Friday, May 15, 2009

बोरवेल मशीन की ट्रक से गिर कर श्रमिक की मृत्यु

राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के खटूकड़ा गांव में बोरवेल मशीन की ट्रक से गिर कर एक श्रमिक की मृत्यु हो गई।
थानाधिकारी चांदमल सिंघारिया ने बताया कि खटूकड़ा गांव में बोरवेल के लिए आई मशीन की ट्रक को व्यवस्थित खड़ा करते समय पिछले हिस्से में बैठा श्रमिक मणि मद्रासी अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया और दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

No comments: