Friday, May 15, 2009

शिक्षक संघ का प्रदेश अधिवेशन 18-19 काð

राजसमन्द। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदेश महासमिति का अधिवेशन 18 एवं 19 मई को शिवाजी नगर जालौर में आयोजित होगा। अधिवेशन में प्रदेश भर से शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेकर विभिन्न शिक्षक समस्याआें तथा शैक्षिक मुद्दाें पर चर्चा करेंगे। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुगिरी गोस्वामी ने बताया कि अधिवेशन का शैक्षिक सत्र प्रात: 11 बजे होगा जिसमें विभिन्न शैक्षिक पहलुआें के साथ ही गैर शैक्षिक कार्यों को लेकर चर्चा होगी। इसके पश्चात अपरान्ह उद्धाटन सत्र शुरू होगा जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नई दिल्ली से संगठन मंत्री महेनद्र कपूर तथा प्रधान सार्वदेशिक मुक्त परिषद नई दिल्ली के स्वामी आर्यवेश प्रधान बतौर अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिक्षकाें को सम्बोधित करेंगे। अधिवेशन के प्रथम दिवस सायंकाल सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। गोस्वामी ने बताया कि 19 मई को प्रात: आठ बजे खुला अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न जिलाें से आए हुए शिक्षक प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की शैक्षिक समस्याआें पर चर्चा करेंगे। इसके पश्चात शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी का अगले एक वर्ष के लिए निर्वाचन कार्य होगा। उन्होने बताया कि राजसमन्द जिले से 50 शिक्षक प्रतिनिधि इस प्रदेश महासमिति के अधिवेशन में भाग लेने जालौर जाएंगे।

No comments: