राजसमन्द। समीपवर्ती गांव नौगामा के धोलीदांती क्षेत्र से बुधवार को मोटर साइकिल चुराने के आरोप में दो जनों को राजनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि धोलीदांती क्षेत्र से बुधवार को कुम्हारियाखेड़ा निवासी गोपीलाल खटीक की मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए नौगामा निवासी किशन पुत्र देवीलाल भील और फरारा निवासी हमेरा पुत्र पेमा भील को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल बरामद की। दोनों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
मोटर साइकिल चोरी : शहर के सिंचाई विभाग उद्यान में घूमने गए एक व्यक्ति की मोटर साइकिल चोर चुरा कर ले गए। सूंखार चारभुजा निवासी तथा हाल जेके मोड क्षेत्र में रह रहे सुरेश पुत्र हीरालाल आमेटा ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार शाम को वह और उसका मित्र सिंचाई विभाग उद्यान में घूमने गए मोटर साइकिल को पाल के नीचे खड़ी की थी। वापस आने पर मोटर साइकिल की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने बताया कि धोलीदांती क्षेत्र से बुधवार को कुम्हारियाखेड़ा निवासी गोपीलाल खटीक की मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए नौगामा निवासी किशन पुत्र देवीलाल भील और फरारा निवासी हमेरा पुत्र पेमा भील को गिरफ्तार कर मोटर साइकिल बरामद की। दोनों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
मोटर साइकिल चोरी : शहर के सिंचाई विभाग उद्यान में घूमने गए एक व्यक्ति की मोटर साइकिल चोर चुरा कर ले गए। सूंखार चारभुजा निवासी तथा हाल जेके मोड क्षेत्र में रह रहे सुरेश पुत्र हीरालाल आमेटा ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार शाम को वह और उसका मित्र सिंचाई विभाग उद्यान में घूमने गए मोटर साइकिल को पाल के नीचे खड़ी की थी। वापस आने पर मोटर साइकिल की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment