राजसमन्द। भारत विकास परिषद की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में महिलाआें एवं बच्चों के लिए आठ दिवसीय अभिरूचि शिविर का आयोजन किया जाएगा। राउप्रावि राजनगर में 17 से 24 मई तक आयोजित इस शिविर में सिलाई, पेचवर्क, नृत्य, संगीत, सेरेमिक, पेन्टिंग, ब्यूटी पार्लर, आइसक्रीम मेकिंग, बन्धेज, साडी पैकिंग व मेहन्दी का दक्ष प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का समय प्रात: नौ से 11 बजे तक रहेगा। भाविप के सहसचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि रविवार को आयोजित परिषदा की कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया। शिविर के लिए श्रीमती मीना नवलखा एवं श्रीमती उषा सांगानेरिया को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है। बैठक में शाखा अध्यक्ष पुष्पा कर्णावट, सचिव डॉ सुमन बडोला, सह सचिव मनीषा कच्छारा, नीता सोनी, भगवती प्रसाद व्यास, दीपक कांकरिया, ओमप्रकाश मंत्री, रतनलाल मंत्री, हर्ष नवलखा, अनुराग अग्रवाल, राकेश गोयल की सहभागिता रही।
मतदान दिवस पर जेके टायर कम्पनी बन्द नहीं रखने की निन्दा
राजसमन्द। नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय ने सोमवार को जिला कलक्टर को पत्र लिख गत सात मई को मतदाना दिवस पर संवेतनिक अवकाश होने के बावजूद भी जेके टायर्स कम्पनी बन्द नहीं रखने की निन्दा की है। सनाढय ने पत्र में बताया कि सरकार एवं श्रम विभाग द्वारा सात मई को लोकसभा चुनाव के तहत सभी कल कारखानाें में संवैतनिक अवकाश रखने के आदेश दिए थे लेकिन जेके टायर्स कम्पनी ने इस दिन अवकाश न रख सैकडाें कर्मचारियों को मतदान से वंचित रखा है। उन्होने जिला कलक्टर से जेके टायर्स के उन कर्मचारियाें जिन्होने मतदान दिवस पर काम किया उन्हे ऑवर टाइम दिलाने तथा जिन कर्मचारियों ने सात मई को छुट्टी रखी उन्हें संवैतनिक अवकाश दिलाने की मांग की है।
मतदान दिवस पर जेके टायर कम्पनी बन्द नहीं रखने की निन्दा
राजसमन्द। नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय ने सोमवार को जिला कलक्टर को पत्र लिख गत सात मई को मतदाना दिवस पर संवेतनिक अवकाश होने के बावजूद भी जेके टायर्स कम्पनी बन्द नहीं रखने की निन्दा की है। सनाढय ने पत्र में बताया कि सरकार एवं श्रम विभाग द्वारा सात मई को लोकसभा चुनाव के तहत सभी कल कारखानाें में संवैतनिक अवकाश रखने के आदेश दिए थे लेकिन जेके टायर्स कम्पनी ने इस दिन अवकाश न रख सैकडाें कर्मचारियों को मतदान से वंचित रखा है। उन्होने जिला कलक्टर से जेके टायर्स के उन कर्मचारियाें जिन्होने मतदान दिवस पर काम किया उन्हे ऑवर टाइम दिलाने तथा जिन कर्मचारियों ने सात मई को छुट्टी रखी उन्हें संवैतनिक अवकाश दिलाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment