राजसमन्द। ब्यावर-भीम बस यात्रा के दौरान एक अध्यापिका की अटैची से तीन लाख रुपए व आभूषण चुराने के मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है।
थानाधिकारी दयाराम फडोदा ने बताया कि अध्यापिका श्रीमती अलका पत्नी दिनेश शर्मा की अटैची से तीन लाख दस हजार रुपए एवं ढाई तौला सोने के आभूषण चुराने के मामले में पुलिस का दल ब्यावर और अजमेर के लिए गुरुवार को ही रवाना कर दिया। टीम ने वहां की पुलिस की सहायता से संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की लेकिन अब तक पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा है। उल्लेखनीय है कि अलका गुरुवार सुबह अजमेर से भीम के लिए रवाना हुई। ब्यावर में बस का ब्रेक डाउन होने से उसे व अन्य यात्रियों को हरिद्वार-उदयपुर बस में सवार करवाया गया। भीम पहुंचने पर उसे ज्ञात हुआ कि अटैची से नकदी व आभूषण गायब हो गए जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर देवगढ़ में बस रोकी और यात्रियों की तलाशी ली तथा शंका के आधार पर ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी छह लोगों से कड़ी पूछताछ की लेकिन पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई।
थानाधिकारी दयाराम फडोदा ने बताया कि अध्यापिका श्रीमती अलका पत्नी दिनेश शर्मा की अटैची से तीन लाख दस हजार रुपए एवं ढाई तौला सोने के आभूषण चुराने के मामले में पुलिस का दल ब्यावर और अजमेर के लिए गुरुवार को ही रवाना कर दिया। टीम ने वहां की पुलिस की सहायता से संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की लेकिन अब तक पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा है। उल्लेखनीय है कि अलका गुरुवार सुबह अजमेर से भीम के लिए रवाना हुई। ब्यावर में बस का ब्रेक डाउन होने से उसे व अन्य यात्रियों को हरिद्वार-उदयपुर बस में सवार करवाया गया। भीम पहुंचने पर उसे ज्ञात हुआ कि अटैची से नकदी व आभूषण गायब हो गए जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर देवगढ़ में बस रोकी और यात्रियों की तलाशी ली तथा शंका के आधार पर ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी छह लोगों से कड़ी पूछताछ की लेकिन पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment