राजसमन्द। लोक अधिकार मंच के नगर अध्यक्ष फतहलाल अनोखा के द्वारा अप्रेल एवं मई माह में शहर के वार्उों का अपने सहयोगियाें के साथ भ्रमण किया गया। भ्रमण के दोरान उन्होने शहर में साफ-सफाई व पेयजल की समस्या पर नगरपालिका व जलदाय विभाग प्रशासन के द्वारा समस्याओ के निराकरण नहीं करने पर रोष व्यक्त किया है। उन्होने नगरपालिका द्वारा चलाई जा रही पनघट योजना के बन्द पडे होने पर भी चिंता जाहिर की। वहीं जलदाय विभाग को शहर के खराब पडे हेण्डपम्पों के बारे मेंं जानकारी देने पर भी उनको सही नहीं करवाया गया।
No comments:
Post a Comment