हेमंत लङ्ढा एवं महेश प्रगति संस्थान के अध्यक्ष हरिभगवान बंग ने बताया कि महेश नवमी पर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे पुरानी कलक्ट्री स्थित विश्वम्भर महादेव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में घोडे, ऊंटगाड़ी पर महादेव परिवार, रामदरबार, राधाकृष्ण एवं अमरनाथ की झांकियां सजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया परिधान एवं पुरूष श्वेत वस्त्र धारित होंगे। पुरानी कलक्ट्री से प्रारंभ होकर शोभायात्रा मण्डा, कलालवाटी, सदर बाजार, दाणी चबूतरा, फव्वारा चौक, बस स्टेण्ड होते हुए माहेश्वरी भवन नई हवेली पहुंचेगी और महा आरती के साथ शोभायात्रा का समापन होगा। दोपहर में माहेश्वरी समाज के महिला मण्डल, युवा संगठन एवं बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी एवं समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया जाकर सम्मानित किया जाएगा। शाम को आय-व्यय का तलपट समाज के समक्ष रखा जाएगा व शपथग्रहण समारोह होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महिला मण्डल एवं युवा संगठन के चुनाव होंगे जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी होंगी।

Friday, May 29, 2009

मनोरोगी किशोरी बलात्कार से गर्भवती

राजसमन्द। समीपवर्ती दोवड़ गांव में एक मनोरोगी किशोरी से बलात्कार कर गर्भवती करने एवं किशोरी की मां के साथ मारपीट कर कान के टॉप्स खिंचने के आरोप में राजनगर थाने में दम्पती के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
सूचना के अनुसार दोवड़ निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि दो-तीन माह पूर्व उसकी नाबालिग बेटी से गांव के रूपलाल पुत्र सुंदर नाई ने बलात्कार किया। बलात्कार से उसकी बेटी गर्भवती हो गई। हाल ही में घटना की जानकारी होने पर गुरुवार को गांव के मौतबीर को एकत्र किया जहां रूपलाल नाई ने किशोरी के साथ बलात्कार करने से साफ इनकार कर दिया। इधर किशोरी ने सभी के समक्ष रूपलाल द्वारा खोटा काम करने की बात कबूल की। शुक्रवार सुबह रूपलाल की पत्नी ने किशोरी की मां को पति को बदनाम करने का उलाहना दिया। इस पर दोनों में झगड़ा हो गया। मौके पर मौजूद रूपलाल बीच-बचाव किया। इस दोरान किशोरी की मां के टॉप्स गिर गए। इस पर किशोरी के पिता ने रूपलाल व उसकी पत्नी के खिलाफ राजनगर थाने में बेटी के साथ बलात्कार कर गर्भवती बनाने और पत्नी के साथ मारपीट कर कान के टॉप्स खिंचने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस किशोरी का मेडिकल करवा लिया है।

गाय की चपेट में आने से एक घायल

राजसमन्द। समीपवर्ती अमलोई गांव में गाय की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना के अनुसार शुक्रवार शाम को अमलोई गांव से गुजरते वक्त प्रताप सिंह (40) पर एक गाय ने सिंग से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 के कार्मिक हितेश व शेर खां मौके पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
108 में गूंजी किलकारी : समीपवर्ती बागोटा गांव में बुधवार-गुरुवार रात को छग्गु बाई नामक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर आपातकालीन सेवा 108 के कार्मिक वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। छगुबाई को आरके चिकित्सालय लाते समय प्रसव पीडा बढ़ जाने से वाहन में ही मेडिकल स्टाफ नरपत सिंह व पायलेट मोहम्मद हनीफ ने डिलेवरी करवाई। डिलेवरी के बाद जाा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।

केबिन से मोबाइल व नकदी चोरी

राजसमन्द। शहर के आरके चिकित्सालय के समीप एक केबिन से गुरुवार रात को चोर दो मोबाइल एवं नकदी चुरा कर ले गए।
हाउसिंग बोर्ड निवासी नरपत सिंह पुत्र करण सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार रात को आरके चिकित्सालय के समीप उसके केबीन से चोर दो मोटरोला कम्पनी के मोबाइल, 15 सौ रुपए रोकड एवं अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

मकान में आग से सामान जला

राजसमन्द। जिले के चारभुजा थानान्तर्गत नाडेला रीछेड़ गांव में अचानक आग लगने से एक केलूपोश मकान के वलिण्डे और अन्य सामान जल गया।
पुलिस के अनुसार नाडेला निवास केसर सिंह पुत्र चम्पा सिंह के मकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई जिससे मकान के अंदर रखी गेहूं से भरी बोरी, बिस्तर व केलूपोश मकान के वलिण्डे जल गए। मकान से धुआं निकलते देख केसर सिंह व अन्य लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर थानाधिकारी भैरू सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दहेज प्रताड़ना : राजनगर थाने में सिलावटवाडी निवासी शहनाज पत्नी हनीफ ने अपने पति मोहम्मद हनीफ सहित दो के खिलाफ दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते हुए घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।
दुर्घटना का मामला : रेलमगरा थाने में धनेरियागढ़ निवासी श्रवण पुत्र खूबीचंद पालीवाल ने रिपोर्ट दी कि गत 17 मई को वह घर से खेत जा रहा था कि पीछे से आती एक जीप ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पिकअप जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

साध्वीयों का आध्यात्मिक मिलन व नगर प्रवेश

राजसमन्द। तेरापंथ सभा कांकरोली में साध्वी सोमलता व साध्वी स्वयंप्रभा का आध्यात्मिक मिलन हुआ। इस अवसर पर साध्वी सोमलता ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ में जब कभी भी मिलन का अवसर आता है तो नई स्फुर्ति, श्रृध्दा व समर्पण के भाव पैदा होते हैं ऐसा सुअवसर तेरापंथ धर्मसंघ में ही देखने को मिलता है। साध्वी स्वयंप्रभा ने आत्मीय मिलन व साध्वी सोमलता द्वारा प्रदत्त वात्सल्य व प्रेरणा की प्रशंसा की। साध्वी संकल्प प्रभा, साध्वी श्रीकान्त यशा ने मिलन के अवसर पर गीतिका प्रस्तुत की। तेरापंथ समाज की ओर से सुरेन्द्र कुमार मेहता, लादूलाल मेहता, विनोद बडाला, प्रमोद सोनी, महिला मंडल की बहनाें ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री विनोद बडाला ने किया।

मनुष्य जीवन दुर्लभ है : मुनि जतन कुमार

मुनि जतन कुमार ने कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ है, इसकी मूल्यवत्ता का आंकलन करते हुए हर व्यक्ति को इंसानियत के रास्ते पर चलना चाहिए। यह विचार उन्होने शुक्रवार को बोरज तेरापंथ भवन में प्रवचन के दौरान श्रावक-श्राविकाआें को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार अनैतिकता, अलगाववाद, आतंकवाद एवं हिंसा का बढता दौर हर मनुष्य के भीतर की पाश्विक छवि प्रदर्शित कर रहा है। मुनि आनंद कुमार ने कहा कि मनुष्य के उपर जब कोई दुख आता है तो परमातमा ही मात्र एक उसका सहारा होता है। परमात्मा सभी का दुख दूर करने वाला है। उन्होने कहा कि व्यक्ति को समय का पाबंद होना चाहिए। बीता हुआ समय वापस नहीं लौटता है। प्रवचन सुनने के लिए बोरज तेरापंथ भवन में बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
विधायक किरण तेरापंथ भवन बोरज में : राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने तेरापंथ भवन बोरज में प्रवासरत मुनि जतन कुमार एवं मुनि आनन्द कुमार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर धर्मचन्द परमार, बाबुलाल ढीलीवाल, ताराचन्द परमार, मीठालाल परमार, रमेश गुन्देचा, रोशनलाल गुन्देचा, शंकरलाल गरासिया सहित अनेक श्रावकगण उपस्थित थे।

रक्त देकर जान बचाई

राजसमन्द। आरके चिकित्सालय में उपचाररत दो गंभीर रोगियों के लिए तीन व्यक्तियाें ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा की प्रेरणा पर रक्तदान कर अनुकरणीय कार्य किया। संस्था के मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि केरिंग जी का खेडा निवासी 14 वर्षीय बालिका कुसुम सालवी के शरीर में रक्त की अत्यधिक अल्पता होने पर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। चिकित्सक डॉ सीएल डूंगरवाल ने तुरन्त रक्त चढाने की आवश्यकता जताई। परिजनों द्वारा आवश्यक समूह का रक्त नहीं जुटा पाने पर संस्था की प्ररेणा पर परिवहन निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित एवं विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष देवेन्द्र सालवी ने रक्तदान किया। इसी प्रकार मियारी निवासी श्रीमती उषा कुंवर राजपूत के गांठ का ऑपरेशन करने में आवश्यक रक्त के लिए कांकरोली निवासी अशोक बोहरा ने रक्तदान किया। दक ने बताया कि उदयपुर में उपचाररत डिप्टी निवासी सुखलाल पालीवाल को ऑपरेशन दौरान रक्त की आवश्यकता पडने पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के पैथोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र मोगरा के सहयोग से एक युनिट रक्त दिलवाया गया।

मानवाधिकार का उल्लंघन

मेवाड तेरापंथ कांफ्रेन्स के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश डॉ बसन्तीलाल बाबेल ने गत दिनाें नान्देशामा की श्रीमती गणेशी बाई संघवी को डायन बताकर उसके साथ किये गये अमानवीय व्यवहार को मानवाधिकाराें का खुला उल्लंघन बताया। डॉ बाबेल ने दोषी व्यक्तियाें के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जिला शिक्षा अधिकारी को दी विदाई

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा तथा उपशाखा ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक विनोदचन्द हाडात को उनकी उल्लेखनीय सेवाआें के लिए विदाई दी। कार्यक्रम में शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रभुगिरी गोस्वामी, संगठन मंत्री गिरिजा शंकर पालीवाल, मंत्री रामचन्द्र पानेरी, उप शाखाध्यक्ष घनश्याम माली, अशोक पालीवाल, राजेन्द्र शर्मा, गोवर्धनलाल पारीक, शिवदास वैरागी, राजेन्द्र पालीवाल, हिम्मत सिंह, नवनीत पालीवाल, माधवलाल चण्डालिया, द्वारकेश तम्बोली, नीरा जोशी मधु पालीवाल सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारियाें ने अपनी अभिव्यक्ति दी एवं हाडात को विदाई दी।

पम्मू उस्ताद मेमोरियल मेवाड कप केरम प्रतियोगिता 12 से

राजसमन्द। मेवाड केरम क्लब के तत्वावधान में आगामी 12 से 14 जून तक पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. परमानन्द पालीवाल (पम्मू उस्ताद) की स्मृति में पम्मू उस्ताद मेमोरियल तृतीय जिला स्तरीय मेवाड कप केरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मेवाड क्लब अध्यक्ष एवं नगर पार्षद प्रदीप पालीवाल ने बताया कि सब्जी मंडी कांकरोली स्थित सेठ हरजीवनदास आश्रम धर्मशाला में आयोजित यह प्रतियोगिता सीनीयर व जूनियर दो वर्गों में होगी।

नपा वित्त समिति की बैठक

राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द बोर्ड की वित्त समिति की बैठक गुरुवार को पालिका सभागार में वित्त समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह राव की अध्यक्षता में हुई। बैठक कार्रवाई में दो सितम्बर की बैठक कार्रवाई का सर्व सम्मति से पुष्टि की गई। गणगौर मेला 2009 पर हुए व्यय की चर्चा करते हुए उक्त मेले में किए गए व्यय के लिए समिति द्वारा विचार विमर्श कर दस लाख रुपए तक के व्यय की वित्तीय स्वीकृति प्रदत्त करते हुए पूर्व में किए गए बकाया भुगतान की पुष्टि करते हुए अनुमोदन किया गया। शेष रहे बकाया भुगतान की स्वीकृति जिला कलक्टर से प्राप्त कर किया जाएगा। विभिन्न निर्माण कार्यो पर किये गए अधिक व्यय की स्वीकृति की पत्रावली प्रस्तुत की गई। जिस पर समिति ने विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि उक्त पत्रावलियाें के मौके समिति सदस्यो,ं आयुक्त एवं सम्बन्धित कनिष्ठ अभियंता स्थल निरीक्षण करने केबाद निर्माण शाखा मौका रिपोर्ट अनुसार आगामी बैठक में पत्रावलियां प्रस्तुत करे। नगर में सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राय सरकार के नियमानुसार भर्ती किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

पूठोल मे प्रताप जयंती मेले का समापन

राजसमन्द। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर ग्राम पंचायत मूण्डोल के तत्वावधान में पूठोल तिराहे पर आयोजित दो दिवसीय मेले का गुरूवार रात्रि को समारोह पूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी थी जबकि अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख हरिओम सिंह राठौड ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, सत्यनारायण पूर्बिया, पंचायत समिति सदस्य खूमसिंह मून्दावत और भंवरलाल कुमावत उपस्थित थे। मेले की सफल आयोजन की बधाई देते हुए विधायक किरण ने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तो हमने महाराणा प्रताप से जुडे ऐतिहासिक स्थलाें का विकास किया। हमें प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी धर्म-संस्कृति और राष्ट्र को मजबूत करना चाहिए। हरिओम सिंह राठौड ने कहा कि महाराणा प्रताप सही मायने मे जन नायक थे जिन्होने त्याग बलिदान, सहिष्णुता के आदर्श स्थापित कर स्वाभिमान का संघर्ष किया। उन्होने कहा कि प्रताप अपने काल में जितने संदर्भित थे आज भी वे हमारी प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं। समारोह में पूर्व विधायक खटीक, पंचायत समिति सदस्य मूंदावत, श्रीकृष्ण पालीवाल एवं सत्यनारायण पूर्बिया ने भी विचार व्यक्त किए। स्वागत सरपंच रूकमा देवी ने,आभार उप सरपंच हिम्मतसिंह ने ज्ञापित किया तथा संयोजन दिनेश श्रीमाली ने किया। इस अवसर पर श्रेष्ठ मेला सहयोगियाें को सम्मानित किया गया। गुरूवार रात से शुक्रवार सुबह तक चले चन्द्रप्रकाश श्रीमाली के निर्देशन में मंचित वीर अमर सिंह के ख्याल को देखने तिराहे पर बडी संख्या में भीड उमड पडी।

उद्यमी जागरूकता के लिए बैठक

राजसमन्द। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के तत्वावधान में अभिनन्दन वाटिका कांकरोली में स्थानीय उद्योगपतियाें एवं व्यवसायियाें के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश बल्दवा ने की वहीं मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र राजसमन्द की महाप्रबन्धक श्रीमती अरूणा शर्मा थी। महाप्रबन्धक शर्मा ने विभिन्न सरकारी योजनाआें एवं नीतियाें की जानकारी दी। बैठक में उप महाप्रबन्धक उदयपुर अंचल एमआई ढोलकिया ने विभिन्न बैंक उत्पादाें की जानकारी दी।

आध्यात्मिक ज्ञान शिविर

राजसमन्द। मेवाड केदेशोद्वारक आचार्य जितेन्द्र सूरीश्वर के पदमभूषण एवं निपुण रत्न आदि का निश्रा में आध्यात्मिक ज्ञान शिविर के दूसरे दिन जिलेश्वर महात्मा का स्नात्र महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें सभी शिविरार्थी विद्यार्थियाें ने पूजा के वस्त्र में भाग लिया। इस अवसर पर परमात्मा के जन्म के समय जिस प्रकार इन्द्र महाराजा परमात्मा को मेरू पर्वत पर ले जाते हैं तथा अपना पांच रूप बनाकर प्रभु का जन्माभिषक करते हैं वैसा ही वर्णन यहां पर भी साक्षात विद्यार्थियाें ने किया। सभी प्रभु भक्ति में मस्त होकर नृत्य कर रहे थे। दयालशाह किले पर आयोजित शिविर में प्रात: आत्म तत्व के बारे में कक्षा हुई उसके बाद स्नात्र महोत्सव में सभी भाग लिया। इसके पश्चात सूत्र रहस्य जैन इतिहास, आहार-शुध्दि, कर्मवाद इत्यादि की कक्षाएं आयोजित की गई। स्नात्र में अमरसिंह बाबेल, विपिन, मनीष ने व्यवस्था संभाली।

Thursday, May 28, 2009

लापता अधेड़ का शव कुएं में मिला

राजसमन्द। जिले के सापोल गांव में दो दिन से लापता एक अधेड़ का शव गुरुवार को गांव के एक कुएं से बरामद हुआ।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि सापोल निवासी शंभूलाल (50) पुत्र लालू रेबारी गत 26 मई को खेत के लिए निकला। उसके शाम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने रिश्तेदारी व अन्य गांवों में तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। गुरुवार सुबह सापोल के समीप एक कुएं के समीप गुजरते वक्त बदबू आने से लोगों ने अंदर झांक कर देखा तो वहां शंभू का शव नजर आया। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

मारपीट व धमकियां दे रहे दो युवक गिरफ्तार

राजसमन्द। मांस व मदिरा का सेवन न करने की नसीहत देने पर एक युवक के साथ मारपीट करने और निरंतर धमकियां देने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिफ्तार किया। वहीं फरार एक युवक की सरगर्मी से तलाश जारी है।
थानाधिकारी दयाराम फड़ोदा ने बताया कि गत 15 मई को भीम निवासी पिंटू उर्फ सुरेश पुत्र छोटू लाल प्रजापत, प्रताप सिंह व नरेन्द्र सिंह एक होटल पर पहुंच कर मांस मदिरा का सेवन किया। इस पर पिंटू के परिचित ताराचंद प्रजापत ने उसे उलाहना दिया तो पिंटू, प्रताप सिंह व नरेन्द्र सिंह ने उसके साथ मारपीट की और तब से अब तक निरंतर धमकियां दे रहे थे। इस पर सहायक उप निरीक्षक मुंशी खां ने पिंटू प्रजापत व प्रताप सिंह को गुरुवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से प्रताप सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए जबकि पिंटू को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इधर खमनोर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में सुखेर निवासी श्यामलाल पुत्र मोहन लाल कुम्हार को अदालत में पेश किया। वहीं देलवाड़ा थाना पुलिस ने कागमदारड़ा गांव से एक महिला को अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार पंकज उर्फ पवित्र को अदालत में पेश किया।

शराब परिवहन के आरोपी जेल में

राजसमन्द। जिले के भीम क्षेत्र के बंदिया बौरवा क्षेत्र में पिछले दिनों पुलिस दबिश के दोरान अवैध रूप से शराब परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है।
पुलिस के अनुसार तीन दिन पूर्व बंदिया बोरवा क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर दो हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट कर अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में कालू सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह, अमर सिंह पुत्र पांचू सिंह एवं प्रताप सिंह पुत्र पांचू सिंह को गिरफ्तार किया। गुरुवार दिन में तीनों को भीम न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। इधर खमनोर थाना पुलिस ने शराब परिवहन के आरोप में रावो की गुड़ली निवासी लाल सिंह पुत्र मोहन सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

गुप्ती रखने का आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

राजसमन्द। शहर के राजमार्ग स्थित एक होटल से गुप्ती रखने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि राजमार्ग स्थित होटल में बुधवार शाम को ठहरने आए उत्तरप्रदेश निवासी भूरा उर्फ सन्नी को पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है। उल्लेखनीय है कि भूरा ने पुलिस पूछताछ में उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के ताजगंज में दोस्त की हत्या करने की बात भी कबूल की जिस पर आगरा पुलिस को सूचित कर दिया गया लेकिन वह गुरुवार शाम तक यहां नहीं पहुंच पाई।

स्कूटी व मोटर साइकिल की टक्कर से दो घायल

राजसमन्द। शहर के सौ फीट रोड पर बजरंग चौराहा के समीप मोटर साइकिल व स्कूटी की टक्कर से दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब सात बजे गायरियावास निवासी मोहन लाल व रूपलाल गायरी पैदल-पैदल सौ फीट रोड पर बजरंग चौराहे से गुजर रहे थे इसी दोरान सामने मोटर साइकिल व स्कूटी सवार ने मोहन लाल व रूपलाल को चपेट में ले लिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आरके चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। इस सम्बन्ध में नारायण लाल पुत्र पन्नालाल गायरी ने स्कूटी व मोटर साइकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

श्रोता भोर तक बंधे रहे भजन संध्या में

राजसमन्द। कुंवारिया कस्बे के रावली पोल परिसर के बाहर अम्बे माता प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दोरान बुधवार रात को जागरण व भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें गायकों ने एक से बढ़कर एक माताजी के भजन पेश कर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा।
गणपति वंदना से शुरू हुई भजन संध्या में गायक हीरालाल व नारायण लाल ने माताजी के श्री चरणों में ले हाथ में ढाल-तलवार मूठ मजबूती लावणी पेश की। चौसठ जोगणिया ए देवो देवलीए रमजाए, मांए हेलो सुन वेगी आय जे आदि भजन प्रस्तुत किए। इस दोरान पाण्डाल में उपस्थित महिलाएं करतल ध्वनि
के साथ माताजी के जयकारे लगाती रही। अमर तलाई के छोटू बंजारा व बबलू बंजारा ने शरण आयो अरी देवी लाज राखजे, वैष्णो देवी के सम्मान में औ मैय्या जी ऊंचों मंदिर सोवणो थारे प्रस्तुत किया। इस दोरान महिलाओं ने मंगल गीत भी प्रस्तुत किए।

कुंवारिया में धूमधाम से अम्बा माता प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे में गुरुवार को रावलीपोल के बाहर अम्बे माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व ध्वजदण्ड और कलश धूमधाम के साथ स्थापित किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार शाम को प्रतिमा का विभिन्न प्रकार से अभिषेक किया गया। बुधवार मध्य रात्रि सवा 12 बजे से यज्ञ हवन शुरू हुआ। इस यज्ञ में मुम्बई के वैलर्स व्यवसायी ख्यालीलाल, दिनेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, माणक पीपाडा आदि जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां लगाई। छह घंटे तक चले इस यज्ञ के दोरान सुबह करीब सवा पांच बजे ढोल धमाकों के साथ नव प्रतिमा का जलाभिषेक कर जयघोष के साथ नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश कराया। मंदिर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाया गया। लाल कपड़े में लिपटी प्रतिमा को मंदिर में प्रवेश कराने के बाद लाल कपड़ा हटाया गया। इस दोरान एक आइना प्रतिमा के समक्ष रखा गया। लाल कपड़ा हटते ही आइने के टुकड़े-टुकडे बिखर गए। इस पर भक्तजनों ने माताजी के जयकारे लगाए। मंदिर के शिखर पर ख्यालीलाल पीपाड़ा ने ध्वजदण्ड व कलश की विधि विधान से पूजा-अर्चना करके स्थापित किया व ध्वजा भी चढाई गई। साथ ही गणपति मंदिर के पास स्थापित अम्बे माता की प्राचीन प्रतिमा को भी मदन लाल सोनी द्वारा मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। पूर्णाहति के उपरांत आरती उतारी गई। माताजी के दर्शन करने के लिए दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में भक्तजनों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए व्यापार मण्डल के सदस्यों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। महोत्सव में जेन मित्र मण्डल कुंवारिया, मुम्बई, महावीर इंटरनेशनल, ब्राह्मण सेवा समिति, गणेश नवयुवक मण्डल, जेन कांफ्रेंस, युवा शक्ति संगठन सहित अन्य सामाजिक सेवा संस्थाओं का सहयोग रहा।

विधायक कार्यालय का शुभारंभ

राजसमन्द। शहर के सौ फीट रोड पर गुरुवार को विधायक किरण माहेश्वरी के कार्यालय का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर नाथद्वारा विधायक कल्याण सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, पीपलांत्री सरपंच श्याम सुंदर मोरवड, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोठारी, किशोर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर राठौड़ एवं किरण माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र व राय सरकार भाजपा की नहीं है इससे कार्यकर्ता हताश नहीं हो और मिलजुल कर संगठन का कार्य करे। इससे पहले यज्ञ भी हुआ।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक एक को

राजसमन्द। वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक एक जून को प्रात: 11 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित की जाएगी।
कार्यम समन्वयक ने बताया कि बैठक में वर्ष 2008-09 के वार्षिक प्रतिवेदन तथा वर्ष 2009-10 की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।

नाथद्वारा तहसील के 70 गांवो मजरो पेयजल परिवहन कर मुहैया करवाया जाएगा

राजसमन्द। जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने एक आदेश जारी कर नाथद्वारा तहसील के 70 गांवो-मजरो एवं ढाणियों के निवासियों के लिए पेयजल परिवहन कर मुहैया कराने की स्वीकृति प्रदान की है।
आदेश के अनुसार तहसील क्षेत्र के 25 हजार 680 व्यक्तियों को प्रतिदिन 3 लाख 20 हजार लीटर पेयजल परिवहन कर लाभान्वित किया जाएगा।

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दृढ इच्छा शक्ति से कार्य करना नितान्त आवश्यक

राजसमन्द। परिवहन आयुक्त निरजंन आर्य ने कहा है कि राज्य सरकार सडक दुर्घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग मोर्डन सिस्टम कार्य प्रणाली को लागू करेगा लेकिन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दृढ इच्छा शक्ति के साथ परिवहन निरीक्षको एवं पुलिस अधिकारियों को अपना दायित्व पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होगा।
आर्य गुरूवार को कलक्टे्रट सभागार में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य परिवहन विभाग की ओर से उठाए जाने वाले कदमों एवं दिशा निर्देशों के साथ सुझावों के लिए उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, चित्तौडग़ढ, भीलवाडा एवं राजसमन्द के जिला परिवहन अधिकारियों, जिला समन्वयको, पुलिस निरीक्षको एवं सहायक निरीक्षको के अलावा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की आयोजित बैठक को मुख्य अतिथि से सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि राज्य में लगभग 60 लाख वाहनो के रजिस्टे्रशन है तथा साढे पॉच करोड राजस्थान की जनसंख्या है और अनुपातिक हिसाब से एक करोड घर है तथा एक परिवार में औसत पॉच सदस्य भी माना जाए तो हर दो घर के बीच एक वाहन उपलब्ध है।
उन्होने बताया कि लगभग राजस्थान में हर वर्ष साढे आठ हजार व्यक्तियों की दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही है और वाहनो के बढते अनुपात को देखा जाए तो आने वाले समय में यह आंकडा एक करोड के आसपास पहुंचने वाला जिससे सडको पर एक ओर परिवहन का भार निश्चत तोर पर बढेगा।
आर्य ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं मे व्यक्ति की मृत्यु होने पर उस परिवार के सारे सपने टुट जाते है और परिवार की कई दफे दयनीय स्थिति हो जाती है। जिसे रोकने के लिए दृढ इच्छा शक्ति के साथ कार्य करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि परिवहन विभाग से जुड़े कार्मिक यदि मन में धार ले तो इसमें निश्चत ही कमी लाई जा सकती है। उन्होने कहा कि सरकारी प्लानिंग अनुपात पर काम करती है ओर इसी के अनुरूप इसे रोकने के लिए बडे पैमाने पर कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिला मुख्यालय पर सडक दुर्घटना को लेकर एक सैल कायम किया जा रहा है तथा इन्टर सेक्टर भी जिलो में दिए जाएगें जिसके माध्यम से ओवर लोडिग वाहनों अथवा तेज गति से चलने वाले वाहनो की फोटो खीच ली जाएगी जिससे उस वाहन के भाग जाने पर भी इसके नम्बर निकले फोटो से आसानी से देखे जा सकेगे और संबंधित विभाग को जुर्माना चालान भिजवाया जाएगा।
उन्होने बताया कि परिवहन विभाग दुपाहिया वाहनों पर हेलमेट अनिवार्य कर रहा है। जरूरत पडी तो पीछे बैठने वाले सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि एक आंकलन के हिसाब से 70 प्रतिशत दुर्घटनाएॅ दिन में होती है शेष 30 प्रतिशत दुर्घटनाएॅ रात में और अधिकांश दुर्घटनाएॅ कार, जीप, मोटरसाईकिल एवं ग्रामीण क्षेत्रो में होती है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी वाहनो यहां तक की बैलगाडियों पर भी रिफलेक्टर लगाए जाएगें। इसके लिए उन्होने परिवहन विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही ओवरलोडिग वाहनों एवं मंदिरा सेवन कर वाहन चलाने वालो के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में परिवहन आयुक्त ने कहा कि परिवहन विभाग सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए इसके लिए विद्यालयों में भी एक पाठयम निर्धारित किए जाने का प्रस्ताव लिया जाएगा इस अवसर पर राजकुमार दक ने राजसमन्द में केलवा एवं मार्बल खनन क्षेत्र में ओवर लोडिग से चलने वाले ट्रको एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए।
प्रारंभ में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ने परिवहन विभाग की सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनाई जा रही कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) भीलवाडा डॉग़ोपाल राम स्वामी, उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द मगनलाल योगी, जिला परिवहन अधिकारी उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाडा, चित्तौडग़ढ, भीलवाडा एवं राजसमन्द, जिला समन्वयक पुलिस निरीक्षक, सहायक निरीक्षक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आपदा प्रबन्धन हेल्पलाईन 1077 ही नरेगा के उपयोग में ली जाएगी

राजसमन्द। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत राजस्थान में जिला स्तर पर हेल्पलाईन स्थापित होने में वर्तमान में आपदा प्रबन्धन की हेल्पलाईन 1077 को ही नरेगा हेल्पलाईन के कार्य में लिया जाएगा। इस कार्य के लिए योजनान्तर्गत अनुबंध में कार्यरत आई0ई0सी0 समन्वयक दिलीप श्रीमाली को नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त जिला कार्यम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि आम जनता को योजना से संबंधित कोई भी जानकारी देने, शिकायत प्राप्त करने आदि का कार्य करते हुए प्राप्त शिकायतों का रजिस्टसंधारण किया जाएगा। शिकायत का पूर्ण विवरण अंकन किया जाएगा एवं शिकायतकर्ता को नम्बर दिए जाएगे जिससे शिकायतकर्ता की गई कार्यवाही से अवगत हो सके। शिकायत का विवरण संबंधित विभाग को अवगत कराएगें एवं समाधान प्रगति के संबंध में सूचना प्राप्त कर रजिस्टर में संधारण किया जाएगा। हेल्प लाईन का समय प्रात: 8 से सांय 7 बजे तक रहेगा। हेल्प लाईन के प्रभारी अधिकारी अधिशाषी अभियंता ईजीएस होगें।

जरूरतमंदो तक पेयजल एवं रोगियो को समुचित चिकित्सा मिले -- आर्य

राजसमन्द। जिले के प्रभारी सचिव एवं परिवहन आयुक्त निरजंन आर्य ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को समुचित चिकित्सा व्यवस्था के साथ सभी चिकित्साकर्मियों को अपने मुख्यालय पर रहने तथा अधिशाषी अभियंता जलदाय को गर्मी के मौसम में जरूरतमन्दो तक पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
आर्य गुरूवार को कलक्टे्रट सभागार में जिला कलक्टर ओंकार सिंह के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम में हर जरूरतमन्द के पास खास तोर से दुर्लभ एवं पहाडी स्थानो में पेयजल आपूर्ति परिवहन कर उपलब्ध कराएॅ। इसे गंभीरता से लें। उन्होने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि पूरे जिले की पेयजल की स्थिति का मेप तैयार करें जिसमें सभी गांवो का अंकन हो, जिसमे यह दर्शाया जाए कि किस क्षेत्र में जल स्त्रोत के कौन-कौन से साधन है तथा कौनसे क्षेत्र में जल के स्त्रोत नकारा है, ऐसे सभी स्थानों का चित्रण मेप तैयार करें और उसी के आधार पर पर्याप्त एवं मांग के अनुरूप पेयजल परिवहन कर उपलब्ध कराए जाने में आसानी रहेगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने चिकित्साकर्मियों को पाबन्द करें कि किसी भी सूरत में बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडे यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि सभी चिकित्सालयों में बी0पी0एल0परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से मिलने वाली नि:शुल्क सुविधाओं के लिए काउन्टर लगाए तथा एक व्यक्ति काउन्टर सीट पर बैठा रहे ओर आने वाले पात्र व्यक्तियों को योजनाओं के अनुरूप जानकारी हो ओर वे उन्हे मुहैया कराकर उन्हे लाभान्वित करें।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी की जाने वाली नवीन चिकित्सा योजनाओं की जानकारी रखे ओर उसी के अनुरूप उसे यिान्वित करें। उन्होने कहा कि सभी चिकित्सालयों में बजट के अनुरूप आवश्यक उपका उपलब्ध रहे एवं इनका उपयोग हर आने वाले रोगियों की जांच के लिए किया जाए, उपकरणो के होने के बावजूद किसी भी प्रकार की जांच के लिए बाहर से जांच कराकर रोगियो पर आर्थिकभार न डाले। इस प्रवृति को रोकने के लिए सभी चिकित्साधिकारियों को पाबन्द करें साथ ही सभी चिकित्साधिकारी जहां तक संभव हो जैनरिक दवाईयॉ ही लिखे। उन्होने कहा कि बुखार के आने वाले रोगी की यदि रक्त जांच कराई जाती है तो जितने भी रोगी आए उन सभी की रिपोर्ट भी ली जानी चाहिए।
आर्य ने इसके अलावा विभिन्न विभागों में कृषि, सिंचाई, जिला उद्योग केन्द्र, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आदि विभागों की भी संक्षिप्त समीक्षा की।
बैठक में जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग को आवश्यक सेवाओं के तहत माकुल व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द मगनलाल योगी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेड़ बी मिर्जा, जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जीवन विज्ञान जीने की कला है : समणी योति प्रज्ञा

राजसमन्द। समणी निर्देशिका योति प्रज्ञा ने कहा कि जीवन विज्ञान जीने की कला है। शरीर मन बुध्दि व आत्मा को स्वस्थ बनाने का उपक्रम है। ज्ञान ही हमारे मोक्ष मार्ग को प्रशस्त करता है। जैन विश्व भारती विश्व विद्यालय लाडनूं शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा ही नहीं संस्कृति अनुरूप ज्ञान का सर्वोच्च मंदिर है। यह विचार उन्होने भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में दस दिवसीय स्नातक व स्नातकोत्तर सम्पर्क कक्षाआें की सम्पन्नता पर व्यक्त किए। समणी हंस प्रज्ञा, समणी प्रणव प्रज्ञा, समणी दिव्य प्रज्ञा, ने अलग अलग कक्षाआें का संचालन किया। युनिवर्सीटी के जसवन्त मेनारिया ने प्रेक्टीकल परीक्षा ली। इस अवसर पर सुन्दरलाल लोढा, शिक्षाविद चतुर कोठारी, मंत्री रमेशचन्द चपलोत ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था मीडिया प्रभारी व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता ने बताया कि समणीवृन्द 29 व 30 मई को केलवा भिक्षु विहार में रहेंगे तथा 31 मई को भीलवाडा जाएंगे।

महाराणा प्रताप जयंती पर विविध आयोजन

राजसमन्द। महाराणा प्रताप जयंती समाराह आयोजन समिति एवं शिव सेना के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 469 वीं जयंती जिला मुख्यालय स्थित चौमुखा महादेव मंदिर प्रांगण पर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार सोहनप्रकाश पालीवाल ने की व संचालन कवि अफजल खां अफजल ने किया। इस अवसर पर प्रताप की छवि पर माल्यार्पण कर दीप प्रावलित किया एवं कार्यकर्ताआें द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात काव्य पाठ शुरू हुआ जिसमें श्री द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद के संस्थापक एवं साहित्यकार फतहलाल गुर्जर अनोखा ने मैं क्या मिशाल दूं मेरे राणा प्रताप की.., सूर्यप्रकाश दीक्षित ने बद से बदतर हालात हो गये, मुख्तसर आदमी के खयालात हो गए, दुर्गाशंकर मधु ने ओरे, मेवाडी राणा, ओ दृढ धर्म रूखाला.. सहित किशन, कमल चन्द्र कमल, अध्यक्षता करते हुए कवि सोहन प्रकाश भीम, ने भी महाराणा प्रताप के जीवन पर कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में शिवसेना जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर, नगर प्रमुख रायसिंह चारण, लोक अधिकार मंच के नरेन्द्र सिंह कच्छारा, भगवत शर्मा, विद्यार्थी सेना के अजीत सिंह, उप जिला प्रमुख जयंत पालीवाल, तिलकेश ठाकुर, गौरी शंकर पालीवाल, जगदीशचन्द्र कीर, मांगीदास वैष्णव, शंकर सोनी, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति की ओर से महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर वीर सावरकर मार्ग सौ फीट रोड पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। समिति के जिला संयोजक लीलेश खत्री ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियाें की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देवकीनन्दन टेलर ने कहा कि महारणा प्रताप स्वतंत्रता एवं स्वाभिमान के प्रतीक है। गोष्ठी में अधिवक्ता कुशलेन्द्र दाधीच ने कहा कि महाराणा प्रताप आज हमारे समाज के समक्ष प्रकाश स्तम्भ है। जिस प्रकार प्रताप ने भौतिक सुख सुविधाआें का त्याग किया उसी प्रकार हमें क्षणिक भौतिक सुखो को छोडकर समस्याआें से मुकाबला करना होगा। कार्यक्रम में दिनेश पालीवाल, केलाश निष्कलंक, विजेन्द्र मादरेचा, नीलकण्ठ सोनी, गौरीशंकर प्रजापत सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नैतिक धर्माचरण एवं राष्ट्र सेवा संस्थान : नैतिक धर्माचरण एवं राष्ट्र सेवा संस्थान के तत्वावधान में सौ फीट रोड स्थित आनंद राज कुटीर में महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दरियावसिंह कर्णावट ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमूर्ति पर मार्ल्यापण कर किया। डॉ विजय कुमार खिलनानी ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य व वीरता का वर्णन मनुष्य की छोटी सी खोपडी व बुध्दि से सम्भव ही नहीं है। महाराणा प्रताप की वीरता व यशोगाथा युगो-युगाें के लिए है। इस अवसर पर ललित साहू एवं नरेन्द्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में ब्रजेन्द्रपालसिंह, महेश पटेल, कन्हैयालाल, अमित विजयवर्गीय, डॉ पुष्पा खिलनानी ने एक कार्ययोजना तैयार कर उनका अनुसार करने का निर्णय किया। कार्यक्रम का संयोजन ललित साहू ने किया।

-महाराणा प्रताप विजय स्मारक संस्थान एवं विजय प्रताप नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप की 469 वीं जयंती पर विजय स्थली दिवेर में एक विराट एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बडी संख्या में जनसम्प्रदाय के साथ दिवेर युध्द घाटी पर पहुंची जहां सबसे पहले संस्थान एवं नवयुवक के पदाधिकारियाें ने पवित्र रज का पूजन कर सभी 351 कलशों में स्थापित की। तत्पश्चात वहां से शोभायात्रा कोट चौराहा, खटीक मोहल्ला, कलाल मोहल्ला, पंचायत भवन, हथाई, शिवाजी के मंदिर रेतवालिया, पुलिस थाना, उच्च माध्यमिक विद्यालय होती हुई विजय स्मारक मेवा का मंथारा पहुंची। शोभायाच में महिलाएं शुभ वेष पहने कलश लेकर चल रही थी। शोभायात्रा में 11 घुडसवार योध्दा वेष में तथा दो ऊंट सवार साथ चल रहे थे। शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे अशोक बैंड दिवेर वीर रस, पारंपरिक राजस्थानी गीतो की मधुर स्वर लहरियां बिखेर रहा था। शोभायात्रा में देवीसिंह, मदनसिंह, ज्ञानसिंह, कालुसिंह, किशन मेवाडा, सुजानसिंह, विक्रम सिंह, हीरासिंह, देवीलाल जैन सहित बडी संख्या में स्त्री, पुरूष, युवा व बच्चे शामिल थे। शोभायात्रा के समापन से पूर्व महारणा प्रताप उमावि में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर संस्थान व नवयुवक मंडल के पदाधिकारियाें ने दीप प्रावलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। शोभायात्रा के समापन के पश्चात आयोजित सभा को सस्थान के महामंत्री एडवोकेट नारायण उपाध्याय ने सम्बोधित कर प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विजय प्रताप नवयुवक मंडल के अध्यक्ष भैरूसिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

भय सबसे बडी समस्या : मुनि जतन कुमार

राजसमन्द। मुनि जतन कुमार लाडनूं ने कहा कि भय सबसे बडी समस्या है। भय, लोभ, क्रोध का एक प्रवाह है, प्राय: लोग जानते हैं कि भगवान महावीर ने अहिंसा का सिध्दान्त प्रस्तुत किया था। महावीर को अहिंसा का मुख्य प्रवक्ता या प्र्रस्तुतकर्ता माना जाता है। यह विचार मुनि जतन कुमार कुमार ने गुरूवार को बोरज स्थित सभा भवन में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मुनि आनंद कुमार ने कहा कि जीवन बाहर व अन्दर का संगम है। जैसे सत्य व ब्रह्मचर्य को भगवान कहा गया है वैसे ही भगवान महावीर ने अहिंसा को भगवान कहा है। इस अवसर पर बोरज तेरापंथ भवन में बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
सांसद शेखावत पहुंचे बोरज तेरापंथ : नव निर्वाचित सांसद गोपालसिंह शेखावत बुधवार रात्रि को तेरापंथ भवन बोरज पहुंचे और वहां मुनि जतन कुमार एवं मुनि आनंद कुमार के दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सांसद के साथ जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, हरिसिंह राठौड, बोरज सरपंच मांगीलाल पालीवाल, पूर्व सरपंच बाबूलाल परमार, बाबूलाल ढीलीवाल, रतन परमार, मीठालाल परमार, सहित बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

संतो की संगत सुखकारी होती : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि ने कहा कि संतो की संगत भय भंजक, संकट मोचक और सदा सुखकारी होती है। संत आत्मा के पाप, ताप और संताप का हरण करने वाले होते हैं। उक्त विचार उन्होने गुरूवार को पसून्द में आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि संत का आदर-सत्कार करना आत्म हितकारी है। क्याेंकि हम सदगुणा का सम्मान कर रहे हैं। व्यक्ति केवल माध्यम है वास्तव में उसके भीतर जो सद चरित्र है वह आदरणीय है। इससे पहले मुनि तत्वरूचि तरूण ने अपने सहवर्ती संत भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास के साथ किशोरनगर से विहार किया। इस अवसर पर किशोरनगर, राजनगर, कांकरोली के अनेक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।
मुनि तत्व आज केलवा मेंे : मुनि तत्वरूचि तरूण शुक्रवार को केलवा में प्रवेश करेंगे। तेरापंथ युवक परिषद कांकरोली के अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने बताया कि मुनि शुक्रवार प्रात: पसून्द से विहार कर साढे सात बजे केलवा पहुंचेगे।

प्रताप के आदर्श को जीवन में उतारने की आवश्यकता है : जाट

राजसमन्द। खनिज एवं पर्यावरण मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि महाराणा प्रताप के आदर्शों को हम जीवन मे उतार कर श्रेष्ठ समाज व मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। जाट बुधवार रात्रि को ग्राम पंचायत मूण्डोल के तत्वावधान में पूठोल तिराहे पर आयोजित प्रताप जयंती मेले का उद्धाटन करते हुए आमजन को सम्बोधत कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता सांसद गोपालसिंह शेखावत ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, आरके मार्बल के चेयरमेन अशोक पाटनी, पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह राठौड, अरबन कॉपरेटिव बैंक के चेयरमन हरिसिंह राठौड, प्रधान गणेशलाल भील उपस्थित थे। जाट ने कहा कि महाराणा प्रताप के संघर्ष को वर्तमान संदर्भ में समझना आवश्यक है। आज हमें आतंक, अशिक्षा, सामाजिक बुराईयाें, गरीबी, पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ एकजुट संघर्ष करना है। जिला प्रमुख भाटी एवं सांसद शेखावत ने जाट से खनिज रॉयल्टी का दस प्रतिशत हिस्सा जिले के विकास में खर्च करने की मांग की। उन्होने कहा कि प्रताप के आदर्श युवा पीढी को प्रेरणा देते हैं। समारोह में हरिसिंह राठौड, प्रधान गणेशलाल भील और राजश्री अतुल ने भी विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में पंचायत समिति सदस्य खूमसिंह मूंदावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल एवं सरपंच रूकमा देवी ने सभी का स्वागत किया।
समारोह में आरके मार्बल के चेयरमेन अशोक पाटनी ने पूठोल तिराहे पर यात्री प्रतिक्षालय बनाने के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा की।
समारोह में स्कूली छात्राआ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संयोजन दिनेश श्रीमाली एवं राजेश पालीवाल ने किया। इससे पूर्व यहां प्रताप शोभायात्रा निकाली गई। प्रताप सर्किल पर अश्व नृत्य, घूमर और गैर नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस अवसर पर विकास में सहयोग देने के लिए आरके मार्बल्स, ग्राम पंचायत बोरज, केलवा, खूमसिंह मुंदावत, श्रीकृष्ण पालीवाल का सम्मान किया गया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए। मेला स्थल पर रात्रि को राकेश सेन एण्ड पार्टी ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किए।

महेश नवमी महोत्सव एक को

राजसमन्द। सोमवार एक जून को पूरे जिले में महेश नवमी पर्व मनाया जाएगा। राजसमन्द जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र लङ्ढा ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां चल रही है। उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्यालय पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।

कांग्रेस पार्षद का प्रतिनिधि मंडल स्वायत्त शासन मंत्री से मिला

राजसमन्द। नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली के नेतृत्व में वरिष्ठ पार्षद मांगीलाल टांक, दीपचन्द गाडरी, धन्नालाल भील, अर्जुन रेवाडिया सहित अन्य पाष्रद का एक दल जयपुर में राजस्थान सरकार के नगर स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल से मिला तथा उनका मेवाडी पगडी तथा उपरना ओढाकर तथा प्रभु श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात मंत्री के साथ एक बैठक कर उन्हें राजसमन्द नगरपालिका मे व्याप्त अनियमितताओ की जानकारी दी तथा इन अनियमितता की अविलम्ब जांच कराने की मांग की।

उत्तरप्रदेश में हत्या कर फरार आरोपी राजसमन्द में गिरफ्तार

राजसमन्द। उत्तरप्रदेश के ताजगंज थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व दोस्त की हत्या कर फरार एक आरोपी को राजनगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोप में बुधवार शाम को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबीर से सूचना मिलने पर एएसआई नाथू सिंह, रोहिताश, राजाराम ने राजनगर स्थित एक होटल पर दबिश दी जहां काउण्टर पर मौजूद पथुली आगरा निवासी भूरा उर्फ सन्नी पुत्र तोताराम जाट की तलाशी ली जिसमें उसकी कमर से बंधी एक गुप्ती बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। थानाधिकारी आल्हा ने बताया कि भूरा के पैतृक गांव के समीपवर्ती पुलिस चौकी पर सूचना देने पर ज्ञात हुआ कि आगरा के ताजगंज क्षेत्र में दो माह पूर्व उसने अपने दोस्त दीपक सिंह ठाकुर की लेन-देन की रंजिशवश हत्या कर दी। इसके बाद वह पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए छिप रहा है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ मेें भूरा ने बताया हाल ही में वह राजस्थान में आया है तथा बुधवार को नाथद्वारा दर्शन करने के उपरांत राजनगर स्थित होटल में पहुंचा। पुलिस ने आगरा पुलिस को सूचना दे दी है। भूरा को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

जख्मी गाय को दिया उपचार

राजसमन्द। मार्बल खनन क्षेत्र मोरवड़ में मार्बल लफर में पैर फंसने से जख्मी गाय को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उपचार करवाया।
सूचना के अनुसार मोरवड़ मार्बल खनन क्षेत्र में चरते समय एक गाय मार्बल लफर पर से गुजरते समय उसका पांव फंस गया जिससे वह जख्मी हो गई। सूचना मिलने पर हिन्दू संगठन एवं गौ रक्षा सेवा संयोजक देवनारायण पालीवाल व अन्य कार्यकर्ता मोरवड पहुंचे और पशु चिकित्सक शांतिलाल अहारी के सहयोग से गाय को उपचार दिया।

ट्रॉली से टकरा कर मोटर साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल

राजसमन्द। जिले के राजनगर-केलवाड़ा मार्ग पर गोवलिया गांव के समीप मंगलवार रात को खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा कर मोटर साइकिल पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना के अनुसार पूठोल निवासी गमेर सिंह राजपूत मंगलवार रात को मोटर साइकिल पर राजनगर से पूठोल जा रहा था। गोवलिया के समीप सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली अंधेरे में नहीं दिखने से वह ट्रॉली से भिड़ गया जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई। उसे स्थानीय लोगों व वाहन चालकाें ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

विद्यालय में चोरी का प्रयास करते अपचारी बालक निरूध्द

राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के मजेरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरी का प्रयास करते दो अपचारी बालक को पुलिस ने निरूध्द किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मजेरा का अध्यापक तुलसीराम पुत्र केशु बलाई बुधवार सुबह निशुल्क पाठयपुस्तक वितरण रजिस्टर लेने के लिए विद्यालय पहुंचा जहां स्टोर व भूतल हॉल के ताले टूटे हुए मिले ओर अंदर सामग्री बिखरी हुई थी। सामान की जांच के दौरान एक जाजम के नीचे दो बालक नजर आए जिन्हें तुलसीराम ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर मजेरा गांव के कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों अपचारी बालक को निरूध्द कर किशोर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सड़क हादसों में दम्पती सहित चार घायल

राजसमन्द। भीम थाना क्षेत्र में बुधवार दिन में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं राजसमंद के आरके चिकित्सालय के समीप टेम्पो की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दम्पती सहित तीन जने घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार पालडी टाटगढ़ निवासी गोपाल लाल पुत्र राजुलाल बुधवार दिन में करीब साढे 11 बजे भीम से पालड़ी गांव जा रहा था। रास्ते में सामने आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भीम चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर के लिए रेफर कर दिया गया है। इधर आरके चिकित्सालय राजसमन्द के समीप बुधवार सुबह करीब नौ बजे टेम्पो की टक्कर से मोटर साइकिल सवार ओड़ा निवासी लहरू पुत्र राम लाल नाई, उसकी पत्नी संतोष व पोती पूनम पुत्र कैलाश नाई घायल हो गई। पुलिस ने टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भीम में महायज्ञ और संस्कार समारोह को लेकर बैठक

राजसमन्द। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भीम में प्रस्तावित 24 कुण्डीय महायज्ञ एवं संस्कार समारोह को लेकर बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय भीम में गायत्री परिवार के प्रांतीय क्षेत्र पुष्कर प्रभारी घनश्याम पालीवाल के सान्निध्य में बैठक हुई।
बैठक में राजस्थान रावत राजपूत महासभा के पूर्व अध्यख नाथू सिंह सुजावत, प्रेम सिंह चौहान, पंडित बंशीलाल पाण्डिया, पंडित लक्ष्मीनारायण गर्ग, पंडित भगवान लाल त्रिवेदी, एडवाकेट हरिशचंद्र, डाऊ सिंह, गोपाल सिंह आदि की मौजूदगी में हुई बैठक में 24 कुण्डीय महायज्ञ एवं संस्कार समारोह 11 जून से 13 जून तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मदन लाल गर्ग, पूनम सिंह, हजारीलाल, देवेन्द्र कुमार गर्ग, तुलसीराम गर्ग, उमा शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।

सांसद शेखावत का भीम में स्वागत

राजसमन्द। राजसमंद संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद गोपाल सिंह शेखावत के जीतने के उपरांत पहली बार भीम पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया। शेखावत के भीम कस्बे पहुंचने पर पंडित लक्ष्मीनारायण गर्ग ने तिलक लगा, माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि संसद की कठिन डगर में सहयोग देने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की लगन व मेहनत का परिणाम रहा कि दुरूह जान पड़ने वाले कार्य में सफलता हासिल हुई। उन्होंने कहा कि जीत के क्रम को भविष्य में कायम रखने हेतु सरपंच से लेकर केन्द्र तक कांग्रेस की शृंखला निर्मित करने का आह्वान किया। शेखावत ने क्षेत्र के चहुमुंखी विकास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रवक्ता सम्पत सिंह, जसवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष भीकमचंद कोठारी, एडवाकेट ख्यालीलाल दक, अशोक पोखरना, प्रकाश मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन सिंह, घीसासिंह, डाऊ सिंह, अणछी देवी, निर्मला देवी, अशोक टांक, ओम आचार्य, सुआलाल मुणोत, प्रकाश लालवाणी, सोहन लाल मेवाडा, राजू सोलंकी, मनोज टांक आदि उपस्थित थे।

प्रताप के पहरूए गाड़ोलिया लौहार अब भी है खानाबदोश

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर शहर के सनवाड़ चौराहा के समीप गाड़ोलिया लौहार के अस्थाई बसेरों में न कोई उत्साह का माहौल था और न ही उन्हें बसेरे से मात्र दो सौ मीटर दूर फव्वारा चौक से निकाली जाने वाली शोभायात्रा से कुछ लेना देना था। वह मस्त थे अपनी परस्पर चर्चाओं में और आज के दिन की जीविका के लिए कुछ श्रम करने में। इसी दौरान फव्वारा चौक से घरेलू सामग्री खरीद कर लाए युवक ने जब गाडोलिया लौहार के बसेरे के समीप बैठे अपने जातिबंधु से प्रताप जयंती के बारे में उल्लेख किया। उस वक्त सभी के चेहरे पर हल्की सी मुस्तकराहट तो आई और पल भर में हवा हो गई। महाराणा प्रताप के पहरूए गाडोलिया लौहार जिन्होंने महाराणा प्रताप के साथ ही मेवाड़ की आजादी तक घुमक्कड ज़ीवन व्यतीत करने का कठोर प्रण किया था। महाराणा प्रताप ने मेवाड़ को आजाद करवा दिया और उसके बाद अंग्रेजों से भारत को आजाद हुए साठ से यादा बरस हो गए लेकिन अब तक इनका घुमक्कड़ जीवन जारी है।
इनके बसरों में कलात्मक बैलगाड़ी के आसपास कच्चा पक्का निर्माण और ऊपर पतरे, केलू या प्लास्टिक की तरपाल लगा कर धूप से बचने के यत्न कर रखे है। बाहर लोहा पकाने और उनसे विविध सामग्री बनाने के लिए भट्टी और अन्य औजार रखे है। सुबह होते ही उदर की आग इन्हीं से जुझने के लिए अग्रसर करती है। कही कोई बच्चा नहा रहा तो कही कोई जूट की रस्सी से बुनी खाट पर अपनी मां के ध्यान नहीं देने पर रो-रोकर बुरा हाल किए हुए है। हालांकि दूर से कोई उसे आवाज देकर उसे चुप कराने की कोशिश में लेकिन ममता भरा स्नेह नहीं पाकर उस मासूम की अश्रुधारा अविरल सी बहती रही। बसेरे के पास परिवार के लोग भी चर्चा में रत है मगर उनकी बातों में महाराणा प्रताप और अपने पूर्वजों द्वारा किए गए प्रण का कोई पुट नहीं। बस उनकी बातों में तो कहां क्या चल रहा है। इस पर विशेष जोर है। राणा प्रताप के पहरूए अब तो आम होने लगे है पर वह अपना प्रण कब छोडेंगे इस पर लाजवाब है।

महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

- हल्दीघाटी शाहीबाग में समारोहपूर्वक मेला आरंभ
राजसमन्द। वीर शिरोमणी एवं प्रात: स्मरणिय महाराणा प्रताप की 469 वीं जयंती बुधवार को जिला मुख्यालय, कुम्भलगढ़, हल्दीघाटी, दिवेर सहित जिले भर में परम्परानुसार मनाते हुए पुष्पांजली अर्पित कर प्रताप को श्रध्दा सुमन अर्पित किए।
जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे फव्वारा चौक राजनगर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को राजसमंद संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद गोपाल सिंह शेखावत और जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फव्वारा चौक से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के कबूतरखाना, शीतला माता मंदिर, दाणी चबूतरा, कलालवाटी, पुराना जिला चिकित्सालय, किशोरनगर मण्डा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप महाराणा प्रताप पार्क में पहुंची। शोभायात्रा में महाराणा प्रताप की विशाल छवि को रथनुमा जीप पर आरूढ करवाया हुआ था। वहीं शोभायात्रा में बैण्ड की समधुर धून पर हल्दीघाटी रो समर लडयो बिखेरते हुए चल रहे थे। जिनके पीछे दुपहिया वाहन पर सवार युवा तथा उसके बाद थाली-मांदल पर नाचते गाते ग्रामीण युवा चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की, माई एहड़ा पूत जण जेहडा राणा प्रताप सहित महाराणा प्रताप के जयघोष का क्रम जारी रहा। जगह-जगह नागरिकों ने प्रताप की छवि पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर सभी समाज के लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित प्रताप पार्क में सांसद गोपाल सिंह शेखावत, जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा महामंत्री एडवोकेट देवेन्द्र सिंह राठौड़, अधिवक्ता घनश्याम भाटी, पंचायत समिति राजसमन्द के प्रधान गणेशलाल भील, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, नगरपालिका राजसमन्द के प्रतिपक्ष नेता चुन्नीलाल पंचोली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष गोविंद सनाढय, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, पार्षद कैलाश निष्कलंक, लीलेश खत्री, महेन्द्र सिंह चौहान, सरवर खां पठान, प्रदीप सिंह चौहान सहित शहर के गणमान्य लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर उनके दिखाए पथ पर दृढ़तापूर्ण अग्रसर होने का संकल्प किया। यहां आयोजित सभा में अधिवक्ता घनश्याम सिंह भाटी, लीलेश खत्री, सरवर खां पठान, अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा प्रापत कर वर्तमान की प्रमुख राष्ट्रीय समस्याओं से लडने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान फव्वारा चौक से गांधी पार्क तक जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए।
शहर के महाराणा प्रताप पार्क में मुख्य कार्यक्रम के उपरांत शाम तक स्थानीय लोगों ने प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पहार चढ़ाकर श्रध्दांजली अर्पित करते नजर आए।
महाराणा प्रताप शौर्य के प्रतीक : जिला कलक्टर
जिला कलक्टर ओंकार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप शौर्य एवं शक्तिशाली महान पुरूष थे जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए महलों के राजसी ठाठ छोडकर जंगलों में रहना स्वीकार किया और स्वाभिमान व मेवाड़ को अधीनता से मुक्त करवाया।
सिंह बुधवार को हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित होने वाले मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित क रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां लगने वाले मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए प्रताप मंच, युवा मण्डल सहित अन्य संगठनों के समन्वय से कार्य योजना बनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि हल्दीघाटी की रणभूमि के ऐतिहासिक महत्व को बढाने की आवश्यकता हे जिससे देशी-विदेशी सैलानी यहां आकर महाराणा प्रताप की जीवन एवं आदर्श को आत्मसात कर सके।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा गौरव बजाज, मदन मोहन सोमटिया, मोहन लाल श्रीमाली, विकास अधिकारी बी.एल. विश्नोई ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले यहां अश्व प्रतियोगिता भी हुई। जिसके विजेताओं की उद्धोषणा पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने की। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं पंचायत समिति खमनोर प्रधान श्रीमती मन्नूदेवी पालीवाल ने आभार व्यक्त किया। जिला कलक्टर ओकार सिंह ने हल्दीघाटी में मेला ध्वज फहरा कर बुधवार से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती मेले की घोषणा कर शुभारंभ किया। इससे पहले जय हल्दीघाटी नवयुवक मण्डल खमनोर के तत्वावधान में रक्त तलाई से मेला स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें महाराणा प्रताप सहित मंत्रीगण, सलाहकार की झांकियां शामिल थी।

सत्य शांति का पथ : मुनि तत्वरूचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरूचि तरूण ने कहा कि सत्य शांति का पथ है। झूठ बोलने से तनाव बढता है, अशांति पैदा होती है इसलिए व्यक्ति को सदा सत्य पथ का ही आचरण करना चाहिए। वे बुधवार को किशोरनगर स्थित चन्दन निवास पर प्रवचन कर रहे थे। उन्होने कहा सत्य की साधना सरलता के बिना संभव नहीं। कुटिलता सत्य की दुश्मन है। सत्य के साधक को सदा सरलता के पथ का अनुसरण करना चाहिए। शांति की चाह रखने वाले को झूठ से बचना और सत्य पर चलने की कौशिश करनी चाहिए। इस अवसर पर मुनि भवभूति, मुनि कोमल एवं मुनि विकास ने भी विचार व्यक्त किए।
मुनि तत्वरूचि का विहार कार्यक्रम : मुनि तत्वरूचि तरूण अपने सहवर्ती संतो के साथ गुरूवार प्रात: किशोरनगर से आमेट चातुर्मास के लिए प्रस्थान करेंगे। वे गुरूवार को सुनिल मार्बल बिराजेंगे वहां से विहार कर शुक्रवार को केलवा तेरापंथ सभा भवन पहुंचेगे। जहां राजनगर चातुर्मास करने वाले मुनि सुरेश कुमार, मुनि सुबोध कुार से आध्यात्मिक मिलन होगा।

युवा पीढी धर्म से विमुख होती जा रही है : मुनि जतन कुमार

राजसमन्द। मुनि जतन कुमार ने कहा कि युवा पीढी धर्म से विमुख होती जा रही है, धर्म के प्रति अनास्था के कारण सामाजिक जुडाव के प्रति भी उपेक्षा पूर्ण नजरिया अपना रहे हैं। यह विचार उन्होने तेरापंथ भवन बोरज में प्रवचन के दौरान व्यक्त किए। मुनि आनन्द कुमार ने कहा कि धर्म का वास्तविक अर्थ उसे धारण करने से है और उसकी समाज में कितनी उपयोगिता सिध्द हो सकती है। उन्होने कहा कि धर्म के प्रति जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है वे निजी स्वार्थों पर आधारित है। धर्म तोडता नहीं जोडता है। प्रवचन के दौरान बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

अहंकार से पतन के गर्त में : मुनि कुलदीप

राजसमन्द। मुनि कुलदीप ने कहा कि हर व्यक्ति सफल व महान बनना चाहता है प्रथमतया पहचानने की शक्ति हो, निर्णय की क्षमता हो, समय पर समयोचित कार्य हो, तो व्यक्ति विकास कर सकता है। महिलाआें व कन्याआें का प्रथम कर्तव्य सामन्जस्य की भावना हो, शालीनता के परिधान हो, कम्पीटीशन व टेन्शन से प्रतिकूल परिस्थिति ने बताएं। सफल नारी वह है जो परिस्थिति में भी अनुकूलता का वातावरण बनाए रखे। उक्त विचार मुनि कुलदीप ने श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित शिविर में कहे। इस अवसर पर मुनि मुकुल ने कहा दैनिक जीवन शैली में आध्यात्मिकता का भी उचित स्थान जीवन की शांति के लिए आवश्यक है। आभार लाड मेहता व संचालन मंत्री सीमा धोका ने किया।
ज्ञानशाला शिविर : अतीत में कोई भागीरथ स्वर्ग से गंगा को लाए थे। ऐसा इतिहास कहता है पर वर्तमान में ज्ञानशाला की यह पवित्र गंगा तुलसी महाप्रज्ञ के युग में आवतरित नहीं होती तो मानव जाति का भविष्य अतृप्त प्यास रह जाता । यह विचार साध्वी सोमलता ने ज्ञानशाला के बच्चाें के त्रिदिवसीय शिविर में व्यक्त किए। इस अवसर पर साध्वी शकुन्तला, साध्वी प्रेक्षा, साध्वी कांवयशा एवं साध्वी संचितयशा ने शिविरार्थी बच्चों को तत्वज्ञान, महाप्राण ध्वनि, संस्कार सप्तक आदि का प्रशिक्षण दिया।
कन्या एवं युवती संस्कार निर्माण शिविर : तेरापंथ महिला मंडल राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित कन्या एवं युवती संस्कार निर्माण शिविर को सम्बोधित करते हुए समणी निर्देशिका योति प्रज्ञा ने कहा कि भगवान महावीर ने अनेकान्त दृष्टि को स्थान देने की बात कही है। पवित्रता को बढाने के लिए सबसे श्रेष्ठ सूत्र है क्षमा। मोक्ष के लिए चार गेट कीपर है उसमें मुक्ति यानि निर्लोभिता। वह चन्दन सी चिंत को शान्त करने वाली लकडी है। क्षमा का अभाव हमारे जीवन में है। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं जिसे क्रोध नहीं आता हो। क्रोध क्या है ? एक प्रकार का बुखार है। बुखार में भी शरीर गर्म व आंखे लाल होती है क्रोध में भी आंखे लाल होगी। आगम में क्रोध को चाण्डाल की उपमा से अपमित किया जाता है। इसके नुकसान है श्वासाें का नुकसान, डाइनेसन सिस्टम का, आत्मानुशासन का सबसे यादा मन को कंट्रोल में रखना होगा। इस अवसर पर समण्ी हंसप्रज्ञा, समणी प्रणव प्रज्ञा, समणीा दिव्य प्रज्ञा ने गीतिका प्रस्तुत की। मंत्री रमेश चपलोत, अमृत सांसद अशोक डूंगरवाल, अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता ने आभार ज्ञापित किया।

सांसद शेखावत ने किए प्रभु के दर्शन

राजसमन्द। राजसमन्द से नव निर्वाचित सांसद गोपालसिंह शेखावत ने सपत्नीक बुधवार को प्रभु द्वारकाधीश जी की मंगला की झांकी के दर्शन कर सम्पूर्ण राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की कुशलता की कामना की। युवक कांग्रेस प्रचार प्रसार मंत्री अशोक सेन ने बताया कि सांसद बन पहली बार दर्शन को आए शेखावत का मंदिर के महाराज बृजेश कुमार द्वारा प्रभुश्री के सम्मुख इकलाई ओढाकर गोपालसिंह शेखावत एवं उनकी पत्नी का समाधान किया गया। दर्शनोपरान्त शहर के सम्भ्रान्त नागरिको द्वारा राजसमन्द झील भरने के प्रयास करने को कहा जिस पर शेखावत ने कहा कि शीघ्र ही गोमती नदी के अवरोधाें को हटाने के लिए जिला प्रशासन से विचार विमर्श कर उचित प्रयास किए जाएंगे। मंगला के दर्शनाें में शेखावत के साथ नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय, पार्षद मांगीलाल टांक, नगर संगठन मंत्री प्रकाश पालीवाल, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि सम्पतसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ

राजसमन्द। ऊँ गुरू कृपा शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन रूकमणि विवाह विभिन्न झांकिया द्वारा महोत्सव मनाया गया। न्यास पीठ संचालक राजेन्द्र बाबू ने श्रीमद भागवत ज्ञान के साथ साथ वर्तमान संदर्भ में चल रहे विभिन्न बिन्दुआें को सप्रसंग सहित सुनाते हुए श्रध्दालुआें को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्थान सचिव श्रीमती अनुराधा कौशिक ने बताया कि कथा प्रात: दस से एक बजे तक एवं दोपहर तीन से छह बजे तक चल रही है। कथा का समापन 29 मई को दोपहर एक बजे होगा।

दूरस्थ शिक्षा में एक वर्षीय योग डिप्लोमा पाठयक्रम शुरू

राजसमन्द। दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के राजसमन्द केन्द्र पर एक वर्षीय रोजगारपरक योग डिप्लोमा पाठयक्रम संचालन की अनुमति विश्वविद्यालय द्वार प्राप्त हो गई है। समन्वयक मुकेश राही ने बताया कि केन्द्र पर विगत दो सत्रों से संचालित छह माह के प्रमाण पत्र पाठयक्रमाें व्यक्तित्व परिष्कार, परिवार प्रबंधन, भारतीय संस्कृति, योग प्रवेशिका एवं स्वास्थ्य संरक्षण के साथ ही वर्तमान सत्र से एक वर्षीय रोजगारपरक योग डिप्लोमा पाठयक्रम विश्वविद्यालय से अनुमति के बाद प्रारंभ हुआ है। उन्होने बताया कि यह पाठयक्रम स्नातक बेरोजगाराें के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित होगा।
राही ने बताया कि विगत दिनाें केन्द्र का निरीक्षण विश्वविद्यालय के केन्द्र संचालन प्रभारी राजीव रंजन द्वारा किया गया। जिन्होने केन्द्र की गतिविधियाें के निरक्षण पश्चात केन्द्र के क्रियाकलपो की प्रशंसा की। रंजन ने बताया कि केन्द्र को त्वरित प्रवेश केन्द्र की सुविधा प्रदान की गई है जिसके फलस्वरूप कोई विद्यार्थी कभी भी प्रवेश ले सकता है, प्रवेश लेते ही उसे पाठय सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। यह सुविधा भारत भर में केवल आठ केन्द्राें को प्रदान की गई है जिसमें राजसमन्द एक प्रमुख केन्द्र है।

योग-साधना एवं लोकसेवी प्रज्ञा प्रशिक्षण शिविर एक से सात जून तक

राजसमन्द। गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से आगामी एक से सात जून तक गायत्री शक्तिपीठ किशोरनगर राजसमन्द पर योग साधना एवं लोकसेवी प्रज्ञा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भंवरलाल पालीवाल ने बताया कि शिविर में गायत्री ज्ञान विज्ञान, उपासना-साधना, आराधना, यज्ञ दर्शन आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार द्वारा संचालित दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के योग प्रशिक्षकाें द्वारा नि:शुल्क योग एवं जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस शिविर के मध्य दो जून को गायत्री जयंती पर्व भी समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। पालीवाल ने बताया कि शिविर में जिले के किशोर, युवा, पौढ महिला-पुरूष एवं सभी प्राणवान परिजन आमंत्रित है।

धोइन्दा विकास समिति की बैठक

राजसमन्द। धोइन्दा विकास समिति की बैठक धुंधलाज माता मंदिर पर अध्यक्ष जगदीश पालीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में माताजी के मेले के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से इस बार मेला दो दिवसीय करने निर्णय लिया गया। मेले के तहत 29 मई को जागरण एवं 30 मई को मेला एवं माताजी की ध्वजारोहण एवं हाल शाम पांच बजे होगा। मेले में बिजली पानी की व्यवस्था के लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।

शान्तिनाथ मंदिर पर ध्वजारोहण

राजसमन्द। समीपवर्ती केलवा कस्बे में शान्तिनाथ भगवान के मंदिर पर ध्वजारोहण एवं पूजा-अर्चना कार्यक्रम हुआ। प्रात:कालीन वेला में बाबूलाल महेन्द्र कुमार कोठारी के निवास से बैंडबाजाें के साथ कोठारी मोहल्ला, सदर बाजार, छतरी चौक, पावटा की बाग, बोहरा मोहल्ला चारणा की खाली, सांखला मोहल्ला, होते हुए अंधेरी ओरी के पास स्थित शान्तिनाथ मंदिर पर सैकडा लोगों के साथ यजकार के नारे लगाते हुए, ध्वजा यात्रा पहुंची। कार्यक्रम में पूजा पाठ के लिए मजेरा से आई मंडली ने मंदिर में पूजा पाठ किया। बाबूलाल महेन्द्र कुमार कोठारी परिवार के द्वारा ध्वजा चढाई गयी तथा विशेष झांकी की गई। इस अवसर पर आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में घीसूलाल कोठारी, सागरमल कावडिया, अनिल कोठारी, अक्षय सोनी, विकास, देवेन्द्र कोठारी, मूलचन्द मेहता, भैरूलाल बोहरा, महेन्द्र अपेक्स लवेश, दिनेश कोठारी, प्रकाश चपलोत, ललित चपलोत, भगवतीलाल बोहरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थे।
टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट 3 से : समीपस्थ केलवा कस्बे में पालीवाल रॉयल्स के तत्वावधान में आगामी तीन जून से देवतलाई मैदान पर आरसीएल 09 टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह जानकारी महेश पालीवाल ने दी।

Tuesday, May 26, 2009

मिनी ट्रक से सरकारी शराब के 108 कार्टून चोरी

राजसमन्द। जिले के भीम थाना क्षेत्र के बारला चौड़ा गांव के समीप एक ट्रक से सरकारी शराब के एक सौ आठ कार्टून चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस मामले में लिप्त सात अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।
थानाधिकारी दयाराम फड़ोदा ने बताया कि चुनायता अलवर निवासी पीलू यादव पुत्र सतीश यादव सोमवार को बहरोड़ स्थित शराब की फेक्ट्री से मिनी ट्रक में शराब के कार्टून का लदान कर उदयपुर की ओर निकला। अजमेर-राजसमन्द सीमा पर बारला चौड़ा गांव के समीप मिनी ट्रक का गियर बॉक्स खराब होने से पीलू यादव ने ट्रक वही खड़ी कर दी और ट्रक में सो गया। रात को चोरों ने ट्रक से 108 कार्टून शराब चुरा ले गए। इस दौरान पीलू यादव जाग गया। सुबह पीलू यादव की रिपोर्ट तथा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने शेरो का वाला निवासी शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शंकर सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सरकारी शराब के कार्टून की चोरी में उसके साथ सात अन्य सहयोगी थे। पुलिस अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

सजगता से टला हादसा

समीपवर्ती गलवा ग्राम पंचायत के देवरिया गांव में सोमवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग से खेत की बाड जल कर राख हो गई। ग्रामीणों की सजगता से आगजनी की बडी घटना होने से बच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के बाहर नर्सरी के समीप शिवदास पिता मांगीदास वैष्णव के खेतों की बाड में सोमवार रात आग लग गई। यहां से गुजर रहे बंशीलाल लोहार ने ग्रामीणों को सूचना दी।तब तक आग ने पूरी बाड को चपेट में ले लिया। इस पर ग्रामीणों ने जागरूकता का परिचय देते हुए टैंकर की सहायता से आग पर पानी डालना शुरू कर दिया। सूचना पर कुंवारिया थाना पुलिस के बसंत कुमार, सरदारगढ चौकी प्रभारी भंवरसिंह तथा ग्रामीण जगदीश चन्द्र जाट, चुन्नीलाल, प्रताप जाट, सोहनसिंह, भनुराम भील उदयलाल, गोपाल चन्द्र आदि मौके पर पहुंचे। बाद में राजसमंद से पहुंची दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब आठ गाडी लकडी और झाडियां आग की भेंट चढ गई।

महिला को अगवा करने का आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर

राजसमन्द। पिछले दिनों खमनोर थाना क्षेत्र के कागमदारड़ा गांव से एक महिला को अगवा करने के मामले में देलवाड़ा थाना पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है।
देलवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों खमनोर थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बाघेरीनाका पम्प पर कार्यरत पंकज उर्फ पवित्र पुत्र देवेन्द्र सांसी उसकी पत्नी को मय जेवरात ले गया। इस मामले की जांच देलवाड़ा थाना पुलिस को दी गई। सोमवार को पंकज वाघेरीनाका पम्प पर बकाया तनख्वाह लेने आया और पुलिस ने उसे धरदबोचा। पंकज को मंगलवार दिन में अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के लिए रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है।
न्यायिक अभिरक्षा में : देवगढ़ थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में उदा का गुड़ा निवासी विजय सिंह पुत्र रतन सिंह रावत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए है। पुलिस ने बताया कि विजय सिंह के खिलाफ वैरावास निवासी श्रीमती छगनी बाई ने मामला दर्ज करवाया।
धोखाधड़ी : राजनगर थाने में आमेट निवासी शैलेष पुत्र धर्मचंद चौधरी ने रिपोर्ट दी कि देवपुरिया नाथद्वारा निवासी जयचंद पुत्र नारायण ओड ने धोखाधड़ी से उसकी ट्रक ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

शराब परिवहन के आरोपी एक जून तक रिमाण्ड पर

राजसमन्द। हरियाणा से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत ने एक जून तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है।
थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि 26 लाख रुपए की शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार दिल्ली निवासी हरपाल पुत्र गुरुमेर सिंह जाट और छावना नजफगढ दिल्ली निवासी उम्मेद सिंह पुत्र रामशेर सिंह को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें एक जून तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है। इस मामले की जांच कुंवारिया थानाधिकारी दलपत सिंह के जिम्मे की गई है। दोनों से शराब लदान के बारे में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि दोनों हरियाणा भी ले जाया जा रहा है जहां ट्रक मालिक से शराब लदान करवाने वालों की पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह नाकाबंदी के दोरान केलवा पुलिस ने ट्रक से विभिन्न ब्राण्ड के 988 कार्टून शराब बरामद की थी।

भगवान के मुकुट व छत्तर चोरी

राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा कस्बे के आदेश्वर भगवान के मंदिर से बीती रात चोर भगवान का मुकुट सहित अन्य सामान चुरा ले गए।
देलवाड़ा निवासी मांगीलाल पुत्र राजमल कटारिया ने थाने में रिपोर्ट दी कि बीती रात चोरों ने मंदिर परिसर की लोहे की झाली और अंदर के दरवाजे के ताले तोड़ कर मंदिर से भगवान का मुकुट, चांदी का छत्तर और पीतल की थाली सहित अन्य सामान चुरा ले गए। सुबह मंदिर पहुंचने पर वारदात की जानकारी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

सोच सकारात्मक रखे : मुनि तत्वरुचि

राजसमन्द। मुनि तत्वरुचि ने कहा कि दूसरों की प्रगति को देख परेशान होने की नहीं प्रसनन होने की जरूरत है। वास्तव में वह व्यक्ति कभी दूसरों की बढ़ता नहीं देख सकता जिसके भीतरर् ईष्या की आग जल रही है।
यह विचार उन्होंने मंगलवार को किशोरनगर स्थित चंदन निवास पर धर्मसभा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किसी पड़ौसी का घर जलता हुआ देख कर खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज उसकी तो कल तुम्हारी बारी आने वाली है। आप किसी को आबाद नहीं कर सकते तो उसे बर्बाद भी मत करो। मुनि ने कहा कि सुधार के लिए संकुचित विचार उचित नहीं। अपने दिल को इतना बडा बनाओं की हर जुबां पर आपकी उदारता मुखर हो। खोटे विचार हमेशा छोटे दिलों में पैदा होते है। उन्होंने कहा कि अपनी सोच हमेशा सकारात्मक और सर्वहितकारी रखे।
विहार कल : मुनि तत्वरुचि तरूण गुरुवार को आमेट चातुर्मास के लिए विहार करेंगे। वे अपने सहयोगी संत मुनि भवभूति, मुनि कोमल, मुनि विकास के साथ 28 मई को ठाकुरगढ, बापू मार्बल विराजेंगे। 29 मई को केलवा पहुंचेंगे। यह जानकारी कांकरोली तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद सोनी ने दी।
चुनाव चयन : राजसमंद ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेश सेन ने अशोक दाधीच को ब्लॉक महासचिव नियुक्त किया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है मीनल बोल्या

राजसमन्द। प्रभु श्रीनाथजी की असीम कृपा और मम्पी-पापा के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से आज मैं यह मुकाम हासिल कर सकी हूं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार शाम को जारी 12 वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में संभाग स्तरीय वरियता सूची में 92.92 अंक प्राप्त कर अव्वल रही श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा की छात्रा मीनल बोल्या ने अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय प्रभु श्रीनाथजी, मम्मी श्रीमती लक्ष्मी बोल्या, पापा अधिवक्ता कैलाश बोल्या को, श्रीजी पब्लिक स्कूल के संचालक, सदस्यों एवं शिक्षकों को दिया। मीनल ने भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की ओर इस मंजिल को पाने के लिए वह अभी से जुटी हुई है। बेडमिंटन और म्यूजिक सुनने में रुचि रखने वाली मीनल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र के दौरान उसने नियमित दो-तीन घंटे पढाई की जबकि परीक्षा के समय में नियमित पांच-छह घंटे अध्ययन किया। इस दोरान मम्मी लक्ष्मी बोल्या जो कि खुद पोस्ट ग्रेयूएट है तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने नियमित मार्गदर्शन किया।

राष्ट्रीय सेवाकर्मी के लिए आवेदन आमंत्रित

राजसमन्द। नेहरू युवा केन्द्र राजसमन्द की ओर से ग्रामीण युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संचालन के लिए राष्ट्रीय सेवाकर्मी पद के लिए इच्छुक युवक-युवतियों से आवेदन आमंत्रित किए है।
जिला युवा समन्वयक सुरेन्द्र कोवालिया ने बताया कि पद पूर्णतया अस्थायी है तथा मासिक ढाई हजार रुपए मानदेय देय होगा। आशार्थी की आयु 31 मार्च 2010 को 25 वर्ष से कम तथा न्यूनतम स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो। सभी जाति वर्ग की महिलाओं व अनुसूचित जाति, जनजाति के पुरूष वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में तीन वर्ष की छूट तथा न्यूनतम शिक्षा 12वीं होना जरूरी है। आशार्थी सादे कागज पर आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता तथा अन्य गतिविधियों के प्रमाण पत्र संलग्न कर पांच जून 2009 तक नेहरू युवा केन्द्र कांकरोली पर जमा करवा सकते है।

जवाहर नवोदय का परीक्षा परिणाम 98.55 प्रतिशत

राजसमन्द। सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित सैकण्डरी का परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द का परिणाम 98.55 प्रतिशत रहा।
प्राचार्य जी.कृष्णा राव ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा में नवोदय विद्यालय के 69 परीक्षार्थी सम्मलित हुए जिनमें से 47 विद्यार्थी प्रथम, 17 द्वितीय और चार तृतीय रहे। विद्यालय के नवनीत कुमावत ने 90.04 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरव शर्मा ने 89, चिराग माली ने 88 अंक प्राप्त किए।

महाराणा प्रताप जयंती पर विविध आयोजन

राजसमन्द। मेवाड धरा की आन बान और शान के रक्षक, स्वाभिमान के पर्याय प्रात: स्मरणीय महाराणा प्रताप की 469वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। जगह-जगह शोभायात्रा, पुष्पांजलि व कवि सम्मेलन होंगे। जन्मस्थली कुंभलगढ में पुष्पांजलि कार्यक्रम व कवि सम्मेलन, रणस्थली हल्दीघाटी-खमनोर में मेला तो विजय स्थली दिवेर व छापली में भी आयोजन होंगे। राजनगर व रेलमगरा में शोभायात्रा निकलेगी।
मेवाड़ क्षत्रिय महासभा महामंत्री एडवोकेट देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शोभायात्रा सुबह साढे सात बजे फव्वारा चौक राजनगर से प्रारंभ होगी जो दाणी चबूतरा, सिलावटवाडी, कलालवाटी, किशोरनगर होते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजसमन्द के सामने स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिभा पर पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में सभी समाजों, व्यापारी एवं स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी रहेगी। शोभायात्रा के मार्ग में 51 स्वागत द्वार लगाए जा रहे है। फव्वारा चौक से शोभायात्रा को नवनिर्वाचित सांसद गोपाल सिंह शेखावत एवं जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत मूण्डोल एवं पंचायत समिति राजसमन्द के तत्वावधान में महाराणा प्रताप आरके सर्किल पूठोल पर महाराणा प्रताप जयंती द्वितीय मेले का आयोजन होगा। प्रधान गणेशलाल ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। साढे छह बजे अश्व नृत्य प्रतियोगिता, सात बजे ध्वजारोहण एवं पुष्पांजली अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शाम सवा बजे राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणावत, खनिज एवं पर्यावरण मंत्री रामलाल जाट, आरके मार्बल चेयरमेन अशोक पाटनी, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, हरिसिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत के आतिथ्य एवं सांसद गोपाल सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मेले का उद्धाटन होगा। रात आठ बजे भजन एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय मेले में 28 मई को भी विविध कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इधर जिला मुख्यालय के सौ फीट रोड राजसमन्द पर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती समारोह बुधवार शाम छह बजे आयोजित होना। संयोजक डॉ. विजयकुमार खिलनानी एवं सह संयोजक नरेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी।

Monday, May 25, 2009

मकान में आग से अपाहिज वृध्दा जिंदा जली

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के चराणा गांव में सोमवार दोपहर एक केलूपोश मकान में आग लगने से अपाहिज वृध्दा जिंदा जल गई।
पुलिस के अनुसार चराणा निवासी भंवर लाल सालवी के मकान में सोमवार दिन में करीब डेढ बजे शॉट सर्किट से आग लग गई। उस वक्त घर पर भंवर लाल सालवी की भुआ खटूकडा निवासी श्रीमती वरदी (80) पत्नी अमरा सालवी मौजूद थी। घर में आग लगने पर उसने शोर मचाया लेकिन उस वक्त घर पर कोई नहीं था और मोहल्ले में भी चहल-पहल नहीं थी। केलुपोश मकान से आग की लपटे और वरदी बाई की आवाज सुनकर आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच गांव का सुरेश सुखवाल, कन्हैयालाल टांक और शंकर लाल टांक जलते हुए मकान में घुसे और बुरी तरह झुलस गई वरदी बाई को बिस्तर में बांध कर बाहर निकले। मकान से बाहर आते ही वृध्दा ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। इधर ग्रामीणों ने टेंकर से पानी की व्यवस्था कर आग को काबू में किया। सूचना मिलने पर तहसीलदार प्यारेलाल शर्मा, राजस्व निरीक्षक जमनालाल टांक, गिरधारीलाल, बसंतीलाल दशोरा, रेलमगरा थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया, संग्राम सिंह, नारायण आदि मौके पर पहुंचे। भंवर लाल सालवी ने बताया कि मूलत: खटूकडा निवासी वरदी बाई विगत कई वर्षो से चराणा में उनके पास रह रही है। पिछले एक-डेढ़ माह से अपाहिज अवस्था में थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी ने बताया कि मकान में आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शॉर्ट सर्किट है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से रोष

राजसमन्द। जिले के आमेट क्षेत्र के मादडा गांव से 17 दिन पूर्व एक व्यक्ति का अपहरण करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने से पीड़ित पक्ष ने आक्रोश जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
मादड़ा निवासी कालू राम पुत्र नाथू ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया कि गत आठ मई को उसके पिता नाथू खारोल को जगदीश, मांगीलाल, भंवर लाल, नंदलाल, भगवती लाल और शंभूलाल जबरन अपने साथ ले गए। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने नाथू खारोल को मंगलवाड चौराहे से बरामद कर लिया लेकिन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया। कालूराम खारोल ने बताया कि गिरफ्तार नहीं होने से आरोपी मोबाइल पर निरंतर धमकियां दे रहे है। कालूराम ने बताया कि 18 मई को भी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत किया लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आईआईटी मेंे राजसमन्द का नीरज रहा अव्वल

राजसमन्द। आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 09 में किशोरनगर राजसमन्द निवासी नीरज तोसनीवाल नेअखिल भारतीय स्तर पर 21 वां स्थान प्राप्त कर राजसमन्द जिले को गौरवान्वित किया। नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय पिता मुरलीधर एवं माता उर्मिला तोसनीवाल को दिया। नीरज ने सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं विज्ञान परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल कोटा से 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान एवं रसायन विज्ञान में पूरे 100 अंक प्राप्त किए। नीरज ने पीईएम में 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलिम्पीयाड 09 में स्वर्ण पदक, वर्तमान में होमीभाभा विज्ञान शिक्षा केन्द्र मुम्बई मे अन्तर्राष्ट्रीय केमिस्ट्री ओलिम्पीयाड में ओरियेन्टेशन एवं सेलेक्शन केम्प में है।

विद्यालय से पोषाहार की सामग्री चोरी

राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा थानान्तर्गत गंवार गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से बीती रात चोर पोषाहार की सामग्री चुरा ले गए।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंवार के प्रधानाध्यापक रतनलाल ने रिपोर्ट दी कि रविवार को चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर अंदर से डेढ सौ किलो गेहूं, एक किलो दाल, शक्कर, तेल सहित अन्य सामान चुरा ले गए। सोमवार सुबह पोषाहार बनवाने के लिए पहुंचने पर उसे वारदात की जानकारी हुई।
बिना लाइसेंस सिनेमा संचालन : देवगढ़ शहर के एक कॉम्पलेक्स में बिना लाइसेंस सिनेमा चला रहे ओमप्रकाश पुत्र शेषमल पंचाल के खिलाफ थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने मामला दर्ज करवाया।
तलवार जब्त : चारभुजा थाना पुलिस ने निमडी गांव में तलवार लेकर लोगों को धमकियां दे रहे कालू सिंह पुत्र लूम सिंह को एएसआई शिव सिंह ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार जब्त की।
शराब जब्त : खमनोर थाना पुलिस ने बावरिया निवासी उदय सिंह पुत्र लाल सिंह के कब्जे से पांच बोतल और डबकूडिया निवासी शैतान सिंह पुत्र मोती के कब्जे से दस लीटर शराब जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया।

दो हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट, दो गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की भीम थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुध्द मुहिम चलाते हुए रविवार शाम को बंदिया-बौरवा और उसके आसपास के गांवों में दबिश देकर दो हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट कर शराब की 232 बोतले जब्त की। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया जबकि तीन जने फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि बंदिया बौरवा एवं उसके समीपवर्ती गांवों में अवैध शराब बनाने की सूचना पर रविवार को भीम पुलिस निरीक्षक दयाराम फड़ौदा के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंदन सिंह, प्रेमचंद, सोहन सिंह, एएसआई गोविंद सिंह, कांस्टेबल श्रवण, बीरबल और रतीराम की टीम गठित कर बंदिया बौरवा क्षेत्र में दबिश दी। जहां चरागाह भूमि, बिलानाम भूमि और निर्जन क्षेत्र में लोहे के ड्रम, मटको एवं टंकियों में भरी दो हजार लीटर महुआ वॉश नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण जब्त किए। कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से शराब ले जाते लगेतखेड़ा निवासी नंद सिंह पुत्र दूध सिंह के कब्जे से पचास बोतल, भेड़ो का बाडिया निवासी प्रताप सिंह पुत्र पांचु सिंह के कब्जे से दस लीटर, गोदातो का बाडिया निवासी अमर सिंह पुत्र पांचु सिंह के कब्जे से पचास लीटर, बंदिया निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र किशन के कब्जे से दस लीटर और गोदातो का बाडिया निवासी कालु सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह रावत के कब्जे से पचास लीटर शराब जब्त की इधर प्रताप सिंह, अमर सिंह और कालू सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

संदिग्ध हालात में दो महिलाओं की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के केलवा थानान्तर्गत तासोल गांव तथा खमनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो महिलाओं की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि तासोल निवासी श्रीमती सोसर पत्नी गोपी भाण्ड की सोमवार सुबह तबीयत अचानक खराब होने पर परिजन व पड़ौसियों ने उसे आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। खमनोर थानाधिकारी रामरतन ने बताया कि भैंसाकमेड निवासी राधा पत्नी लक्ष्मीनारायण पालीवाल की बीती रात को तबीयत खराब होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खमनोर पहुंचाया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
लजा भंग : कुंवारिया थाने में कुरज निवासी श्रीमती कैलाशी देवी खटीक ने गोवर्ध्दन खटीक के खिलाफ लजा भंग करने तथा अपशब्द कहने का मामला दर्ज करवाया है।

विस्फोटक सामग्री ले जाते दो गिरफ्तार

राजसमन्द। जिले की रेलमगरा एवं भीम थाना पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस निरीक्षक भीम दयाराम फडौदा ने बताया कि कुकड़ा गांव के समीप एएसआई मुंशी खां ने ट्रैक्टर कम्प्रेसर चालक रायपुर माताजी का बाडिया निवासी सवाई सिंह पुत्र वीरदा सिंह के कब्जे से तीस डिटोनेटर एवं 30 फीट लम्बी फ्यूज बत्ती जब्त की। फडोदा ने बताया कि सवाई सिंह शेरो का वाला में नारायण सिंह के कुएं की खुदाई के दौरान ब्लॉस्ट करने के लिए विस्फोटक सामग्री लाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।
इसी प्रकार रेलमगरा थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि अडकिया गांव में अवैध रूप से चार डाइनामाइट, दस इलेक्ट्रोनिक डिटोनेटर एवं 21 फीट लम्बी फ्यूज बत्ती परिवहन कर रहे अडकिया कॉलोनी निवासी राजेश पुत्र मोहन लाल यादव को सांवल सिंह ने गिरफ्तार किया।

ट्रक से तस्करी कर ले जा रहे 26 लाख की शराब बरामद

राजसमन्द। हरियाणा से तस्करी कर ले जाई जा रही करीब 26 लाख रुपए की शराब के 988 कार्टून केलवा थाना पुलिस सोमवार सुबह नाकाबंदी के दौरान जब्त कर ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे मुखबीर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, एएसआई भंवर सिंह मारवाड, रतन सिंह व पुलिस दल ने केलवा थाने के बाहर नाकाबंदी शुरू की। सुबह करीब सवा दस बजे गोमती की ओर से आते ट्रक को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें शराब के नौ सौ 88 कार्टून भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक चालक हीरपुरी मोहल्ला दिल्ली निवासी हरपाल पुत्र गुरुमेर सिंह जाट और खलासी छांवना, नजफगढ दिल्ली निवासी उम्मेद सिंह पुत्र रामशेर सिंह जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि शराब के कार्टूनों में पार्टी स्पेशल व्हीस्की के 270 कार्टून, पार्टी स्पेशल शराब के 128, ब्ल्यूमून व्हीस्की के 235, डिस्कवरी शराब के पाउच से भरे 125 कार्टून, ब्ल्यू मून शराब के 45 कार्टून, ग्रीन लेबल के सौ तथा डीएसपी के 85 कार्टून जब्त किए। कार्टून व शराब की बोतल पर सेल फोर हरियाणा की छाप लगी हुई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब के उक्त कार्टून हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे।

सांसद शेखावत 26 व 27 को राजसमन्द दौरे पर

राजसमन्द। नव निर्वाचित सांसद गोपालसिंह शेखावत 26 व 27 मई को राजसमन्द दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी ने बताया कि सांसद शेखावत 26 मई को देवगढ बैठक में भाग लेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस राजसमन्द में करेंेगे तथा 27 मई को महाराणा प्रताप जयंती के तहत प्रात: रेलमगरा व शाम को पूठोल में आयोजित कार्यक्रमाें में भाग लेंगे।

सह अस्तित्व पूर्ण सम्बन्ध : मुनि कुलदीप

राजसमन्द। सफल जीवन वहीं होता है जहां पर व्यक्ति स्वयं मानसिक आहलाद अनुभव करते हुए परिवार व समाज के साथ सह अस्तित्व पूर्ण सम्बन्धाें का विकास कर सके। अपनी क्षमता को किसी भी क्षेत्र में उजागर करे यदि उसका सम्बन्ध मात्र अर्थ के साथ न जोडे तो व्यक्ति का जीवन स्वस्थ परिवार व समाज की संरचना करने में सफल भूमिका निभाता है। उक्त विचार मुनि कुलदीप ने सोमवार को आराधना भवन में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की दो दिवसीय शिविर के उद्धाटन सत्र में व्यक्त किए। उन्होने कहा सामुदायिक जीवन में सम्बन्धाें मे तभी सन्तुलन और साम्यता रह सकती है जब थोडा सा सहन करने की मनोवृति स्वयं को एडजस्ट करके चलने की क्षमता और निचाराें मेंे उदारता, ये जीवन के सूृत्र स्वस्थ व्यक्ति के निर्माण में सफल भूमिका देने में सक्षम साबित हो सकते हैं। इस अवसर पर मुनि मुकुल कुमार ने भी विचार रखे। संचालन संस्था अध्यक्षा श्रीमती लाड मेहता ने किया। आभार पूर्वाध्यक्ष लता जैन ने ज्ञापित किया। संस्था अध्यक्ष लाड मेहता ने बताया कि रात्रि साढे आठ से दस बजे तक भिक्षु बोधि स्थल में समणी निर्देशिका योति प्रज्ञा के सान्निध्य में द्वितीय सत्र आध्यात्मिक गहनो को पहन कर जीवन को कैसे खिलाएं विषय पर मॉडर्न युग की नब्ज का दिशा-दर्शन होगा।

गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद की बैठक

राजसमन्द। भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद की बैठक सोमवार को पसून्द स्थित आश्रम पर संत मनमोहन पुरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गौशाला के लिए भूमि आवंटन के लिए कार्यवाही करने एवं यादा से यादा सदस्य बनाने तथा परिषद का चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक में अलग अलग दायित्व सौंपे गए। इस अवसर पर पसून्द सरपंच पर्वतसिंह आशिया, सुन्दरलाल लोढा, गोपाकृष्णन, केशवलाल बागोरा, मातृशक्ति जिला मंत्री वर्दिनी पुरोहित, चांदमल जोशी, गौरक्षा जिला प्रभारी देवनारायण पालीवाल आदि उपस्थित थे।

महाराणा प्रताप जयंती पर विशेष आयोजन

राजसमन्द। महाराणा प्रताप समारोह आयोजन समिति एवं शिव सेना के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 469 वीं जयंती जिला मुख्यालय पर स्थित चौमुखा महादेव मंदिर प्रांगण पर बुधवार 27 मइ को सायं छह बजे मनाने का निर्णय लिया गया।
शिव सेना के जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम मे महाराणा प्रताप को माल्यार्पण कर दीप प्रावलित कर उन्हें याद किया जाएगा। इसके पश्चात श्री द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद के कविया द्वारा काव्यपाठ एवं वक्ताओ द्वारा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं शिव सेना के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में नगर प्रमुख रायसिंह चारण, उप जिला प्रमुख जयंत पालीवाल, कुंभलगढ तहसील प्रमुख धर्मेन्द्र गुर्जर, जिला सचिव मिश्रीलाल जैन, संदेश पगारिया, जगदीशचन्द्र कीर, गौरीशंकर पालीवाल, भारतीय विद्यार्थी सेना के जिला प्रमुख अजीत सिंह, भूपेन्द्र त्रिपाठी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sunday, May 24, 2009

ट्रक-कार भिड़ंत में विदेशी भाई-बहन सहित तीन घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर दिवेर थानान्तर्गत छापली घाटे में रविवार सुबह ट्रक-कार भिड़ंत में विदेशी भाई-बहन सहित तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाधिकारी भैयालाल ने बताया कि सुबह करीब साढे अाठ बजे छापली घाटे में हुई दुर्घटना में स्विटजरलैण्ड निवासी चेरिस्टोफी पेस्टोलॉजी एवं उसकी बहन एन्टोनिया पेस्टोलॉजी तथा कार चालक आनंदपुर बहरोड अलवर निवासी जगदेव सिंह पुत्र हजारीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को देवगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आरके चिकित्सालय राजसमन्द के लिए रेफर कर दिया गया। दोपहर करीब साढे 12 बजे तीनों घायलों को यहां लाने के बाद चिकित्सालय स्टाफ ने एक्सरे कर समुचित उपचार दिया। कार चालक जगदेव सिंह ने बताया कि चेरिस्टोफी एवं एंटोनिया को उदयपुर से पुष्कर ले जाते समय छापली घाटे में सामने से ओवरटेक कर आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

टायर में ओढनी फंसने से दम्पती सहित तीन घायल

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया क्षेत्र के खण्डेल गांव में रविवार शाम को मोटर साइकिल में ओढनी फंसने से दम्पति सहित तीन जने घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल महिला को उदयपुर के लिए रेफर किया गया है।
सूचना के अनुसार शाम करीब छह बजे हुए हादसे में लापस्या निवासी रंगलाल, उसका पिता बद्रीलाल और मां टमूबाई तेली घायल हो गए। कुरज चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बद्रीलाल व टमूबाई को राजसमंद के लिए रेफर कर दिया गया। सिर में गंभीर चोट लगने से टमूबाई को उदयपुर के लिए रेफर किया गया। रंगलाल ने बताया कि कुरज से लापस्या जाते समय खण्डेल के समीप हवा की वजह से उसकी मां टमूबाई की ओढनी मोटर साइकिल के पिछले टायर में फंस गई जिससे मोटर साइकिल वही जाम हो गई और तीनों नीचे सड़क पर गिर पड़े। इधर सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 के कार्मिक मौके पर पहुंचे और घायल को राजसमंद चिकित्सालय पहुंचाया।

संदिग्ध हालात में एक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया-साकरोदा मार्ग पर रविवार सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई।
सूचना के अनुसार साकरोदा निवासी किशन लाल पुत्र मन्नालाल कोलावत ब्राह्मण रविवार सुबह आकोदड़ा में रहने वाले रिश्तेदार से मिलकर घर आ रहा था कि रास्ते में उसे खून की उल्टियां हुई और उसे कुंवारिया चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसकी मृत्यु हो गई। किशन लाल का साला जगदीश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करवा कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।

अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण में संशोधन

राजसमन्द। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से 26 मई से आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया हैं।
जिला परियोजना समन्वयक शंकर लाल सनाढय एवं सहायक परियोजना समन्वयक कालू सिंह राणावत ने बताया कि 26 मई से शुरू हो रहे प्रथम चरण में अंग्रेजी विषय के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का प्रशिक्षण अब 15 से 20 जून तक आयोजित किए जाएंगे। शेष समस्त प्रशिक्षण पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार यथावत आयोजित हाेंगे।

राग संसार को चलाने वाला है : मुनि जतन कुमार

राजसमन्द। मुनि जतन कुमार लाडनूं ने कहा कि साधुत्व को स्वीकार करने वाले कुछ व्यकित उत्कर्ष को प्राप्त कर लेते हैं और कुछ गृहस्थ जेसा आचरण करने लग जाते हैं। जिसमें अंतर्मुखता क विकास नहीं होता वह उत्कर्ष को प्राप्त नहीं कर सकता। उक्त विचार उन्होने रविवार को तेरापंथ भवन बोरज में प्रवचन के दौरान व्यक्त किए। उन्होने कहा कि राग संसार को चलाने वाला है, पर राग पर विराग का अंकुश भी होना चाहिए। भोग पर योग का और मनोरंजन पर आत्मरंजन का अंकुश जरूरी है। केवल राग होगा केवल भोग होगा तो दु:ख को आमंत्रण देने वाला होगा। इस अवसर पर मुनि आनंद कुमार ने कहा कि दुनिया में राग-द्वेष भी चलता है। राग-द्वेष है तभी यह जीवाें का संसार है। व्यक्ति विशेष के प्रति राग होता है तो किसी के प्रति द्वेष भी हो सकता है। राग और द्वेष की परम्परा समान्तर रूप से एक साधु के मन में किसी को हानि पहुंचाने का भाव कभी नहीं आना चाहिए। इस अवसर पर तेरापंथ भवन में बडी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

पीपुल्स-सार्क सम्मेलन की तैयारी बैठक सम्पन्न

राजसमन्द। प्रकृति मानव केन्द्रित जन आन्दोलन राजसमन्द की बैठक रविवार को श्री बालकृष्ण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में श्रीमती विमला चौबीसा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 21 से 25 जून तक डीएवी सीनीयर सैकण्डरी स्कूल श्रीगंगानगर में आयोजित होने वाली दक्षिणी एशियाई देशों के सामाजिक कार्यकर्ताआें का सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। चौबीसा ने बताया कि सम्मेलन में 2050 तक मानव जाति के सम्मुख प्रस्तुत पांच चुनोतियां ग्लोबल वार्मिंग, बढती जनसंख्या, कृषि संकट, पीने के साफ पानी की कमी और असाध्य बीमारियाें की बढौतरी, युध्द, महाशक्तिवाद तथा आतंकवाद का दक्षिण एशिया पर प्रभाव, संयुक्त राष्ट्र संघ का पुनर्गठन, जम्मू कश्मीर समस्या का समाधान तथा भारत-पाक सन्बन्ध सहित अन्य बिन्दुआें पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में जमनादेवी वैष्णव, मदनलाल चौबीसा, सोहनलाल रेगर, भागीरथ रेगर, नारायणलाल वर्मा, मदनलाल रेगर, कैलाशचन्द्र बुनकर, पवनकुमार रेगर, मधुसूदन जोशी, रतनलाल खटीक आदि ने भाग लिया।

ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन

राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमन्द के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजनगर में हुआ। समापन समारोह परिषद के प्रान्तीय महासचिव कमल किशोर व्यास की अध्यक्षता व राजसमन्द जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के समक्ष आगंतुक अतिथियाें द्वारा दीप प्रावलन व राष्ट्रगीत वन्देमातरम के गायन के किया गया। इसके बाद शाखा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कर्णावट ने स्वागत भाषण दिया। शिविर में बालक-बालिकाआें द्वारा देश हमे देता है सब कुछ गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीना नवलखा ने शिविर की गतिविधियो का वृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद शिविर की बालिकाआें ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। शिविर में 15 विषयों में कुल 180 प्रशिक्षणार्थियाें ने दक्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में क्रोशिया, वेस्ट मेंे बेस्ट, सेरेमिक, सिलाई, ब्यूटीशियन, डांस, संगीत व वाद्य यंत्र, आईसक्रीम बनाना, आरी-तारी का काम, मेरिज, पैकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जादूगर गोविन्द शर्मा ने जादू के कुछ करतब दिखाकर सभी को अचम्भित कर दिया। समापन समारोह के अवसर पर परिषद ने सभी प्रशिक्षकों का प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी ने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा कार्य करने वाली अग्रणी संस्था है। परिषद के प्रान्तीय महासचिव कमलकिशोर व्यास ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि अभिरूचि शिविर महिलाओं व बालक-बालिकाआें में रचनात्मक प्रवृति को जगाने का सर्वोच्च माध्यम है। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनाें के पदाधिकारियाें एवं मीडियाकर्मियों का स्वागत किया गया। भारत विकास की ओर से शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियाें को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। परिषद की ओर से अतिथियाें को स्मृति चिन्ह स्वरूप भारत माता की तस्वीर भेंट की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागियाें द्वारा तैयार की गई चित्र प्रदर्शनी व कलात्मक वस्तुआें एवं पैकिंग का अतिथियों ने अवलोकन किया। मंच संचालन प्रमोद सोनी ने किया। आभार परिषद के सह सचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

आडवाणी की हां से वसुंधरा को जीवनदान

राजसमन्द। लोकसभा चुनाव में राजस्थान में करारी हार के बाद भाजपा में शीतयुध्द शुरू हो गया है। प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को हटवाने के लिए प्रदेश के कई नेता सक्रीय हो गए है। यहां तक की कुछ नेता दिल्ली जाकर भी अपनी मांग उठा चुके है, इस बीच वसुंधरा राजे व ओमप्रकाश माथुर को भी दिल्ली तलब किया जहां उन्होने प्रदेश में हार के कारणों की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह व लालकृष्ण आडवाणी को देकर आए।
चुनाव प्रचार के दौरान ही भाजपा के वरिष्ठ नेता पीएम इन वेटिंग लालकूष्ण आडवाणी ने घोषणा की थी कि यदि प्रधानमंत्री नहीं बन सके तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे और इसी अनुरूप उन्होने परिणामों के बाद लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता का पद संभालने से भी इंकार कर दिया। भाजपा में अभी ऐसा कोई अन्य नेता नहीं है जिसे आडवाणी के उत्तराधीकारी के रूप में सर्व सम्मति से स्वीकारा जा सके। इसलिए उनका पद संभालने के लिए कई नेताआें के दिल में हिलोरे उठने लगे। आपसी फूट रोकने के लिए सभी नेताओं ने आडवाणी से अपना फैसला बदलने का आग्रह किया और लोह पुरूष पिघल गए तथा अपना निर्णय बदल कर पद संभालना मंजूर कर लिया।
आडवाणी के फैसले से विभिन्न्न रायाें के प्रांतीय नेताआें को भारी राहत मिलेगी। प्राय: हर पार्टी में कोई भी चुनाव हारने के बाद महत्वकांक्षी नेता स्थापित नेतृत्व पर आक्रमण कर उसे पद से हटवाने की मांग करते ही हैं ओर राजस्थान भाजपा में भी यही हुआ। अब सवाल यह है कि क्या राजस्थान में वसुंधरा राजे को विपक्ष की नेता व ओमप्रकाश माथुर को प्रदेश अध्यक्ष से हटाया जा सकता है? उन्हें हटाने के बाद ऐसा कौन नेता है जो अगले चुनावाें में खोई हुई सत्ता वापस दिलाने की क्षमता रखता हो। यूं तो प्रदेश में हरिशंकर भाभडा,ललित किशोर चतुर्वेदी, भंवरलाल शर्मा जैसे दिग्गज भैरोसिह शेखावत के मंत्रिमंडल में रह उनके उत्तराधिकारी के रूप में माने जाते थे। किंतु शेखावत के उप राष्ट्रपति बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय नेताओ ने इन में से किसी को भी प्रदेश की बागडोर नहीं सौंपी और वसुंधरा राजे को नेतृत्व सौंपा। जिन्होने अपने दम पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिला सत्ता हासिल की। पांच साल में कई नेताआें के मन में यह बात आई कि उनको प्रदेश का नेतृत्व मिल जाए तो वे सीएम बन सकते हैं। इनमें एक ओमप्रकाश माथुर है जो गुजरात के प्रभारी थे तब नरेन्द्र मोदी की सत्ता वापसी में खुद ही योग्यता का दम भरने लगे। मोदी के कारण उन्हें वसुंधरा को पूछे बिना प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। आपसी संदेह के कारण विधानसभा चुनावाें में दोनो की पटरी नहीं बैठी और चुनाव हार गए लोकसभा चुनावाें में भी यही हस्र हुआ तो दोनो को हटाने की मांग उठ गई। पार्टी आलाकमान के पास अभी वसुंधरा राजे जैसा कोई सशक्त नेतृत्व नहीं है। वह अकेली नेता है जिसके प्रति सम्पूर्ण प्रदेश में कार्यकर्ताओ का रूझान देखा जा सकता है। उनकी तुलना में ओमप्रकाश माथुर काफी पीछे हैं। किन्तु उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री नेरन्द्र मोदी का वृहदहस्त प्राप्त होने से उन्हें राष्ट्रीय नेता छेडने की स्थिति में नहीं है वैसे भी जब आडवाणी ने ही संन्यास की अपनी घोषणा को नजरअंदाज कर विपक्ष का नेता बनना स्वीकार कर लिया तो अब वे प्रादेशिक नेतृत्व को बदलने की स्थिति में नहीं है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री को हटाने की मांग भी इसीलिए खारिज कर दी गई। अगले पांच साल विपक्ष में रहकर कांग्रेस सरकार का मुकाबला करने के लिए वसुंधरा के अलावा कोई नेता दिखाई नहीं देता। क्याेंकि कांग्रेस ने उन पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए उनका सामना व जवाब देने का काम वहीं कर सकते। लोकसभा चुनावाें में कांग्रेस राहुल गांधी के युवा शक्ति को अधिक तवाो देने के कारण यादा समर्थन हासिल कर सके। इसकी तुलना में भाजपा हरिशंकर भाभडा, ललित किशोर चतुर्वेदी, भंवरलाल शर्मा या रामदास अग्रवाल जैसे नेताआें को आगे कर प्रदेश में वोट बैंक नहीं बढा सकती। यदि इनमें इतनी क्षमता होती तो पार्टी वसुंधरा को केन्द्र से नहीं भेजती। आज प्रदेश नेतृत्व 50 से 60 साल के नेता को सौंपा जाता है तो वह युवा शक्ति को भी आकर्षित कर सकेगा। बुजुर्गों को भी साथ लेकर उनके मार्गदर्शन में सफलता प्राप्त कर सकता है। पूर्र्व उप राष्ट्रपति शेखावत ने लोकसभा चुनावाें से पूर्व अपने दामाद नरपतसिंह राजवी को प्रतिपक्ष का नेता बनवाने के लिए वसुंधरा राजे पर कांगेस द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपाें को उछाला था। लेकिन राजवी में जनता को अपने प्रति बांधे रखने की क्षमता होती तो विधानसभा चुनावाें में उन्हें चित्तोड छोडकर जयपुर नहीं जाना पडता। कैलाश मेघवाल व गुलाबचंद कटारिया भी प्रदेश का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। किन्तु उनकी वसुंधरा से पटरी नहीं बैठती। इसलिए जेसा अभी तनाव दिखाई दे रहा वैसा बना रहेगा। भाजपा में अभी राजेन्द्र सिंह राठौड, डॉ सांवरमल जाट, किरण माहेश्वरी, श्रीचन्द्र कृपलानी, रामलाल जाट जैसे चेहरे ही ऐसे है जो वसुंधरा के साथ अपनी सक्रीयता से प्रदेश भर में पुन: संगठन में जान फूंक सकते हैं। हालांकि गुटबाजी में उलझे नेता किरण व कृपलानी को हारे हुए नेताआें की संज्ञा देकर उनके नाम का विरोध करेेंगे लेकिन चुनाव हार कर ही कांगेस भी पुन: सत्ता में लौटी है और वे सभी मंत्री भी वापस जीतकर आए जो हजाराें वोटो से हारे थे। भैरोसिंह शेखावत 93 में श्रीगंगानगर से न सिर्फ विधानसभा चुनाव हारे अपितु तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद मुख्यमंत्री बने।