Tuesday, May 5, 2009

केवल्य ज्ञान कल्याणक दिवस मनाया

राजसमन्द। समीपवर्ती गांव बोरज में मुनि जतन कुमार लाडनूं के सान्निध्य एवं मुनि आनंद कुमार कालू की प्रेरणा से बोरज स्थित तेरापंथ भवन में 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर के केवल्य ज्ञान कल्याणक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुनि जतन कुमार ने भगवान महावीर के केवल्य प्राप्ति पर चर्चा करते हुए कहा कि भगवान महावीर के केवल्य प्राप्ति के साथ ही वे प्रत्यक्ष ज्ञानी हो गए तथा अब उनकी चेतना पर कोई आवरण नहीं रहा। वे सर्वत्र और सर्वदर्शी हो गए। मुनि जतन कुमार ने कहा कि भगवान महावीर सर्वोदय तीर्थ है। जिसमें सबका हित और कल्याण निहित है। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती प्रिती सिंघवी ने मंगलाचरण तथा श्रीमती कमला परमार, सुश्री चन्द्रा, कुसुम परमार, गौरव गुन्देचा आदि ने भगवान महावीर की गीतिकाएं प्रस्तुत की।इस अवसर पर शंकरलाल परमार, बाबुलाल ढीलीवाल, खेमराज सिंघवी, रतनलाल परमार सहित अनेक श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

No comments: