Friday, May 15, 2009

सड़क हादसे में दम्पती सहित तीन घायल

राजसमन्द। जिले के खमनोर क्षेत्र के सगरूण गांव के समीप मिनी ट्रक की टक्कर मोटर साइकिल सवार दम्पती घायल हो गए। वहीं भीम के पाटिया में ट्रक की टक्कर से एक राहगीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार भुनाला गोगुंदा निवासी भंवर सिंह पुत्र खुमाण सिंह व उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी मोटर साइकिल से अपने गांव जा रहे थे। सगरूण गांव के समीप सामने आ रहे मिनी ट्रक की टक्कर से भंवर सिंह व लक्ष्मी घायल हो गए। दोनों को खमनोर चिकित्सालय में उपचार दिया गया। पुलिस ने भंवर सिंह की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार भीम के पाटिया के समीप गुरुवार शाम करीब साढे सात बजे इंद्रा कॉलोनी की ओर पैदल जा रहे सुखाराम पुत्र भूरालाल रेगर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भीम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। कुंवारिया थाने में लोढियाणा निवासी शंभुलाल सरगड़ा ने कलामतो का खेड़ा निवासी शंकर लाल जाट के खिलाफ मोटर साइकिल को लापरवाही से चला कर टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है।

No comments: