Friday, May 15, 2009

अघोषित विद्युत कटौती से जनता परेशान

राजसमन्द। बिजली कटौती के प्रथम दिन ही निर्धारित समय के अलावा दिनभर बिजली की अघोषित कटौती के चलते शहर की जनता परेशान हो उठी।
प्रात: आठ से दोपहर बारह बजे तक की लगातार कटौती के बावजूद शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति अस्त व्यस्त रही। दस मिनट के लिए बिजली आई तो फिर आधा घंटे के लिए गुल हो गई। जलचक्की, संतोषीनगर, भगवानदास मार्केट क्षेत्र के निवासियों को तो दिनभर विद्युत कटौती का सामना करना पडा। भीषण गर्मी में लोग परेशान हो उठे। विद्युत विभाग के पूछताछ केन्द्र पर बार-बार फोन कर नागरिक विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी लेते रहे, पर वहां से एक ही जवाब दिया जा रहा था कि आगे से बन्द है। भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेन्द्र पालीवाल ने कहा कि भीषण गर्मी में विद्युत विभाग के अधिकारियाें के गेर जिम्मेदाराना कृत्य के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए।

No comments: