Friday, May 15, 2009

ट्रक से 12 लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गुडगांव से उदयपुर ले जाई जा रही थी शराब
राजसमन्द। जिले की चारभुजा थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह हरियाणा से शराब की तस्करी कर रहे एक ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर ट्रक से 12 लाख रुपए की विभिन्न ब्रांड की शराब जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक सी.पी. शर्मा के नेतृत्व में चारभुजा थानाधिकारी भैरू सिंह, राम सिंह, दुर्गा सिंह, घनश्याम, राजेश ने चारभुजा थाना क्षेत्र के कितेला चौराहा के समीप नाकाबंदी शुरू की। सुबह करीब सवा पांच बजे अजमेर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो तिरपाल के नीचे शराब के 385 कार्टून मिले। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि इन कार्टूनों में ग्रीन लेबल, बीएफसी, 8पीएम, रॉयल स्टेग सहित विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की। बताया गया कि बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपए है। पुलिस ने ट्रक चालक गरदाना निकुंभ निवासी रतन लाल पुत्र बालुलाल गायरी एवं कालूलाल खटीक को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में चालक व खलासी ने बताया कि गुडगांव से शराब का लदान कर उदयपुर ले जा रहे थे। दोनों को शनिवार सुबह अदालत में पेश किया जाएगा।
महुए के फूल ले जाते गिरफ्तार : जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को महुए के फूल जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि सालरमाला चौराहा के समीप गश्त के दौरान महुए के फूल ले जा रहा माण्डावाडा निवासी मूल सिंह पुत्र नाहर सिंह को एएसआई पूरण सिंह ने गिरफ्तार किया।

No comments: