Sunday, May 17, 2009

मुनि कुलदीप कुमार आज भिक्षु बोधिस्थल में

राजसमन्द। मुनि कुलदीप कुमार अपेक्स मार्बल से विहार कर सोमवार 18 मई को प्रात: साढे सात बजे भिक्षु बोधि स्थल में प्रवेश करेंगे। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता ने बताया कि भिक्षु बोधिस्थल में मुनि के सान्निध्य में रिश्ते सुरीले और सरस कैस रहे विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि समणी निर्देशिका योति प्रज्ञा के निर्देशन में जैन विश्व भारती विश्व विद्यालय लाडनूं से निर्धारित एमए, बीए की कक्षाएं भिक्षु बोधिस्थल में सोमवार प्रात: साढे छह से साढे नौ बजे तक चलेगी।

No comments: