Friday, May 15, 2009

प्रतिभा परिष्कार शिविर शक्तिपीठ पर प्रारंभ

राजसमन्द। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्राविण्य सूची में आए प्रतिभावान विद्यार्थियों का विशेष शिविर गायत्री शक्तिपीठ राजसमन्द पर प्रारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ शांतिकुंज प्रतिनिधि घनश्याम पालीवाल ने किया। अध्यक्षता मनोहर लाल माहेश्वरी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भंवरलाल पालीवाल, साहिबसिंह, देव संस्कृति विश्व विद्यालय प्रतिनिधि राजेश मिश्रा और रमेश शर्मा उपस्थित थे। तीन दिवसीय इस शिविर में योग-व्यायाम, जीवन कौशल, साधना, उपासना, आराधना, युग निर्माण, शत संकल्प, व्यक्तित्व परिष्कार, संगीत की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का संयोजन हिमांशु पालीवाल ने किया। युग संगीत मोहनलाल गुर्जर ने प्रस्तुत किया।

No comments: