Friday, May 15, 2009

यौन शोषण का आरोपी व्याख्याता को आज पेश किया जाएगा

राजसमन्द। चार वर्ष तक छात्रा से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार व्याख्याता को शनिवार दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे व्याख्याता दीपक पुत्र कमल सिंह द्वारा दिए गए बयान के आधार पर जोधपुर के रातानाड़ा गणेश मंदिर में शादी करवाने वाले पंडित, फोटोग्राफर के बयान लिए है। वहीं जोधपुर में दीपक और उक्त छात्रा जिस होटल में रूके थे वहां का भी रिकार्ड ले लिया है। इसके अलावा छात्रा की मौसी के भी बयान लिए है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों राजसमन्द निवासी एक छात्रा ने दीपक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि दीपक ने अश्लील सीडी बनाकर उसे ब्लेकमेल करते हुए यौन शोषण किया।
नहीं हुई शिनाख्त : राजसमन्द झील में गुरुवार दिन में मिले युवक के शव की शिनाख्त शुक्रवार शाम तक भी नहीं हो सकी है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में जिले सहित अन्य समीपवर्ती जिलो के थानों को संदेश भिजवाया गया है।

No comments: