राजसमन्द। देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के दूरस्थ शिक्षा प्रकल्प के तहत रविवार को शक्तिपीठ राजसमन्द पर स्वास्थ्य संरक्षण विद्यार्थिया को सैध्दांतिक एवं प्रायोगिक कार्य प्रशिक्षण दिया गया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि परामर्शक ऋतुध्वज सिंह ने द्रव्य का वर्गीकरण, संग्रह, रस, गुण, वीर्य, प्रभाव एवं कर्म की सामान्य जानकारी दी। उन्होने शरीर विज्ञान, विभिन्न संस्थान का परिचय एवं शरीर के अंग-अवयव पर भी वार्ता प्रस्तुत की। इस अवसर पर शिक्षार्थिया को शिताफलादी चूर्ण, दन्त मंजन एवं छूआरा पाक बनाने का भी प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम समन्वयक राजेश मिश्र ने बताया कि सत्र जुलाई 08 एवं जनवरी 09 से जून 09 तक के विद्यार्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र 25 मई तक स्थानीय केन्द्र पर जमा करा सकते हैं।
कार्यक्रम समन्वयक राजेश मिश्र ने बताया कि सत्र जुलाई 08 एवं जनवरी 09 से जून 09 तक के विद्यार्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र 25 मई तक स्थानीय केन्द्र पर जमा करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment