राजसमन्द। भारत विकास परिषद राजसमन्द की ओर से महिलाओं एवं बच्चाें के लिए आठ दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर रविवार 17 मई से आरंभ होगा। भाविप के सहसचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि शिविर में सिलाई, पेचवर्क, क्रोशिया, बंधेज, डांस, वाद्य यंत्र एवं संगीत, जादू, सेरेमिक, ब्यूटी पार्लर, मेहन्दी, ड्रार्इंग व पेंटिंग, आईसक्रीम व शर्बत बनाना, मेरिज पैकिंग का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकाें द्वारा दिया जाएगा। शिविर का समय सुबह नौ से ग्यारह बजे तक रहेगा। शिविर के लिए मीना, उषा सांगानेरिया, मनीषा कच्छारा एवं साधना सोमानी को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment