राजसमन्द। राजस्थान राय भारत स्काउट गाइड राजसमन्द की वार्षिक जिला मूल्यांकन सेवा समिति की बैठक गुरूवार को गांधी सेवा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय राजसमन्द में आयोजित हुई। प्रारंभ मेंे सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने जिले का सत्र 08-09 का उपलब्धि प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी वर्ष में उपलब्ध लक्ष्यों का शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर जोर दिया। वर्मा ने कहा कि जिन इको क्लबाें से उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो रहे हैं उनकी सूची उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। संघ सचिव गिरीराज लाल सनाढय एवं कुंभलगढ स्थानीय संघ का प्रतिवेदन सचिव राधेश्याम राणा ने प्रस्तुत किया। बैठक में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट नाथद्वारा मांगीलाल त्रिपाठी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कजोडीमल बेरवा ने जिले के विभिन्न विद्यालयाें में स्काउट गाईड प्रवृति संचालन पर जोर दिया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट कुंभलगढ मुकेश राही ने शत प्रतिश उद्योग पर्व व कोटामनी राशि जमा कराने पर जोर दिया। बैठक में राय पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
राय स्तरीय अवार्ड मेडल ऑफ मेरिट से सम्मानित होने पर सीओ स्काउट एमआर वर्मा का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पक्षियाें के लिए परिण्डा बांधो अभियान का शुभारंभ कर जिले में 21 हजार परिण्डे बांधने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जसराज सरगरा, ब्रजेश वमा्र, रजनीश भाटी, युवराजसिंह भाटी आदि स्काउट गाइड उपस्थित थे। बैठक का संचालन राधेश्याम राणा ने किया।
राय स्तरीय अवार्ड मेडल ऑफ मेरिट से सम्मानित होने पर सीओ स्काउट एमआर वर्मा का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पक्षियाें के लिए परिण्डा बांधो अभियान का शुभारंभ कर जिले में 21 हजार परिण्डे बांधने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जसराज सरगरा, ब्रजेश वमा्र, रजनीश भाटी, युवराजसिंह भाटी आदि स्काउट गाइड उपस्थित थे। बैठक का संचालन राधेश्याम राणा ने किया।
No comments:
Post a Comment