राजसमन्द। कृषि तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले की ग्राम पंचायताें में 20 मई से 15 जून तक किसान महोत्सव खरीफ अभियान 2009 शिविर का आयोजन होगा। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक घनश्याम भाई मुरोडिया ने बताया कि शिविर के लिए राजसमन्द, रेलमगरा, आमेट, देवगढ और भीम के लिए एक रथ तथा खमनोर व कुंभलगढ के लिए दो रथ गठित किए गए हैं। राजसमन्द के रथ में डॉ पुरूषोतम पत्की, रेलमगरा मेंे जेएस शेखावत व नीतिश अरबाड, आमेट के लिए लक्ष्मण सिंह, राजकुमार भारद्वाज, देवगढ के लिए सतीश शर्मा और जावेद हुसैन, भीम के लिए डॉ राकेश यादव व तरूण पंत को नियुक्त किया। खमनोर पंचायत समिति के लिए जेएस राजपूत, डॉ लहाने, डॉ कुलदीप, कमलेश रजवानिया को इसी प्रकार कुंभलगढ के लिए जगदीश जीनगर व सतीश शर्मा को नियुक्त किया गया।
प्रति दिन नौ स्थानाें पर शिविर : उपनिदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि 20 मई को पनोतिया, खीमाखेडा, माउ, पीपाणा, धानीन, रायावास, पीपली अहिरान, बामनहेडा व कालीवास में शिविर आयोजित होंगे। अगले दिन 21 मई को बिलोता, कोठारिया, गोगाथला, भाटोली, टाडावाडा, वरदडा, नराणा, बरजाल व सरदारगढ में शिविर का आयोजन होगा।
प्रति दिन नौ स्थानाें पर शिविर : उपनिदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि 20 मई को पनोतिया, खीमाखेडा, माउ, पीपाणा, धानीन, रायावास, पीपली अहिरान, बामनहेडा व कालीवास में शिविर आयोजित होंगे। अगले दिन 21 मई को बिलोता, कोठारिया, गोगाथला, भाटोली, टाडावाडा, वरदडा, नराणा, बरजाल व सरदारगढ में शिविर का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment