राजसमन्द। भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित आठ दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजनगर में प्रारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ शाखा पदाधिकारियाें ने भारत माता के समक्ष दीप प्रवलित कर तथा राष्ट्रगीत वन्देमातरम के गायन से किया। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक अधिवक्ता डूंगरसिंह कर्णावट, शाखा अध्यक्ष पुष्पा कर्णावट, सचिव डॉ सुमन बडोला, कार्यक्रम प्रभारी मीना नवलखा, उषा सांगानेरिया, साधना सोमानी, नीता सोनी, लता मादरेचा, दीपक कांकरिया, प्रमोद सोनी, दिनेश मित्तल, हर्ष नवलखा, पुष्पा तापडिया, अनिता चपलोत, अनिता मित्तल आदि उपस्थित थे। भाविप के सहसचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि शिविर में क्रोशिया पेचवर्क, सिलाई, सेरेमिक, डांस, वद्ययंत्र व संगीत, पेन्टिंग, ब्यूटी पार्लर, जादू, मेरिज पैकिंग, मेहन्दी का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकाें द्वारा दिया जा रहा है। अभिरूचि शिविर में रविवार को कुल 127 प्रशिक्षणार्थियाें ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
No comments:
Post a Comment