राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के थोरिया गांव में दो भाइयों के बीच मनमुटाव पैदा कर शादी में नहीं जाने से रोकने के लिए दो लाख की फिरौती मांग रहे एक व्यक्ति के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार थोरिया निवासी तथा हाल सूरत प्रवासी सत्यनारायण पुत्र केशा खटीक ने रिपोर्ट दी कि गत 11 मई 2009 को उसके भाई की लड़की की शादी में शरीक होने के लिए वह सूरत से थोरिया आया। इस दौरान थोरिया निवासी भंवर लाल पुत्र शंकर लाल नंगारची ने उसे फोन कर धमकी दी कि वह अपने भाई के यहां शादी में नहीं जाए। अन्यथा उसके बेटे को जान से मार दिया जाएगा। भंवर नंगारची ने शादी में जाने के एवज में दो लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। सत्यनारायण ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि भंवर लाल ने उसके तथा उसके भाई के बीच विगत दिनों में मनमुटाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है।
मारपीट कर 22 सौ रुपए छीने : खमनोर थाने में बडाभाणुजा निवासी सुनील पुत्र लालचंद जैन ने गोरीलाल व अम्बालाल के खिलाफ रिपोर्ट दी कि गत 27 अप्रेल को बडा भाणुजा गांव में उक्त दोनों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब में रखे 22 सौ रुपए छीन लिए।
पुलिस के अनुसार थोरिया निवासी तथा हाल सूरत प्रवासी सत्यनारायण पुत्र केशा खटीक ने रिपोर्ट दी कि गत 11 मई 2009 को उसके भाई की लड़की की शादी में शरीक होने के लिए वह सूरत से थोरिया आया। इस दौरान थोरिया निवासी भंवर लाल पुत्र शंकर लाल नंगारची ने उसे फोन कर धमकी दी कि वह अपने भाई के यहां शादी में नहीं जाए। अन्यथा उसके बेटे को जान से मार दिया जाएगा। भंवर नंगारची ने शादी में जाने के एवज में दो लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। सत्यनारायण ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि भंवर लाल ने उसके तथा उसके भाई के बीच विगत दिनों में मनमुटाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है।
मारपीट कर 22 सौ रुपए छीने : खमनोर थाने में बडाभाणुजा निवासी सुनील पुत्र लालचंद जैन ने गोरीलाल व अम्बालाल के खिलाफ रिपोर्ट दी कि गत 27 अप्रेल को बडा भाणुजा गांव में उक्त दोनों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब में रखे 22 सौ रुपए छीन लिए।
No comments:
Post a Comment